Tuesday 23 April 2013

१०० बेड का होगा बेलसंड अस्पताल



बेलसंड : बेलसंड अस्पताल में 100 शय्या के नए अस्पताल का निर्माण होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। सूत्रों की मानें तो ४ मई को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस १०० बेडों वाले अस्पताल का उद्घाटन करने आ रहे हैं। पूरे बेलसंड नगर पंचायत की आबादी २५००० है लेकिन स्वास्थ्य के नाम पर सिर्फ एक छोटा सा अस्पताल। लोगों को मजबूरन प्राइवेट अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता था। अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य उपकरण भी मरीजों के ईलाज के लिए कम हैं। काफी दिनों से बेलसंड के विधायक सुनीता सिंह एवं बेलसंड नगर पंचायत के चेयरमैन नागेंद्र झा इसके लिए प्रयासरत थे। गौरतलब है कि जब से राज्य में नीतीश कुमार की सरकार बनी है तब से पूरे बिहार की तरह बेलसंड के अस्पताल में भी २४ घंटे बिजली की व्यवस्था है। एंबुलेंस की भी बेहतर सुविधा है। लेकिन आबादी के हिसाब से बेलसंड अस्पताल बहुत छोटा है। डाक्टरों से लेकर नर्सिंग, पैथोलॉजी विभाग, एक्सरे विभाग की कमी से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अस्पताल में संसाधनों के अभाव में लोग जिले के प्राइवेट अस्पतालों का सहारा लेते हैं। इस संबंध में बेलसंड चेयरमैन का कहना है कि बेलसंड अस्पताल का विस्तारीकरण बहुत जरूरी है। विधायक सुनीता सिंह के प्रयास से बेलसंड अस्पताल के दिन बहुरेंगे। उन्होंने बताया कि बेलसंड में एक बड़े अस्पताल की आवश्यकता काफी दिनों से महसूस की जा रही है। विधायक के प्रयास से बेलसंड में १०० बेडों का अस्पताल मरीजों के मुख्यमंत्री का सबसे बड़ा सौगात है। बेलसंड नगर पंचायत के चेयरमैन होने के नाते विधायक के प्रयास से हो रहे इस विस्तारीकरण का मैं स्वागत करता हूं। हमारी बेलसंड की जनता भी मुख्यमंत्री के इस कदम का स्वागत करेगी। वहीं इस संबंध में विधायक के प्रतिनिधि एवं जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता राणा रंधीर सिंह चौहान का कहना है कि मेरा सपना पूरा होने वाला है। बेलसंड की गरीब जनता को मैंने मजबूरन प्राइवेट अस्पताल में जाते देख और लुटते देख मेरा मन हर समय कचोटता था लेकिन विधायक के प्रयास से अब बेलसंड में १०० बेड का अस्पताल होगा। लोगों को सीतामढ़ी,पटना दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा।

No comments:

Post a Comment