Monday 25 February 2013

रेलमंत्री से काफी उम्मीदें

बेलसंड। रेल मंत्री पवन कुमार बंसल अपना पहला रेल बजट पेश करेंगे और सबकी नजर इस पर होगी कि क्या वह एक बार फिर किराया बढ़ाएंगे या फिर संसाधन जुटाने के अन्य उपाय अपनाएंगे। हाल ही में डीजल को लगभग नियंत्रणमुक्त किए जाने के बीच रेलवे पर यात्री किराया और मालभाड़ा बढ़ाने का दबाव बढ़ गया है। सूत्रों ने कहा कि बंसल 26 फरवरी को अपने पहले रेल बजट में कैटरिंग सेवा में सुधार, स्टेशनों के विकास के संबंध में नई पहल और करीब 100 नई ट्रेनें शुरू करने जैसे यात्री अनुकूल उपायों की घोषणा कर सकते हैं। हाल ही में रेल मंत्री ने पत्रकारों से कहा था कि डीजल के दाम में वृद्धि ने रेलवे को हल में की गई किराया वृद्धि से होने वाली अतिरिक्त आय को बराबर कर दिया है। रेलवे को यात्री किराए में की गई बढ़ोतरी से 3,300 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आमदनी होने की संभावना है पर डीजल के थोक भाव में 10 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी से रेलवे का खर्च बढ गया है। उल्लेखनीय है कि नकदी के संकट से जूझ रही रेलवे ने 22 जनवरी को यात्री किराए में 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। रेल बजट को लेकर लोगों में उत्सुकता है। बेलसंड नगर पंचायत के वार्ड नं एक के पार्षद नथुनी आलम को इस बार के रेल बजट से काफी उम्मीदें है। उनका कहना है कि रेलमंत्री इस बार कुछ ऐसा बजट पेश करें ताकि लोगों में कांग्रेस पार्टी के प्रति झुकाव हों। वहीं वार्ड नं. ९ में स्थित पायल स्टोर के संचालक का कहना है कि रेलमंत्री को रेलमाल भाड़े के बारे में कोई भी फैसला सोच समझकर लेना चाहिए ताकि व्यवासायियों के व्यवसाय पर विपरित प्रभाव न पड़े और वे अच्छे तरीके से अपने व्यवसाय को चला सकें। वार्ड नं. तीन के रहने वाले रामबाबू प्रसाद का कहना है कि इस बार का बजट से व्यवसायियों को काफी उम्मीदें हैं। देखते हैं नए रेल मंत्री बाकि रेल मंत्री से हट कर जनता के उम्मीदों पर कितने खड़े उतरते हैं। वार्ड नं. सात के मो. आलम का कहना है कि रेलमंत्री से एकमात्र यहीं उम्मीद है कि वे बेलसंड के झोली में भी कुछ तोहफा सौंपे,ताकि लोगों को यात्रा आदि में सुविधा हों। बेलसंड नगर पंचायत के चेयरमैन का कहना कि रेलमंत्री पवन बंसल को एक मिशाल पेश करनी चाहिए। आम जनता,व्यवसायियों को ध्यान में रखकर एक जानदार बजट पेश करना उनके और उनके पार्टी के लिए अच्छा होगा।

No comments:

Post a Comment