Tuesday 23 April 2013

शिक्षकों ने बनाया विधान पार्षद को बंधक

बेलसंड : सीतामढ़ी के एमपी हाईस्कूल मूल्यांकन केंद्र पर पहुंचे विधान पार्षद नरेंद्र प्रसाद सिंह और देवेश चंद्र ठाकुर को शिक्षकों ने बंधक बनाकर बवाल काटा। शिक्षक विधान पार्षद के विरुद्ध नारेबाजी कर मूल्यांकन केंद्र से वापस लौटने की जिद पर अड़े रहें। स्थिति अनियंत्रित होते देखकर केंद्रा धीक्षक ने पुलिस को सूचना दी। वरीय शिक्षकों के आग्रह पर आक्रोशित लोग कुछ देर शांत हुए और मौका मिलते ही विधान पार्षद मूल्यांकन केंद्र से खिसकना ही मुनासिब समझा। शिक्षकों का कहना था कि जब विधान पार्षद शिक्षकों की आवाज नहीं बन सकते, तो इन्हें क्या अधिकार है अपने पद पर बने रहने का। बताया गया है कि विधान पार्षद नरेंद प्रसाद सिंह मूल्यांकन केंद्र पर इस उदे्श्य से पहुंचे थे कि उनके द्वारा शिक्षकों के हित में विधान परिषद में उठाए गए सवाल से उन्हें रूबरू कराएंगे। लेकिन यहां सब कुछ उल्टा हो गया। जैसे ही विधान पार्षद मूल्यांकन केंद्र पर पहुंचे, शिक्षक संघ के कुछ पदाधिकारी व नियोजित शिक्षकों का आक्रोश बढ़ गय। शिक्षकों का कहना था कि आंदोलन के दौरान के दौरान उनपर लाठियां बरसायी गयी, मैट्रिक परीक्षा का बहिष्कार कार्यक्रम को रुकवा गया, लेकिन सरकार से वार्ता को कोई पहल नहीं की गई, जब चुनाव का समय नजदीक है, तो विधान परिषद में उठाए गए सवाल को मोहर बनाकर झूठी वाहवाही बटोरने पहुंचे गए।

No comments:

Post a Comment