Thursday 28 February 2013

एसडीओ ने किया प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण

बेलसंड। एसडीओ डा. विद्यानंद सिंह ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया तथा बीडीओ अनवार अहमद को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीओ ने लोक सूचना अधिकार के तहत लिए जाने वाले आवेदनों के लिए अलग से काउंटर बनाने का निर्देश बीडीओ को दिया। साथ ही प्रखंड में चल रहे विकास योजनाओं को संतोष जनक बताते हुए तेजी लाने को कहा। मौके पर बीएओ सुधीर कुमार मांझी समेत अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

बजट की पूरी फाइल पढ़े बेलसंड ब्लाग पर

बजट की पूरी फाइल पढ़े बेलसंड ब्लाग पर

Wednesday 27 February 2013

सीता की भूमि को मिली आधा दर्जन ट्रेनें

बेलसंड। रेल मंत्री पवन बंसल ने जनगतजननी सीत की जन्मस्थली के सौगातों की बारिश कर दी। रेलमंत्री पीके बंसल द्वारा मंगलवार को संसद में पेश रेल बजट भले ही सूबे के लिए खास नहीं है, लेकिन सीतामढ़ी के लिए यह रेल बजट एक्सप्रेस तो नहीं, लेकिन उम्मीदों की मालगाड़ी कहा जा सकता है। सीतामढ़ी से कोलकाता के बीच नई एक्सप्रेस ट्रेन को मंजूरी मिली है। यह ट्रेन सीतामढ़ी से दरभंगा, बरौनी व झाझा होते हुए कोलकाता जाएगी। ट्रेन संख्या 14007 व 14008 दिल्ली-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस अब रक्सौल से खुलेगी, जो सीतामढ़ी, रुन्नीसैदपुर होते हुए मुजफ्फरपुर के रास्ते दिल्ली को रवाना होगी। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी। ट्रेन संख्या 17005 व 17006 दरभंगा-हैदराबाद एक्सप्रेस का विस्तार रक्सौल से किया गया है। अब रक्सौल से सीतामढ़ी, दरभंगा होते हुए यह ट्रेन हैदराबाद जाएगी। वहीं गाड़ी संख्या 12545 व 12546 लोक मान्य तिलक एक्सप्रेस जो दरभंगा से मुंबई जाती थी। अब यह रक्सौल से सीतामढ़ी व दरभंगा होते हुए मुंबई जाएगी। जबकि सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर दो जोड़ी सवारी गाड़ी के परिचालन की मंजूरी इस बजट में मिली है।

Tuesday 26 February 2013

सड़क अतिक्रमण से आवागमन में परेशानी

बेलसंड। नगर पंचायत के मुख्य सड़क को अतिक्रमित कर यातायात को बाधित करना स्थानीय लोगों का शगल बन चुका है। स्थानीय लोगों के इस शगल को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की भी मौन सहमती प्राप्त होना स्पष्ट दिख रहा है। नगर पंचायत के नागरिकों की देखा देखी इस पंचायत में सड़क एवं नालों का निर्माण करने वाले संवेदक भी सड़क को अतिक्रमित करने में नहीं हिचक रहे है। संवेदक भी मुख्य पथ पर जगह-जगह गिट्टी गिराकर सड़क को अतिक्रमित कर देते है। इससे आने-जाने वाले को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। मुख्य पथ में लगातार जारी अतिक्रमण को देखकर रास्ते से गुजरने वाले पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी चुपचाप गुजर जाते है। इस संबंध में बेलसंड नगर पंचायत के चेयरमैन का कहना है कि अतिक्रमण की समस्या से पूरा देश जूझ रहा है। इसके पीछे आबादी है। जहां तक बेलसंड नगर पंचायत की बात है तो ग्रामीण सोच को शहरी सोच में बदलना एक बड़ा चैलेंज होता है। इस समस्या से नगर निगम भी ग्रसित है। नगर पंचायत शहरीकरण की प्रथम सीढ़ी है। इसलिए यहां पर अतिक्रमण पर लगाम लगाना मुश्किल है। लेकिन लोगों के सोच में बदलाव लाकर अतिक्रमण पर रोक लगाने के लिए मुहिम जारी है। आपको कुछ ही दिनों में असर दिखने लगेगा।

