Thursday 5 December 2013

मकान बनाने को हरी झंडी

आइएचएसडीपी योजना अन्तर्गत नगर पंचायत बेलसंड के निर्धन 1487 परिवार के गृह निर्माण की शुरुआत 11 दिसम्बर को मुख्यमंत्री पटना से ही रिमोट से करेंगे। मुशहर टोली में क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान और नगर पंचायत के मुख्य पार्षद नागेंद्र झा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2010-11 की योजना इस वर्ष के अंत में धरातल पर दिखेगी।

 इसके तहत दो लाख तिरपन हजार की लागत से भवन का निर्माण कराया जाना है। बस्ती में आधारभूत संरचना के तहत पक्की सड़क, नाला व आठ सामुदायिक भवन का भी निर्माण कराया जाएगा। योजना के कार्यान्वयन के लिए चयनित लाभुकों का बैंक में खाता खुलवाना है। इसके बाद कैम्प लगाकर प्रत्येक लाभुकों को प्रथम किस्त के रुप में पांच प्रतिशत, द्वितीय किस्त साढे बारह प्रतिशत, तृतीय किस्त में पच्चीस प्रतिशत, चौथी किस्त में चालीस प्रतिशत व शेष राशि भवन कार्य कराने के बाद रंग रोगन व लकड़ी कार्यो के लिए दिया जाना है। इस योजना के तहत निर्मित भवनों के विद्युतीकरण का कार्य नगर पंचायत, पेयजल की व्यवस्था पीएचईडी व शौचालय निर्माण एनजीओ के माध्यम से कराया जाएगा। समय पर भवन निर्माण पुरा करने वाले लाभुक को नगर पंचायत पुरस्कार स्वरुप अधिक राशि भवन निर्माण के लिए उपलब्ध कराएंगी। मुख्य पार्षद नागेन्द्र झा ने बताया कि इस योजना के तहत नगर पंचायत में महावीर स्थान के निकट, बेलसंड क्लब, पुस्तकालय, पूर्वी मठ के अलावा वार्ड 3, 4, 12 व 13 में 38-38 लाख की लागत से आठ सामुदायिक भवन भी बनाया जाएगा। मुशहर टोला में आयोजित बैठक में विधायक प्रतिनिधि राणा रंधीर सिंह चौहान ने कहा कि इस योजना को स्वीकृत कराने से लेकर धरातल पर लाने में नागेंद्र झा का योगदान है। इस पर नागेंद्र झा ने कहा कि मैंने चेयरमैन का चुनाव ही इसी योजना को लेकर लड़ा था,जो आज पूरा हो गया। श्री झा ने कहा कि इस योजना की बलि के रुप में रामचंद्र सहनी शहीद हो गए। आज वे कापुी खुश होंगे। आखिर उनका सपना पूरा हो गया। श्री झा ने बताया कि बेलसंड की जनता ने मुझे शक्ति दी जिसके बदौलत आज यह योजना धरातल पर आ गई। मौके पर जदयू अध्यक्ष रामप्रवेश भगत, विनोद पासवान, श्याम सहनी, अशोक कुमार सिंह, महेश माझी, सुजीत कुमार सिंह, गुडडू सहनी, ललन कुमार, संजीव कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह व गौरी शंकर झा आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment