Sunday 12 July 2015

नागेंद्र झा का प्रयास रंग लाया,बेलसंड में बनेगा बस स्टैंड

बेलसंड। आखिरकार बेलसंड नगर पंचायत के डुमरिया घाट के निकट बस पड़ाव की कवायद शुरू हो गई है। जदयू के वरीय नेता राणा रंधीर सिंह चौहान ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। एक करोड़ 96 लाख की लागत से बस पड़ाव का निर्माण किया जाना है। इसके तहत यात्री शेड, चार काउंटर, शौचालय, लाइट व दुकानों का निर्माण व स्थल उन्नयन का कार्य कराया जाएगा। समारोह को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि बस पड़ाव के अभाव में सड़क किनारे बसों के लगे रहने से नगर पंचायत में जाम की स्थिति बनी रहती थी। स्थानीय लोगों द्वारा बस पड़ाव निर्माण की मांग लगातार की जा रही थी। इसको देखते हुए नीतीश सरकार ने बेलसंड के निवर्तमान मुख्य पार्षद नागेंद्र झा की मांग को स्वीकार कर लिया है। गौरतलब है कि बेलसंड में बस स्टैंड के निर्माण को हुई बैठक का मुख्य पार्षद नथुनी आलम सहित कई पार्षदों ने विरोध किया था और बैठक से बर्हिगमन किया था। इस विरोध की खबर दैनिक जागरण, हिन्दुस्तान सहित अन्य समाचार पत्रों की सुर्खियां बनी थी। आखिरकार उस दिन के प्रयास का परिणाम आज बेलसंड की जनता के सामने है। उद्घाटन मौके पर जब मुख्य पार्षद नथुनी आलम को बैठने का इशारा किया गया तो वे शर्मा गए क्योंकि इसी योजना का विरोध उन्होंने अपने गुट के साथ किया था। भूमि पूजन का कार्य जदयू के वरिष्ठ नेता राणा रंधीर सिंह चौहान के कर कमलों द्वारा किया गया। शिलान्यास के दौरान बेलसंड नगर पंचायत मुख्य पार्षद नथुनी आलम,निवर्तमान मुख्य पार्षद नागेंद्र झा पूजा पर साथ बैठे थे। लगभग दो एकड़ में बस स्टैंड का निर्माण संवेदक दीलिप कुमार मिश्र द्वारा किया जाएगा। बस सटैंड में यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं का निर्माण किया जाएगा। बस स्टैंड के भूमि पूजन के अवसर पर संवेदक प्रतिनिधि डा. बालमुकुंद, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष रामप्रवेश भगत, नगर पंचायत बेलसंड के मुख्य पार्षद नथुनी आलम, पूर्व मुख्य पार्षद नागेंद्र झा, प्रखंड प्रमुख अनील कुमार गुप्ता, मुखिया द्वय शशीभूषण सिंह व मो. मुस्ताक, पूर्व मुखिया मनोज कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह,कौशल किशोर सिंह, अशोक कुमार सिंह, महेश मांझी, रामबाबू यादव, श्यामबाबू प्रसाद, अजय कुमार, सुजीत कुमार सिंह, साकेत कुमार, सुनिल कुमार सिंह, दिलिप कुमार सिंह, अनील मिश्र, सुजीत कुमार मिश्र आदि उपस्थित थे। डुमरिया घाट के निकट बस स्टैंड के निर्माण होने से क्षेत्र का विकास गति तेज होगा। इससे कई गांवों के लोंगों को लाभ होगा। आवागमन होने से क्षेत्र में व्यापार का विकास होगा। आवागमन की सुविधा मिलेगी। टेंम्पू रिक्सा आने जाने लगेगा। जिससे रोजगार का विकास होगा। क्षेत्र में लोगों को रोजगार मिलेगी। बस स्टैंड के निर्माण होने से विगत कई वर्षो से आवागमन में हो रही परेशानी से जनता को निजात मिलेगी।

No comments:

Post a Comment