Wednesday 6 February 2013

निर्माण में व्यापक पैमाने पर अनियमितता जारी

बेलसंड। नगर पंचायत में डूडा द्वारा कराए जा रहे सड़क की ढ़लाई व नाला निर्माण में व्यापक पैमाने पर अनियमितता जारी है। कायरे की गुणवत्ता में सुधार के लिए स्थानीय विधायक द्वारा स्थल निरीक्षण के बाद दिए गए निर्देश का भी असर नहीं हुआ है। पथ निर्माण विभाग की सड़क से जगन्नाथ सिंह महाविद्यालय चंदौली तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य जारी है, किन्तु संवेदक द्वारा नियमानुसार न तो भाईब्रेटर का प्रयोग किया जा रहा है और न ही सही अनुपात में मिक्चर किया जा रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा कार्य का विरोध किए जाने पर रंगदारी का आरोप लगाकर मुकदमा करने की धमकी दी जा रही है। इसी विभाग द्वारा नगर पंचायत के वार्ड पांच स्थित मस्जिद के निकट बनाए गए नाला व उस पर डाले गए स्लैब एक माह के अंदर ही ध्वस्त हो चुके है, जो कार्य की गुणवत्ता की गवाही देते नजर आ रहे है। इतना ही नहीं विभागीय अभियंता व संवेदक द्वारा मांगे जाने पर न तो प्राक्कलन दिए जा रहे है और न ही उसे सूचना पट्ट पर अंकित किया जा रहा है। समय रहते अगर विभाग कार्रवाई नहीं करता है तो निर्माण के साथ ही इन सड़कों का वजूद ध्वस्त हो जाएगा। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत चेयरमैन नागेंद्र झा से मुलाकात कर उन्हें इससे अवगत कराया तो उन्होंने कहा कि इसके संबंध में जिलाधिकारी को बताया जाएगा। इससे अच्छा स्थानीय स्तर पर निर्माण कार्य ज्यादा भरोसेमंद होता क्योंकि स्थानीय स्तर के ठेकेदार को अपने क्षेत्र की भी चिंता होती है। उन्होंने स्थानीय विधायक से भी इसकी चर्चा की और कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी से बात करने की बात कहीं। वहीं नगर पंचायत के तरफ से हो रहे कार्यों की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment