Sunday 24 February 2013

'उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध सख्ती से पेश आएÓ

बेलसंड। जिलाधिकारी डॉ. प्रतिमा एसके वर्मा ने अनुमण्डल कार्यालय में अधिकारियों के साथ विधि-व्यवस्था कार्यों की समीक्षा करते सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध सख्ती से पेश आए। सघन वाहन चेकिंग कर वाहनों काला शीशा हटवाएं। वहीं अवैध रूप से लाल व पीली बत्ती लगाकर घूमने वाले पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। नशे की हालत में कार्यालय अथवा सार्वजनिक स्थलों पर हंगामा करने वाले के विरुद्ध सीसीए एक्ट लगाने की अनुशंसा करे। बगैर लाइसेंस के ईट-भट्ठा चलाने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करे। मौके पर एसपी पंकज सिन्हा, एसडीओ डॉ. विघानंद सिंह, चितरंजन प्रसाद, उत्पाद अधीक्षक अविनाश कुमार, एसडीजी महफूज आलम, बीडीओ सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, अनवर अहमद, सीओ दिनेश प्रसाद, पुलिस निरीक्षक विक्रमादित्य प्रसाद, संतोष शर्मा व जितेन्द्र प्रसाद आदि मौजूद थे। वहीं, डीएम डॉ. प्रतिमा एसके वर्मा शनिवार को परसौनी पहुंच कर आम जनता की परेशानी सुनीं। बीआरसी भवन में बैठक के दौरान स्थानीय समस्याओं की जानकारी लेते हुए त्वरति कार्रवाई का आश्वासन दिया। पैक्स अध्यक्षों ने धान खरीद में हो रही परेशनियों से अवगत कराते हुए डीएम से धान खरीद के लिए एफसीआई से बोरे की आपूर्ति नहीं कराए जाने की शिकायत की। मौके पर बीडीओ अनवर अहमद व सीओ दिनेश कुमार सिन्हा के अलावा कई अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment