Saturday 15 September 2012

बेलसंड से छतौनी 15 किलोमीटर सड़क मार्ग में सात पुलों की स्वीकृति

बेलसंड। बेलसंड-तरियानी छतौनी पथ में पुलों के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर कर लिया गया है। शीघ्र ही कार्यारंभ होनेवाला है। उक्त बातें बेलसंड विधायक प्रतिनिधि और जदयू के वरीय नेता राणा रणधीर सिंह चौहान ने परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि बेलसंड से छतौनी 15 किलोमीटर सड़क मार्ग में सात पुलों की स्वीकृति मिल गई है। दूसरे किलोमीटर पर बसौल में 4 गुणा 21 मीटर आरसीसी पुल के लिए 8 करोड़ 51 लाख 46 हजारए 8वें किलोमीटर पर 2 गुणा 21 मी. आरसीसी पुल के लिए 4 करोड़ 33 लाख 84 हजार रुपये, 9वें किलोमीटर पर 2 गुणा 21 मीटर पुल के लिए 4 करोड़ 41 लाख 94 हजार, 11वें किलोमीटर पर औरा सरेह में विभिन्न स्थानों पर 2 गुणा 14 मी. का पुल 3 करोड़ 37 लाख 45 हजारए 4 गुणा 14 मीटर का पुल 4 करोड़ 91 लाख 76 हजार, 3 गुणा 21 मीटर का पुल 7 करोड़ 40 लाख 12 हजार, 2 गुणा 14 मीटर का आरसीसी पुल 3 करोड़ 33 लाख 24 हजार। यानी कुल 36 करोड़ 81 लाख रुपये की स्वीकृति हो गई है। नाबार्ड द्वारा स्वीकृत इस पुल का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम करेगा। निविदा प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मारर पुल के पहुंच पथ के लिए 26 लाख 53 हजार 990 रुपये की स्वीकृति मिल गई है। निविदा संबंधी कुछ तकनीकी कारणों से विलंब हुआ। बरसात बाद काम शुरू होगा। उक्त पुलों के बन जाने से तरियानी के लोगों के आवागमन की समस्या दूर हो जाएगी। सीतामढ़ी जानेवालों को अब शिवहर आने की जरूरत नहीं रहेगी।
   बेलसंड नगर पंचायत के चेयमैन नागेंद्र झा ने इसके लिए राणा रंधीर सिंह चौहान को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि बेलसंड के लिए लगातार स्थानीय विधायक सुनीता सिंह चौहान एवं जदयू के वरिष्ठ नेता राणा रंधीर सिंह चौहान कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि  बेलसंड विधानसभा की जनता अधिकार रैली को भरपूर सहयोग दें,क्योंकि यह हमारा कर्तव्य है। इस कर्तव्य से चूकना अपने अधिकार से चूकने के बराबर है।
अधिकार को जानती है जनता
बेलसंड विधायक सुनीता सिंह चौहान व वरीय जदयू नेता राणा रणधीर सिंह चौहान ने कहा कि तरियानी प्रखंड के लोग अपने अधिकार को अच्छी तरह से समझते हैं। बिहार को हक दिलाने के लिए अधिकार रैली में भाग लेने को वे पूरी तरह तैयार हैं।

No comments:

Post a Comment