Tuesday 23 April 2013

नगराध्यक्ष ने खोली डूडा की पोल



बेलसंड : बेलसंड में डूडा के तहत बन रहे एक सड़क निर्माण से नगर पंचायत अध्यक्ष ने पर्दा उठाया तो पूरे नगर पंचायत में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। सुशासन में विकास की रफ्तार बेलगाम हो गई। अधिकारियों में झूठी वाहवाही लूटने की होड़ लगी है। बेलसंड नगर पंचायत क्षेत्र में बन रही तीन सड़कों के निर्माण की कहानी विकास की रफ्तार की पोल खोल रही है। पंचायत क्षेत्र में तीन सड़कें निर्माणाधीन है। काम के नाम पर अब तक केवल खानापूर्ति की गई है, लेकिन निर्माण एजेंसी ने करीब छह माह पहले की तिथि में नगर विकास एवं आवास मंत्री डॉ. प्रेम कुमार से निर्माणाधीन सड़कों का उद्घाटन भी करा दिया है। उद्घाटन पट्टï पर प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा, क्षेत्रीय विधायक सुनीता सिंह चौहान, नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र झा, वार्ड सदस्य शैल देवी की उपस्थिति दर्ज करा दी गई है। उद्घाटन तिथि ५ नवंबर २०१२ पट्ट पर अंकित है। गत १८ अप्रैल को जैसे ही निर्माण स्थल पर उद्घाटन का शिलापट्ट लगा पूरे क्षेत्र में विकास की इस बेलगाम रफ्तार की ïïचर्चा का बाजार गर्म हो गया। शिलापट्ट पर सड़क निर्माण में मिट्टïी भराई, सोलिंग, पीसीसी के साथ ही नाला निर्माण को भी पूर्ण दर्शाया गया है, जबकि जमीनी हकीकत में केवल मिट्टी भराई व सोलिंग कार्य ही हुआ हैïï। शिलापट्टï के लगने के बाद नागेंद्र झा ने डूडा के अभियंता से बात की गई तो वे झेंप गए। डूडा अभियंता ने अपनी गलती नगर पंचायत अध्यक्ष के सामने स्वीकारी और आगे से ऐसी गलती नहीं करने की दुहाई दी। गौरतलब है कि बेलसंड नगर पंचायत के वार्ड २ में केना मिस्त्री के घर से विश्वनाथ राय के घर तक, जगदीश राय के घर से रामाशंकर राय के घर तक तथा चैत साह के घर से जफरूल शाफी के घर तक होना है। इस संबंध में बेलसंड डॉट कॉम से नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि डूडा के तहत जो भी कार्य हो रहे हैं, उसमें अनियमितता ज्यादा है। स्थानीय एजेंसी से कार्य करवाना सही रहेगा।

No comments:

Post a Comment