Monday 25 February 2013

रेलमंत्री से काफी उम्मीदें

बेलसंड। रेल मंत्री पवन कुमार बंसल अपना पहला रेल बजट पेश करेंगे और सबकी नजर इस पर होगी कि क्या वह एक बार फिर किराया बढ़ाएंगे या फिर संसाधन जुटाने के अन्य उपाय अपनाएंगे। हाल ही में डीजल को लगभग नियंत्रणमुक्त किए जाने के बीच रेलवे पर यात्री किराया और मालभाड़ा बढ़ाने का दबाव बढ़ गया है। सूत्रों ने कहा कि बंसल 26 फरवरी को अपने पहले रेल बजट में कैटरिंग सेवा में सुधार, स्टेशनों के विकास के संबंध में नई पहल और करीब 100 नई ट्रेनें शुरू करने जैसे यात्री अनुकूल उपायों की घोषणा कर सकते हैं। हाल ही में रेल मंत्री ने पत्रकारों से कहा था कि डीजल के दाम में वृद्धि ने रेलवे को हल में की गई किराया वृद्धि से होने वाली अतिरिक्त आय को बराबर कर दिया है। रेलवे को यात्री किराए में की गई बढ़ोतरी से 3,300 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आमदनी होने की संभावना है पर डीजल के थोक भाव में 10 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी से रेलवे का खर्च बढ गया है। उल्लेखनीय है कि नकदी के संकट से जूझ रही रेलवे ने 22 जनवरी को यात्री किराए में 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। रेल बजट को लेकर लोगों में उत्सुकता है। बेलसंड नगर पंचायत के वार्ड नं एक के पार्षद नथुनी आलम को इस बार के रेल बजट से काफी उम्मीदें है। उनका कहना है कि रेलमंत्री इस बार कुछ ऐसा बजट पेश करें ताकि लोगों में कांग्रेस पार्टी के प्रति झुकाव हों। वहीं वार्ड नं. ९ में स्थित पायल स्टोर के संचालक का कहना है कि रेलमंत्री को रेलमाल भाड़े के बारे में कोई भी फैसला सोच समझकर लेना चाहिए ताकि व्यवासायियों के व्यवसाय पर विपरित प्रभाव न पड़े और वे अच्छे तरीके से अपने व्यवसाय को चला सकें। वार्ड नं. तीन के रहने वाले रामबाबू प्रसाद का कहना है कि इस बार का बजट से व्यवसायियों को काफी उम्मीदें हैं। देखते हैं नए रेल मंत्री बाकि रेल मंत्री से हट कर जनता के उम्मीदों पर कितने खड़े उतरते हैं। वार्ड नं. सात के मो. आलम का कहना है कि रेलमंत्री से एकमात्र यहीं उम्मीद है कि वे बेलसंड के झोली में भी कुछ तोहफा सौंपे,ताकि लोगों को यात्रा आदि में सुविधा हों। बेलसंड नगर पंचायत के चेयरमैन का कहना कि रेलमंत्री पवन बंसल को एक मिशाल पेश करनी चाहिए। आम जनता,व्यवसायियों को ध्यान में रखकर एक जानदार बजट पेश करना उनके और उनके पार्टी के लिए अच्छा होगा।

Sunday 24 February 2013

दुर्घटना में बाल-बाल बची बेलसंड विधायक

बेलसंड/ परसौनी। क्षेत्र दौरे पर जा रही जदयू विधायक सुनीता सिंह चौहान व उनके पति राणा रणधीर सिंह चौहान सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को बेलसंड विधायक अपने पति व जदयू के वरिष्ठ नेता के साथ क्षेत्र दौरे पर जा रही थी कि पमरा-बेलसंड पथ में मदनपुर पुल के समीप पहुंच पथ से उनकी वाहन फिसलकर पलट गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। दुर्घटना का कारण पुल के समीप मिट्टी का फिसलन भरा पहुंच पथ बताया गया है। लोगों का कहना था पूर्व में भी यहां कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। संवेदक की लापरवाही के कारण पहुंच पथ का पक्कीकरण अधूरा है। नतीजा हल्की बारिश में पहुंच पथ में फिसलन हो जाती है। दुर्घटना बाद विधायक ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को अविलंब पहुंच पथ को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर बेलसंड नगर पंचायत के अध्यक्ष नागेंद्र झा ने विधायक एवं जदयू नेता से कुशलक्षेम पूछा।

