Thursday 1 November 2012

चयनित बच्चों को मिल रहा प्रशिक्षण

बेलसंड। स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत चयनित 455 बच्चों के बीच रोजगार प्रशिक्षण शुरू हो गया। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन अध्यक्ष नागेन्द्र झा व कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार सिन्हा ने संयुक्त रुप से किया। इस अवसर पर नगर पंचायत चेयरमैन ने कहा कि इससे बच्चों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि वह स्वंय के शिक्षक रह चुके हैं, इसलिए उन्हें ऐसे आयोजनों से दिल को सुकून मिलता है। उन्होंने कहा कि एक समय यहीं बेलसंड नगर पंचायत के बच्चों का डंका पूरे विश्व में बजता था। लेकिन कुछ सालों से यहां के बच्चें दूसरे जगहों पर जाकर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इस रोजगार प्रशिक्षण से बच्चों को रोजगार मिलेगा। इस योजना के बारे में विशेष जानकारी समन्वयक ललन कुमार ठाकुर ने बताया कि शिविर में सिलाई कटाई के साथ फैसन डिजाइनिंग, मोटर ड्राइविंग व कंप्युटर की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण में सफल 30 प्रतिशत बच्चों को रोजगार दिलाया जाएगा। इस उद्धाटन को लेकर बच्चे काफी उत्साहित थे कि उन्हें कुछ कर दिखाने का एक प्लेटफॉर्म मिल रहा है।

No comments:

Post a Comment