Saturday 7 July 2012

विधायक-चेयरमैन ने भरी हुंकार

विशेष राज्य के दर्जे की अनदेखी से लोग खफा
बेलसंड।
विधायक सुनीता सिंह चौहान की अध्यक्षता में अनुमंडल मुख्यालय में अधिकार रैली की सफल के लिए कार्यकर्ताओं की बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को केन्द्र सरकार द्वारा जानबूझकर अनदेखी की जा रही है। राज्य के बंटवारा के समय से ही सब यह मांग करते आ रहे हैं। इस संबंध में सारी अर्हता पूरी करने के बावजूद इसकी उपेक्षा कर बिहार के विकास को अवरुद्ध करने की साजिश की जा रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संघर्ष को तेज करने के लिए अधिकार रैली के आयोजन का कार्यक्रम तय किया है। नगर पंचायत अध्यक्ष नागेन्द्र झा ने  इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील कार्यकर्ताओं से की। मौके पर उपस्थित किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राणा रंधीर सिंह चौहान ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सीतामढ़ी एवं शिवहर जिला के लिए मंत्री शाहीद अली खान को प्रभारी बनाया गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष झा ने कहा कि बेलसंड की जनता इस प्रयास में हर कदम पर साथ है। यह मेरा मन कहता है। इसके लिए बेलसंड का प्रत्येक व्यक्ति राज्य सरकार के साथ कदम-से-कदम मिलाकर चलने को तैयार है। सभी सदस्यों एवं वरीय कार्यकर्ताओं की बैठक 8 जुलाई को सीतामढ़ी लक्ष्मी किशोरी उच्च विद्यालय के प्रांगण में बुलाई गई है। इस बैठक में प्रखंडवार रैली निकालने की तिथि निर्धारित की जाएगी। उन्होंने बेलसंड में अधिकार रैली को सफल बनाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष नागेन्द्र झा, प्रमुख अनिल कुमार गुप्ता, कौशल किशोर सिंह, श्याम सहनी, जितेन्द्र गुप्ता, सुरेश प्रसाद, सालिम, जुबैर, इब्राहिम आदि कार्यकर्ताओं को जन अभियान चलाने की जिम्मेवारी दी है।

No comments:

Post a Comment