कन्या विवाह का चेक वितरित

बेलसंड। आखिरकार चेयरमैन(मुख्य पार्षद)की मेहनत रंग लाई। नगर पंचायत के सभाकक्ष में समारोह आयोजित कर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 250 लाभार्थियों के बीच 12.50 लाख रुपये का चेक वितरित किए गए। मुख्य पार्षद नागेन्द्र झा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्य पार्षद रंधीर कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी विवेक कुमार सिन्हा, वार्ड पार्षद शकुंतला देवी, शैल देवी व विनोद पासवान समेत अन्य पार्षद मौजूद थे। मुख्य पार्षद श्री झा ने सभी लाभार्थियों को पांच-पांच हजार रुपये के चेक प्रदान किए। विदित हो कि नगर पंचायत में वर्षो से इस योजना के लाभान्वितों की संचिका पड़ी हुई थी। डीएम के बेलसंड दौड़े के क्रम में इसकी शिकायत मुख्य पार्षद द्वारा की गई थी। डीएम के निर्देश के आलोक में लंबित योजना का निपटारा कर राशि का वितरण किया गया। ज्ञात हो कि नगर पंचायत में गरीबी रेखा के नीचे जीवन बसर करने वाले परिवार इस योजना के लाभ से वंचित थे। ग्रामीण क्षेत्रों के निर्धन परिवारों की भांति शहरी क्षेत्र के लोगों ने आवेदन दिया था। जिस का निष्पादन नहीं हो सकने के बाद बेलसंड नगर पंचायत के मुख्य पार्षद नागेंद्र झा ने बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर शहरी क्षेत्र के लोगों को भी योजना के लाभ दिलाने का अनुरोध किया था। लेकिन जानकारी के अभाव में अधिकारीगण इस पर कोई ठोस कदम उठाने में कामयाब नहीं हो सकें थे। चेयरमैन के तरफ से लगातार हो रही मांगों को देखते हुए आखिरकार कार्यपालक पदाधिकारी ने जिला समाहर्ता को पत्र लिखकर मार्गदर्शन करने की मांग की थी। चेयरमैन की शिकायत रंग लाई और अधिकारियों के सहयोग से बेलसंड नगर पंचायत के लोगों को इस योजना का लाभ मिला। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना रू. इस महत्वकांक्षी योजना के अन्तर्गत बी0पी0एल0 परिवार को ऐसे बालिकाओं के जिनका जन्म नवम्बर 2007 के पश्चात हुआ है आर्थिक लाभ पहुचाने के उदेश्य से यु0टी0आई0 के माध्यम से लाभान्वित किया जाता है, जिसके अनुसार 18 वर्ष की आयु पूरा होने के पश्चात एक मुस्त राशि सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। इन बालिकाओं के आवेदन पत्र उसके पोषक क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम से यु0टी0आई0 को भेजा जाता है। जहा से उन्हे बॉण्ड निर्गत होने के पश्चात पुन: ऑगनबाडी के द्वारा अंश दान के रूप में सरकार के द्वारा कुछ नहीं देना होता है, बल्कि इस राशि को सरकार एवं यु0टी0आई0 के द्वारा अंश दान के रूप में भुगतान किया जाता है।

