Thursday 5 September 2013

सीएम से कावर नाले की मांग

बेलसंड। सीतामढी नगर परिषद व नगर निकाय के प्रतिनिधियों की बैठक बुधवार को हुई, जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर नगर परिषद व नगर पंचायतों की समस्याओं के निदान के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। पारित प्रस्ताव के आलोक में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें नगर परिषद द्वारा लक्ष्मणा नदी की उड़ाही को आवंटन देने, नासी नाला के पुननिर्माण कराने, गुदरी बाजार को आधुनिक मार्केट बनाना आदि शामिल है।

बेलसंड नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र झा ने  कावर नाला निर्माण के लिए आवंटन की मांग की गयी। श्री झा ने मांग के बारे में कहा कि कावर नाला बनने से नगर पंचायत में सफाई व्यवस्था सुदृढ होगी। लोगों को पानी की निकासी में कोई भी दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि छोटे निकायों में सफाईकर्मियों की कमी से सफाई व्यवस्था ठीक रखने में दिक्कत होती है क्योंकि उतनी कर्मचरियों की संख्या नहीं होती है। कावर नाला बन जाने से पानी की निकासी बेहतर ढंग से हो सकेगी। नगर पंचायत बैरगनिया द्वारा वाटर सिवरेज प्लांट व अल्प लागत शौचालय निर्माण के लिए आवंटन की मांग की।  नगर पंचायत डुमरा द्वारा कैलाशपुरी में जलमीनार व शवदाह गृह निर्माण के लिए आवंटन उपलब्ध कराने की मांग की गयी। नगर पंचायत जनकपुररोड में मुक्तिधाम शवगृह, कावर नाला निर्माण, पीसीसी सड़क निर्माण के लिए आवंटन उपलब्ध कराने की मांग की गयी। इस अवसर पर सुवंश राय, बेलसंड अध्यक्ष नागेंद्र झा के अलावा शिवकुमार प्रसाद, मो. वशीर अंसारी, धनंजय कुमार, रामनंदन मंडल, मनोज कुमार यादव मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment