Wednesday 6 February 2013

जरूरी उपकरणों का टेंडर निकाला

बेलसंड। नगर पंचायत को स्वच्छ बनाने की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए नगर पंचायत प्रशासन के रिपोर्ट के बाद प्रदेश सरकार ने एक टेंडर निकाला है। इसमें नगर को स्वच्छ बनाने के लिए जरूरी उपकरणों की सूची दी गई है। इन सामानों के आने से नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई व्यवस्था और सुदृढ होगी। नगर पंचायत के इस टेंडर में जगह-जगह चार चक्का वाला कूड़ादान रखने के साथ पांच ट्राली, दो मशीन जल छिड़काव का यंत्र खरीदने के साथ प्रत्येक पंचायत के बिजली के पोलों पर वेपर लाइट लगाने की स्वीकृति दी गई। जेनरेटर खरीदना है। नगर पंचायत चेयरमैन से इस टेंडर के बारे में पूछा गया तो वे बोले कुछ ही दिनों में सामान आ जाने के बाद नगर की सफाई व्यवस्था और ठीक हो जाएगी। गौरतलब है कि जब से बेलसंड में नई सरकार का गठन हुआ तब से नगर में सफाई व्यवस्था में नंबर वन बनाने की पूरे जोर शोर से तैयारी चल रही है। इसका ताजा उदाहरण प्रत्येक दिन नगर में सफाई की बेहतर व्यवस्था है।

No comments:

Post a Comment