आनंद मोहन बन भ्रष्ट सत्ता को उखाड़ फेंके

बेलसंड। रीगा में कांग्रेस नेत्री लवली आनंद ने कहा कि सूबे में भूख भय और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। ऐसे में भ्रष्ट सत्ता को आनंद मोहन बन कर उखाड़ फेंके। लवली शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रीगा चीनी मिल मैदान में फ्रेंडस आफ आनंद मोहन व कांग्रेस पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक महती सभा को संबोधित कर रहीं थी। इस दौरान पूर्व सांसद लवली आनंद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आधुनिक जरासंध की संज्ञा दी। वहीं कहा कि जहां मां से बेटा को, पत्नी से पति को, बेटा को बाप से तथा अपने प्रिय समर्थकों से प्रिय नेता को छीना जाता है। वैसे अत्याचारी सरकार को आनेवाले दिनों में जनता सबक सिखाएगी। लवली ने कहा कि किसान द्वारा उत्पादित वस्तुओं का उचित मूल्य नही मिल पा रहा है। गन्ना किसान दर दर की ठोकरें खाने के लिए विवश है। परन्तु सरकार मूकदर्शक बन किसानों की दुर्दशा को देख रही है। बिहार में जो भी विकास हो रहा है वह सभी केंद्र सरकार के पैसे से हो रहा है। चाहे राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना हो या प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना। कांग्रेस पार्टी की सरकार ने किसानों के 75 हजार करोड़ रुपये कृषि ऋण माफ किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद वीरचंद पासवान ने ठेके की सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की। फ्रेंडस आफ आनंद के प्रदेश युवा अध्यक्ष अमिताभ गूंजन उर्फ चुन्नू ने गली - गली में शराब की दूकान खोलने वाली सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की। सभा को पूर्व पार्षद समीर महासेठ, हरिकिशोर सिंह, प्रो. अनिल, सत्येन्द्र ंिसह, जय प्रकाश ठाकुर, जगन्नाथ , विनोद सिंह, डा.अमरनाथ, संजय पासवान, अरविंद सिंह व मुकेश भूषण सिंह आदि ने संबोधित किया।

'उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध सख्ती से पेश आएÓ

बेलसंड। जिलाधिकारी डॉ. प्रतिमा एसके वर्मा ने अनुमण्डल कार्यालय में अधिकारियों के साथ विधि-व्यवस्था कार्यों की समीक्षा करते सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध सख्ती से पेश आए। सघन वाहन चेकिंग कर वाहनों काला शीशा हटवाएं। वहीं अवैध रूप से लाल व पीली बत्ती लगाकर घूमने वाले पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। नशे की हालत में कार्यालय अथवा सार्वजनिक स्थलों पर हंगामा करने वाले के विरुद्ध सीसीए एक्ट लगाने की अनुशंसा करे। बगैर लाइसेंस के ईट-भट्ठा चलाने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करे। मौके पर एसपी पंकज सिन्हा, एसडीओ डॉ. विघानंद सिंह, चितरंजन प्रसाद, उत्पाद अधीक्षक अविनाश कुमार, एसडीजी महफूज आलम, बीडीओ सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, अनवर अहमद, सीओ दिनेश प्रसाद, पुलिस निरीक्षक विक्रमादित्य प्रसाद, संतोष शर्मा व जितेन्द्र प्रसाद आदि मौजूद थे। वहीं, डीएम डॉ. प्रतिमा एसके वर्मा शनिवार को परसौनी पहुंच कर आम जनता की परेशानी सुनीं। बीआरसी भवन में बैठक के दौरान स्थानीय समस्याओं की जानकारी लेते हुए त्वरति कार्रवाई का आश्वासन दिया। पैक्स अध्यक्षों ने धान खरीद में हो रही परेशनियों से अवगत कराते हुए डीएम से धान खरीद के लिए एफसीआई से बोरे की आपूर्ति नहीं कराए जाने की शिकायत की। मौके पर बीडीओ अनवर अहमद व सीओ दिनेश कुमार सिन्हा के अलावा कई अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।

