Friday 3 May 2013

बेलसंडवासियों के लिए खुशखबरी



बेलसंडवासियों के लिए खुशखबरी है। बेलसंड के नाम से न्यूज पोर्टल की शुरूआत हो गई है। बस इंतजार कीजिए कुछ ही दिनों में आपके पास नए न्यूज पोर्टल पर समाचारों का आदान-प्रदान करने की मुहिम शुरू हो जाएगी। बेलसंड के समस्त वासियों को होली के सुअवसर पर http://www.belsand.com/ बेलसंड डाट कॉम पर न्यूज का प्रशासन शुरू हो जाएगा। समस्त बेलसंड वासी इस मुहिम से जुड़े समाचारों का आदान प्रदान करें। आप भी रिपोर्टर है। घर बैठे रिपोर्टिंग करिए।
Email ID  : jhaledar@gmail.com

सीएम के स्वागत को सजा नगर



बेलसंड : जगतजननी सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी जिले का बेलसंड अनुमंडल सीएम की अगुवानी को उत्साहित है। आज अनुमंडलवासियों को मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन कर सौगात देंगे। मुख्यमंत्री सभा स्थल यानि जगन्नाथ महाविद्यालय के कैंपस में मंच निर्माण के साथ सुरक्षा की दृष्टिकोण से बांस बल्ला लगाकर बैरिकेंटिंग की गई है। मैदान के चारों ओर विधायिका समेत पार्टी के वरीय नेताओं की होर्डिंग भी लगाई गई है। मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए १५५ तोरण द्वार बनाए गए है। मुख्यमंत्री पमरा चौक से बेलसंड तक चारों तरफ से तोरण द्वार से होकर अनुमंडल पहुंचेंगे। सभा स्थल के मंच को फूलों से सजाया गया है। स्थानीय विधायक सुनीता सिंह व जदयू नेता राणा रणधीर सिंह चौहान तैयारी की मानिटरिंग कर रहे है। बुधवार को डीएम प्रतिमा एस वर्मा ने भी स्थल का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली। उप विकास आयुक्त व अपर समाहर्ता भी प्रतिदिन स्थल का दौरा कर निर्माण कार्य का जायजा ले रहे है। बेलसंड चेयरमैन नागेंद्र झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेलसंड आगमन की खबर से अनुमंडलवासी काफी उत्साहित और खुशी से झूम रहे हैं। इसके पीछे और कुछ नहीं मुख्यमंत्री से लोगों की काफी अपेक्षाएं भी है। मुख्यमंत्री के कार्यकाल में क्षेत्र में कई ऐतिहासिक कार्य हुए है। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान माडऱ घाट के निकट ध्वस्त पुल का निर्माण कराया गया है। उन्होंने बताया कि दयानगर,रामनगर को विभाजित करने वाली मनुषमारा नदी में स्क्रू पाइल पुल, बेलसंड में पावर सब स्टेशन, अनुमंडल कार्यालय का भवन, पशुपालन विभाग का कार्यालय सह अस्पताल, किसान भवन, अत्याधुनिक थाना भवन समेत दर्जनों पुल-पुलियों का निर्माण कराया गया है। इन कार्यों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छवि विकास पुरुष की बनी है। इस कारण यहां के लोगों की उम्मीदें परवान पर चढ़ी है। चेयरमैन ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने इसमें काफी मदद की। सभी को मुख्यमंत्री से प्यार है। लोग विकास पुरुष की झलक पाना चाहते हैं। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिये गए हैं। हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक भारी संख्या में पुलिस बल के पदाधिकारियों व जवानों के अलावा लाठी बल की भी तैनाती की गई है। इसको देखते हुए सुरक्षा की तैयारियों को शुक्रवार को अंतिम रूप दे दिया गया। जिलाधिकारी ने अपने स्तर से पूरी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।