Thursday 30 August 2012

जब कंचनमाला बरसी तो पहुंचे अधिकारी

सीतामढ़ी।  राज्य अनुसूचित जाति आयोग की सदस्या दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन गुरुवार को परिसदन में अधिकारियों का इंतजार कर रही थी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संध्या 4 बजे से अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक होनी थी। 4:25 बज गए थे, लेकिन अब तक मात्र एएसपी व जिला कल्याण पदाधिकारी के प्रतिनिधि ही उपस्थित हो सके थे। ऐसे में मैडम का गुस्सा फूट पड़ा और डीपीआरओ मनोज कुमार गुप्ता से बात कराने को कहा। सूचना दिए जाने के बाद भी अब तक एक बार उपस्थित नहीं हो सकने व संबंधित अधिकारियों को सूचित करने की बात को लेकर फोन पर ही बरस पड़ी। जब फोन पर डीपीआरओ की क्लास ली जा रही थी तो उपस्थित लोग मैडम की गुस्सा को स्वभाविक बताते हुए आपस में कानाफूसी कर रहे थे। मैडम की गुस्सा की खबर होते ही थोड़ी ही देर में अधिकारियों की गाड़ी परिसदन में लगने लगी। अधिकारियों के पहुंचने के बाद मैडम का गुस्सा शांत हुआ और उनके साथ समीक्षा करने लगी। मौके पर अपर समाहत्र्ता शिवदानी सिंह, प्रभारी जेल अधीक्षक सुनील कुमार झा, एएसपी विनोद कुमार, पवन कुमार सिन्हा, सतीश कुमार मिश्र, सिविल सर्जन, राजीव रंजन,बेलसंड नगर पंचायत चेयरमैन नागेंद्र झा आदि मौजूद थे। संवाददाताओं से बातचीत करते हुए सदस्या श्रीमती चौधरी ने कहा कि घोर अनियमितता पाई गई है। अम्बेदकर छात्रवास व आवासीय विद्यालय में संसाधन की घोर कमी है। पेयजल व शौचालय की समस्या गंभीर है। छात्रवास में 130 की जगह 400 बच्चें जानवर की तरह रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहे है। बच्चों को समय पाठ्य सामग्री की आपूर्ति नहीं हो रही है। सदर अस्पताल में निरीक्षण के दौरान प्रबंधक को सिविल सर्जन को कई निर्देश दिया गया है। महादलित व अनुसूचित जाति मुहल्ले में बिजली, सड़क, पानी की समस्या बनी हुई है। उन्होंने बताया कि उक्त समस्याओं को दूर करने के दिशा में अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। इनके साथ गणोश चंद्रवंशी, शंकर बैठा, पवन कुमारी, सुखदेव पासवान, अंजनी कुमार, किरण गुप्ता, महेन्द्र मांझी थे।

No comments:

Post a Comment