Saturday 23 February 2013

मेगा ऋण शिविर का आयोजन

बेलसंड। नगर पंचायत के सभा कक्ष में मेगा किसान ऋण शिविर का आयोजन प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुधारक पांडेय द्वारा किया गया। ऋण शिविर में उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के प्रतिनिधि ने बिहार भू-जल सिंचाई योजना के लिए 14 व किसान क्रेडिट कार्ड के सात आवेदनों को डिफाल्टर होने के कारण लौटा दिया। ज्ञात हो कि 9 फरवरी को आयोजित प्रथम शिविर में इस बैंक को बिहार भू-जल सिंचाई योजना के 32 व केसीसी के 15 आवेदन ऋण हेतु दिए गए थे। वहीं भारतीय स्टेट बैंक को भू-जल सिंचाई योजना हेतु एक एवं केसीसी के 26 आवेदन दिए गए। भारतीय स्टेट बैंक के फील्ड आफिसर नागेन्द्र प्रसाद ने शिविर में बताया कि सभी आवेदकों के एलसीपी का सत्यापन के लिए अंचल अधिकारी के पास भेज दिया गया है। सत्यापन न होने के कारण ऋण स्वीकृति की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की जा सकी। इस अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र झा उपस्थित थे।

Friday 22 February 2013

ऐतिहासिक धरोहर के विकास को प्रयत्नशील

बेलसंड: बेलसंड विधायक सुनीता सिंह चौहान ने कहा कि जिले के ऐतिहासिक धरोहरों को देश के मानचित्र पर लाने के लिए हमेशा प्रय}शील रही हूं। जिसका परिणाम है कि दमामी मठ व देकुली धाम को विभाग द्वारा पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। पिपराही प्रखंड के धनकौल निवासी सेवा निवृत शिक्षक व प्रखर समाज सेवी बैद्यनाथ प्रसाद सिंह की प्रेरणा व लोगों की भावना को देखते हुए दमामी मठ के उद्धार के लिए मुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री से वार्ता कर पर्यटक स्थल से जोड़ने का आग्रह किया था। साथ ही इस मुद्दे को दो बार विधान सभा में भी उठाया था। इसके अलोक में मुख्यमंत्री ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में राशि स्वीकृत करने की बात कही थी। श्रीमती चौहान ने कहा कि धनकौल निवासी बैद्यनाथ प्रसाद सिंह ने कई बार मुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री को देकुली धाम को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने को पत्र लिखा था। इस अभियान में बेलसंड ब्लाग की मुहिम रंग ला रही है।

दुग्ध उत्पादकों केा मिला लाभांश

बेलसंड। महिला दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति बेलसंड खुर्द द्वारा दुग्ध उत्पादकों के बीच १.२५ लाख रुपये का लाभांश अध्यक्ष हरिहर प्रसाद की अध्यक्षता में वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन पथ पर्यवेक्षक मोहन राया ने किया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित बेलसंड नगर पंचायत के अध्यक्ष नागेंद्र झा ने इस अवसर पर कहा कि नगर प्रशासन दुग्ध उत्पादकों के सहयोग के सदैव आगे बढ़कर योगदान करेगा। जहां तक होगा उन्हें जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि पशु पालकों को चारा एवं दवा के उत्तम व्यवस्था बनाने के लिए नगर प्रशासन विचार कर रहा है। उन्होंने अपने जीवन के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि एक समय मैं भी हनुमान डेयरी का प्रोजेक्ट लेकर नगर में दूध की गंगा बहाने आया था लेकिन बाढ की समस्या ने उस प्रोजेक्ट को ध्वस्त कर दिया। इसलिए मैं किसानों के दर्द को भलिभांति समझते हैं। इस अवसर पर रामनरेश यादव एवं कपिल देव राय मौजूद थे।

