Tuesday 30 October 2012

अधिकार रैली : बेलसंड से खुलेगी 70 बसें

बेलसंड।  विशेष राज्य के दर्जा के लिए आहूत 4 नवम्बर को अधिकार रैली को सफल बनाने हेतु जदयू की बैठक शिव मंदिर प्रांगण में नगर पंचायत अध्यक्ष नागेन्द्र झा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में गांधी मैदान पटना में आयोजित रैली में समर्थकों की सूची उपलब्ध कराते हुए विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान से गाड़ी की व्यवस्था करने की मांग की गई। राणा रणधीर सिंह चौहान ने बताया कि विधायक ने अपने निजी कोष से बेलसंड विधान सभा क्षेत्र से 70 बसे एवं रीगा विधान सभा क्षेत्र के लिए दस बसों की व्यवस्था की है। इसके अलावा 50 छोटे वाहनों की भी व्यवस्था की गई है। विधान सभा क्षेत्र में नगर पंचायत समेत कुल 31 पंचायत है। नगर पंचायत के लिए पांच बसे एवं सूची के अनुरूप प्रत्येक पंचायत में बस को उपलब्ध कराने एवं बस पर समर्थकों को लाने ले जाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी दी गई है। बस 3 नवम्बर की रात्रि में बेलसंड से प्रस्थान करेगी एवं सुबह पटना में पहुंचेगी। कार्यकर्ताओं के दोनों शाम भोजन की भी नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। बैठक में प्रमुख अनिल कुमार गुप्ता, छात्र जद यू अध्यक्ष विक्रम कुमार शुक्ला, श्याम बाबू प्रसाद, गोपाल भगत, जुबैर आलम, नसीम अंसारी, मो. नाजीम, सुजीत कुमार सिंह उर्फ प्यारे, राम नरेश प्रसाद, राम दिनेश सिंह, अवरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment