Friday 19 April 2013

नीतीश राजधर्म भूले



बेलसंड : समाहरणालय मैदान में गुरुवार को राजद की जन जागरण सभा में सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा 15 मई को प्रस्तावित परिवर्तन रैली नहीं रैला है, जो नीतीश सरकार की चूलें हिला देंगी। नीतीश राजधर्म भूल गए हैं। कहा कि नीतीश ने शिवहर होकर रेलमार्ग, जनकपुर से अयोध्या को जोडऩे के लिए राष्ट्रीय उच्च पथ को पूरा नहीं किया। बागमती की धारा को जीवन दायिनी करार दिया। उन्होंने जोर कहा कि मदिरालय नहीं पुस्तकालय चाहिए, शराब नहीं किताब चाहिए। 15 मई को नीतीश का तख्त एवं ताज दोनों ही हिल जाएगा। राज प्रदेश अध्यक्ष डा. रामचन्द्र पूर्व ने परिवर्तन रैली में सहभागिता के लिए 14 मई को ही पटना पहुंचने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गांधी सेतु को नीतीश ने खोदबा दिया है, इसलिए एक दिन पूर्व आना जरूरी है। राज्य में द्वेष फैलाकर राजनीति की जा रही है। कहा उठ जाग मुसाफिर भोर भई अब रैन कहां जो सोवत है। पूर्व मंत्री रघुनाथ झा ने कहा कि लालू प्रसाद का शिवहर जिला ऋणी है। 15 मई को पटना में शिवहर की सशक्त भागीदारी होगी। वहीं से नीतीश सरकार की उलटी गिनती शुरू होगी। पूर्व सांसद अनवारुल ने कहा कि रैली लालू प्रसाद की नहींए बिहार की जनता है। पूर्व मंत्री सीताराम सिंह ने कहा कि परिवर्तन रैली का न्योता देने आए हैं। है। भीड़ देखकर पता चलता है कि लोग परिवर्तन चाहते है। राजद नेता अंगेश कुमार सिंह अंगराज ने कहा कि रैली ऐतिहासिक होगी। रैली में शिवहर की खास भागीदारी होगी। सभा को शिव शंकर यादव, उमा शंकर जायसवाल, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव, सूर्यदेव राय, बबलू गुप्ता, राजेश कुमार सिंह, मनोज कुमार यादव, राजेश सिंह, नूर आलम, नवीन कुमार सिंह, बजरंगी ठाकुर, रवि रंजन यादव, जय नंदन यादव, खुश नंदन यादव आदि ने संबोधित किया। बीच-बीच में नाच गान ठुमके का भी दौर चला। भव्य तैयारियां दिखीं परिवर्तन रैली को लेकर आम जनता को जगाने के बहाने करीब दो साल के अंतराल पर लालू यादव (राष्ट्रीय अध्यक्ष राजद) के शिवहर आगमन को लेकर भव्य तैयारियां दिखी। वहीं नेताओं की संख्या भी अधिक थी जिन्हें मंच पर जगह देना मुश्किल प्रतीत हो रहा था। मंच पर बैठने को लेकर अफरा तफरी की स्थिति बनी रही। बैठने को लेकर नोक झोंक भी हुई जो राजद सुप्रीमो के आने पर ठीक हुई। विशाल माला पहनाकर किया स्वागत मंच पर पहुंचते ही राजद सुप्रीमो ने पहले मंच पर चहलकदमी की और एक कुशल प्रबंधक के रूप में आवश्यक दिशा निर्देश देकर कुर्सियां व्यवस्थित कराई जिसके बाद उनका विशाल माला पहनाकर स्वागत किया गया। नाच एवं गाने का भी लुत्फ उठाया ढाका से आये कलाकार इमाम भारती ने अपने अनोखे अंदाज में लालू-राबड़ी जल्दी से आजा तुझे शिवहर ने बुलाया है। गाकर समां बांध दिया और साथ में नाच के कलाकार के ठुमके ने और चार चांद लगा दिया जिसे देख दर्शक हंसते रहे और लालू प्रसाद भी मुस्कुराते रहे। लगी कतार, लगा जाम न्यायालय परिसर की बाउंड्री एवं छत पर भी लोग बैठे देखे गये। धूप के बावजूद संख्या अच्छी थी। उधर सड़क पर गाडिय़ों की कतार एवं बाइकों की ठेलमठेल ने यातायात को बाधित कर दिया। देर रात तक जाम की स्थिति बनी रही। राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को मंच पर पूर्व सांसद अनवारूल हक द्वारा हरे रंग का पाग एवं तलवार भेंट स्वरूप दिया गया। वहीं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। बीच बीच में समर्थकों का नारा गूंजता रहा। जिला प्रवेश द्वार पर हुई अगवानी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को राजद नेताओं के काफिले ने जिले के प्रवेश द्वारा शिवहर-मुजफ्फरपुर पथ पर नरवारा में अगवानी की। सैकड़ों बाइक सवार एवं चार चक्का सवार राजद नेता पहुंचे थे। वहीं प्रशासन की स्कॉर्ट गाड़ी भी थी। वहां से सुप्रीमो राजद नेता अंगेश कुमार सिंह अंगराज के घर जगदीशपुर कोठियां गये जहां भोजन का इंतजाम किया गया था। तत्पश्चात उनका काफिला शिवहर पहुंचा। लौटा लालू का चला जादू क्या? लालू प्रसाद यादव का पुराना जादू वापस आ रहा है। शिवहर समाहरणालय परिसर गुरुवार को खचाखच भड़ा हुआ था। उपस्थित जनसमूह कड़ी धूप के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री के भाषण को पूरे जोश के साथ सुना। दोपहर दो बजे से ही भारी भीड़ समाहरणालय परिसर में उमडऩी शुरू हो गई थी। जो चार बजे तक पूरा भड़ गई। कहीं भी तिल रखने की जगह नहीं बची थी। पूर्व मुख्यमंत्री जैसे ही सभास्थल पर पहुंचे तालियों की गडग़ड़ाहट व जयकारों से पूरा परिसर गूंज गया। लालू प्रसाद यादव पहुंचे तो वहीं अंदाज, वहीं शैली। बोले-पहले माइक ठीक करो जी। ऐतना काहे माइल लगा दिया है कुछ कम कर फिर साथ लाये गायक के खजरी पर गीत शुरू करने का निर्देश दिया। पास ही बांस पर नृत्य कर रहे कलाकार को मंच पर बुला नाचने का निर्देश दिया। कलाकार ने 15 मई को पटना आने संबंधी गाने गा कर उपस्थित जन समूह को पटना आने का न्योता दिया।

No comments:

Post a Comment