Saturday 9 February 2013

आतंक को फांसी

रीगा चीनी मिल सीतामढ़ी - शिवहर जिलों के लिए वरदान

बेलसंड। रीगा चीनी मिल की खस्ताहाली व इससे किसानों में उत्पन्न उहापोह को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राज्य योजना पर्षद के उपाध्यक्ष हरि किशोर सिंह ने कहा कि रीगा चीनी मिल सीतामढ़ी - शिवहर जिलों के लिए वरदान है। यह मिल किसानों की आर्थिक उन्नति का आधार है। ऐसे में मिल बंद नहीं होगा। श्री सिंह शुक्रवार को बागमती निरीक्षण भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए किसानों से मिल के प्रति विश्वास बनाए रखने व मिल को गन्ना मुहैया कराए जाने की अपील की। उन्होंने जोर दे कर कहा कि गन्ना किसानों का पैसा किसी कीमत पर नहीं डूबेगा। अगर मिल प्रबंधन असफल रहा तो सरकार की ओर से सकारात्मक पहल की जाएगी। सूबे की सरकार कल कारखाने लगाने को तत्पर है। फिर जो कारखाना है उसे किसी भी कीमत पर बंद नहीं होने देगी। कहा कि बैंक इंवेस्टमेंट के लिए तैयार है। पटना में मिल प्रबंधन के शिवव्रत धानुका से बात हुई। शिवव्रत ने पढ़ाई विदेश में किए जाने की बात बतायी। उन्होंने प्रसन्नता जताते हुए शिवव्रत का हौसला बढ़ाया और कहा कि उन्होंने भी विदेश में शिक्षा ली है। श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान में दो पीढ़ी मिल कर मिल चला रहे है। ऐसे में मिल बंद नहीं होना चाहिए। बताया कि मिल प्रबंधन ने पिछले वर्ष का भुगतान लगभग पूरा होने की जानकारी दी है। मौके पर विजय विकास, अरुण कुमार सिंह, डा. अवधेश नारायण व अजय कुमार मौजूद थे।

Friday 8 February 2013

नवोदय प्रवेश परीक्षा दस मार्च को
बेलसंड आगामी 10 मार्च को आयोजित होने वाली नवोदय प्रवेश परीक्षा में 2008 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए जिले में दो परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए है। परीक्षा केंद्र एमपी हाई स्कूल में 1215 तथा परीक्षा केंद्र कमला बालिक उच्च विद्यालय में 793 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। जानकारी के अनुसार बाजपट्टी से 56, बैरगनिया122, बथनाहा 180, बेलसंड 46, बोखड़ा 38, चोरौत 25, डुमरा 368, मेजरगंज 49, नानपुर 72, परिहार के विभिन्न स्कूलों में 259 परीक्षार्थी एमपी हाई स्कूल में परीक्षा देंगे। इसी प्रकार परसौनी 58, पुपरी 70, रीगा 252, रुन्नीसैदपुर 52, सोनबरसा 173, सुप्पी 32, सुरसंड 66 व थुम्मा से 90 परीक्षार्थी कमला बालिका उच्च विद्यालय में परीक्षा देंगे।

Wednesday 6 February 2013

लापाकल गाडऩे का एक और टेंडर निकला

जरूरी उपकरणों का टेंडर निकाला

बेलसंड। नगर पंचायत को स्वच्छ बनाने की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए नगर पंचायत प्रशासन के रिपोर्ट के बाद प्रदेश सरकार ने एक टेंडर निकाला है। इसमें नगर को स्वच्छ बनाने के लिए जरूरी उपकरणों की सूची दी गई है। इन सामानों के आने से नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई व्यवस्था और सुदृढ होगी। नगर पंचायत के इस टेंडर में जगह-जगह चार चक्का वाला कूड़ादान रखने के साथ पांच ट्राली, दो मशीन जल छिड़काव का यंत्र खरीदने के साथ प्रत्येक पंचायत के बिजली के पोलों पर वेपर लाइट लगाने की स्वीकृति दी गई। जेनरेटर खरीदना है। नगर पंचायत चेयरमैन से इस टेंडर के बारे में पूछा गया तो वे बोले कुछ ही दिनों में सामान आ जाने के बाद नगर की सफाई व्यवस्था और ठीक हो जाएगी। गौरतलब है कि जब से बेलसंड में नई सरकार का गठन हुआ तब से नगर में सफाई व्यवस्था में नंबर वन बनाने की पूरे जोर शोर से तैयारी चल रही है। इसका ताजा उदाहरण प्रत्येक दिन नगर में सफाई की बेहतर व्यवस्था है।

