Monday 1 April 2013

ग्रामीण स्वच्छता पर बल


बेलसंड। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ग्रामीण स्वच्छता समिति के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. केके सिंह ने की। कार्यशाला में गांव की सफाई के साथ गर्भवती माता व नवजात शिशु के स्वास्थ्य जांच हेतु चिकित्सक रखने, जल जमाव की समस्या व जल निकासी की व्यवस्था, चापाकल का चबूतरा निर्माण व सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ादान रखने पर चर्चा की गई। इन कायरे के लिए प्रत्येक पंचायत को स्वास्थ्य विभाग की ओर से दस-दस हजार रुपये उपलब्ध कराये गए। मौके पर प्रखंड के सभी मुखिया, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका व पर्यवेक्षिका मौजूद थी।

No comments:

Post a Comment