Tuesday 30 October 2012

अधिकार रैली : बेलसंड से खुलेगी 70 बसें

बेलसंड।  विशेष राज्य के दर्जा के लिए आहूत 4 नवम्बर को अधिकार रैली को सफल बनाने हेतु जदयू की बैठक शिव मंदिर प्रांगण में नगर पंचायत अध्यक्ष नागेन्द्र झा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में गांधी मैदान पटना में आयोजित रैली में समर्थकों की सूची उपलब्ध कराते हुए विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान से गाड़ी की व्यवस्था करने की मांग की गई। राणा रणधीर सिंह चौहान ने बताया कि विधायक ने अपने निजी कोष से बेलसंड विधान सभा क्षेत्र से 70 बसे एवं रीगा विधान सभा क्षेत्र के लिए दस बसों की व्यवस्था की है। इसके अलावा 50 छोटे वाहनों की भी व्यवस्था की गई है। विधान सभा क्षेत्र में नगर पंचायत समेत कुल 31 पंचायत है। नगर पंचायत के लिए पांच बसे एवं सूची के अनुरूप प्रत्येक पंचायत में बस को उपलब्ध कराने एवं बस पर समर्थकों को लाने ले जाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी दी गई है। बस 3 नवम्बर की रात्रि में बेलसंड से प्रस्थान करेगी एवं सुबह पटना में पहुंचेगी। कार्यकर्ताओं के दोनों शाम भोजन की भी नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। बैठक में प्रमुख अनिल कुमार गुप्ता, छात्र जद यू अध्यक्ष विक्रम कुमार शुक्ला, श्याम बाबू प्रसाद, गोपाल भगत, जुबैर आलम, नसीम अंसारी, मो. नाजीम, सुजीत कुमार सिंह उर्फ प्यारे, राम नरेश प्रसाद, राम दिनेश सिंह, अवरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

Wednesday 17 October 2012

चेयरमैन ने चलाया नगर में सफाई अभियान

बेलसंड। धार्मिक पर्वों के शुभारंभ को ध्यान में रखते हुए बेलसंड को साफ-सुथरी तथा हरी-भरी बनाने के लिए नगर पंचायत बेलसंड के चेयरमैन नागेन्द्र झा ने विशेष सफाई अभियान चलाया। इस अभियान के तहत नगर के सभी सफाईकर्मियों को सुबह-सुबह चेयरमैन ने खुद के नेतृत्व में पूरे नगर पंचायत को साफ सुथरा करवाया। सुबह जो बेलसंड गंदा दिख रहा था वह शाम होते -होते बिल्कुल चकाचक हो गया।  
चेयरमैन श्री झा ने कहा कि बेलसंड का दुर्गा पूजा पूरे जिले में प्रसिद्ध है। पूरे इलाके से लोग बेलसंड में दशहरा देखने के लिए आते हैं। लोगों को साफ बेलसंड में घूमने और खरीदारी में आनंद आएगा। विगत दस वर्षों से बेलसंड को बाढ़ ने पूरी तरह डंस लिया है। यहां के व्यापारी वर्ग में प्रशासन के प्रति गहरा रोष था,इन व्यापारियों के दर्द को समझते हुए मैं काफी हद तक बेलसंड को व्यवसाय के केंद्र में पुन: स्थापित करने के प्रयास में लगा हूं। इसी क्रम में नगर प्रशासन दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए एक सफाइ
र्
 अभियान चला रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग बेलसंड के प्रति आकर्षित हों और बेलसंड में निवेश करने के लिए आगे आए।
इसके बाद दीपावली, ईद एवं छठ पूजा व अन्य पर्वों को ध्यान में रखते हुए की है।
नगर प्रशासन सभी क्षेत्रों में सफाई एवं स्वच्छता का समुचित स्तर बनाये रखने के साथ-साथ प्रयास करेगा। नागेंद्र झा ने पत्रकारों के प्रश्न का  जवाब देते हुए कहा कि अभियान की सफलता के लिए सभी निगम पार्षदों से उनके क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों का समुचित मार्गदर्शन करने का आग्रह किया कि वे इस अभियान के अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों का समय-समय पर स्वयं निरीक्षण करें।
 अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़कों, गलियों व सार्वजनिक स्थानों पर पड़े हुए मलबे को तुरन्त उठा कर प्रत्येक वार्ड में बनाये गए निश्चित स्थान पर डाला जाए।  ढलावों एवं कूड़ेदानों की आवश्यकता अनुसार मरम्मत करायी जानी चाहिए। अधिकारियों को निर्देश दिये कि व्यवसायिक परिसरों, कार्यालय परिसरों, मार्केटों, रिहायशी कालोनियों व धार्मिक स्थलों में प्रतिदिन नियमित रूप से सफाई की जानी चाहिए। नगर के अधीनस्थ क्षेत्रों में पडऩे वाले ढलावों व कूड़ेदानों को धो कर साफ  किया जाना चाहिए तथा उनसे प्रतिदिन कूड़ा उठाया जाना चाहिए। धार्मिक व पर्यटक स्थलों, मार्केटों व मुख्य चौराहों पर सफाई एवं स्वच्छता हेतु विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। सभी जन-सुविधा परिसरों को साफ करके उनमें कीटाणुनाशक दवाईयां छिड़की जाए। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये गए हैं कि सभी अस्पतालों, डिस्पेंसरियों, कालोनी अस्पतालों के शौचालय ब्लॉकों को प्रतिदिन साफ  करवाया जाए। अस्पताल भवनों में सफेदी करवायी जाए।
नगर पंचायत के चेयरमैन के इस अभियान की चहूंओर तारीफ हो रही है। वार्ड-२ के सोनेलाल पासवान का कहना है कि गुरुजी ने अपने घर जैसा बेलसंड को बना दिया है। उनसे यहीं लोगों ने उम्मीद की थी। उन्होंने अपने सारे चुनावी वादों को पूरा करने के लिए जीतोड़ ताकत लगा दिया है।
वहीं वार्ड-८ के नरेश साह का कहना है कि पहले हमें लगा कि हमारे जाति का चेयरमैन हों लेकिन बाबा ने साबित कर दिया कि बेलसंड का भला सिर्फ नागेंद्र झा ही कर सकते हैं। उन्होंने कर के दिखा दिया। आज बेलसंड में गली-गली में सफाई की उचित व्यवस्था है। लोगों को कूड़ा निकासी के लिए बेहतर व्यवस्था है।
वार्ड न.ं९ के पप्पू राय का कहना है कि आज मैं सुबह जब निकला सैर पर निकला तो आश्चर्यचकित रह गया। मैंने देखा कि बेलसंड के चेयरमैन खुद सफाईकर्मियेां के साथ बेलसंड के मलिन बस्ती में सफाई करा रहे थे। एक समय तक मैं उनका असमर्थ हुआ करता था लेकिन नागेंद्र झा ने मुझे अपना फैन बना लिया।