निर्माण में व्यापक पैमाने पर अनियमितता जारी

बेलसंड। नगर पंचायत में डूडा द्वारा कराए जा रहे सड़क की ढ़लाई व नाला निर्माण में व्यापक पैमाने पर अनियमितता जारी है। कायरे की गुणवत्ता में सुधार के लिए स्थानीय विधायक द्वारा स्थल निरीक्षण के बाद दिए गए निर्देश का भी असर नहीं हुआ है। पथ निर्माण विभाग की सड़क से जगन्नाथ सिंह महाविद्यालय चंदौली तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य जारी है, किन्तु संवेदक द्वारा नियमानुसार न तो भाईब्रेटर का प्रयोग किया जा रहा है और न ही सही अनुपात में मिक्चर किया जा रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा कार्य का विरोध किए जाने पर रंगदारी का आरोप लगाकर मुकदमा करने की धमकी दी जा रही है। इसी विभाग द्वारा नगर पंचायत के वार्ड पांच स्थित मस्जिद के निकट बनाए गए नाला व उस पर डाले गए स्लैब एक माह के अंदर ही ध्वस्त हो चुके है, जो कार्य की गुणवत्ता की गवाही देते नजर आ रहे है। इतना ही नहीं विभागीय अभियंता व संवेदक द्वारा मांगे जाने पर न तो प्राक्कलन दिए जा रहे है और न ही उसे सूचना पट्ट पर अंकित किया जा रहा है। समय रहते अगर विभाग कार्रवाई नहीं करता है तो निर्माण के साथ ही इन सड़कों का वजूद ध्वस्त हो जाएगा। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत चेयरमैन नागेंद्र झा से मुलाकात कर उन्हें इससे अवगत कराया तो उन्होंने कहा कि इसके संबंध में जिलाधिकारी को बताया जाएगा। इससे अच्छा स्थानीय स्तर पर निर्माण कार्य ज्यादा भरोसेमंद होता क्योंकि स्थानीय स्तर के ठेकेदार को अपने क्षेत्र की भी चिंता होती है। उन्होंने स्थानीय विधायक से भी इसकी चर्चा की और कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी से बात करने की बात कहीं। वहीं नगर पंचायत के तरफ से हो रहे कार्यों की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Friday 1 February 2013

नहीं बंद होगा चीनी मिल : सीएमडी

बेलसंड
: घाटे के चलते चीनी मिल बंद करने के दिए गए बयान से एक कदम पीछे आते हुए मिल प्रबंधन ने एक बार फिर साफ किया है कि कम से कम इस साल रीगा चीनी मिल प्रबंधन अपने किसानों के साथ रहेगी। और गन्ना किसानों को ससमय भुगतान किया जाएगा। वहीं मिल को किसी भी हालत में बंद नहीं होने दिया जायेगा। किसानों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने वाली रीगा चीनी मिल प्रबंधन आज भी है। किसी भी कीमत पर मिल बंद नहीं होगी। उक्त बाते मिल के प्रबंध निदेशक ओपी धानुका ने मिल परिसर में किसानों से खुलकर बात करते हुए कही। किसानों की समस्याओं से रूबरू होते कहा कि साफ-सुथरा ताजा जड़-पत्ती रहित व रोग बीमार रहित गन्ने की आपूर्ति करें, जिससे रिकवरी ठीक हो सके और गन्ना मूल्य के भुगतान में व्यवधान न हो। गन्ना व चीनी मूल्य में सामंजस्य नहीं होने से गन्ना मूल्य भुगतान में परेशानी हो रही है। फिर भी किसानों के सहयोग से अपने पूर्व क्षमता की बदौलत प्रबंधन मिल चलाता रहेगा। उन्होंने कहा कि गन्ना विकास, मार्केटिंग व भुगतान में कोई परेशानी नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। मौके पर सीएमडी के पुत्र श्रीव्रत धानुका, अध्यक्ष आर शंकरण व उपाध्यक्ष केन निर्मल कुमार सिंह के अलावा किसान गुणानंद चौधरी, बच्चा सिंह, रत्नेश सिंह, बेचन सिंह, अरुण कुमार शर्मा, संजीव सिंह, शंभू शंकर भोला व संजय सिंह समेत अन्य मौजूद थे।