Wednesday 27 February 2013

सीता की भूमि को मिली आधा दर्जन ट्रेनें

बेलसंड। रेल मंत्री पवन बंसल ने जनगतजननी सीत की जन्मस्थली के सौगातों की बारिश कर दी। रेलमंत्री पीके बंसल द्वारा मंगलवार को संसद में पेश रेल बजट भले ही सूबे के लिए खास नहीं है, लेकिन सीतामढ़ी के लिए यह रेल बजट एक्सप्रेस तो नहीं, लेकिन उम्मीदों की मालगाड़ी कहा जा सकता है। सीतामढ़ी से कोलकाता के बीच नई एक्सप्रेस ट्रेन को मंजूरी मिली है। यह ट्रेन सीतामढ़ी से दरभंगा, बरौनी व झाझा होते हुए कोलकाता जाएगी। ट्रेन संख्या 14007 व 14008 दिल्ली-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस अब रक्सौल से खुलेगी, जो सीतामढ़ी, रुन्नीसैदपुर होते हुए मुजफ्फरपुर के रास्ते दिल्ली को रवाना होगी। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी। ट्रेन संख्या 17005 व 17006 दरभंगा-हैदराबाद एक्सप्रेस का विस्तार रक्सौल से किया गया है। अब रक्सौल से सीतामढ़ी, दरभंगा होते हुए यह ट्रेन हैदराबाद जाएगी। वहीं गाड़ी संख्या 12545 व 12546 लोक मान्य तिलक एक्सप्रेस जो दरभंगा से मुंबई जाती थी। अब यह रक्सौल से सीतामढ़ी व दरभंगा होते हुए मुंबई जाएगी। जबकि सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर दो जोड़ी सवारी गाड़ी के परिचालन की मंजूरी इस बजट में मिली है।

No comments:

Post a Comment