Friday 22 February 2013

ऐतिहासिक धरोहर के विकास को प्रयत्नशील

बेलसंड: बेलसंड विधायक सुनीता सिंह चौहान ने कहा कि जिले के ऐतिहासिक धरोहरों को देश के मानचित्र पर लाने के लिए हमेशा प्रय}शील रही हूं। जिसका परिणाम है कि दमामी मठ व देकुली धाम को विभाग द्वारा पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। पिपराही प्रखंड के धनकौल निवासी सेवा निवृत शिक्षक व प्रखर समाज सेवी बैद्यनाथ प्रसाद सिंह की प्रेरणा व लोगों की भावना को देखते हुए दमामी मठ के उद्धार के लिए मुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री से वार्ता कर पर्यटक स्थल से जोड़ने का आग्रह किया था। साथ ही इस मुद्दे को दो बार विधान सभा में भी उठाया था। इसके अलोक में मुख्यमंत्री ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में राशि स्वीकृत करने की बात कही थी। श्रीमती चौहान ने कहा कि धनकौल निवासी बैद्यनाथ प्रसाद सिंह ने कई बार मुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री को देकुली धाम को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने को पत्र लिखा था। इस अभियान में बेलसंड ब्लाग की मुहिम रंग ला रही है।

No comments:

Post a Comment