Friday, 22 February 2013

दुग्ध उत्पादकों केा मिला लाभांश

बेलसंड। महिला दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति बेलसंड खुर्द द्वारा दुग्ध उत्पादकों के बीच १.२५ लाख रुपये का लाभांश अध्यक्ष हरिहर प्रसाद की अध्यक्षता में वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन पथ पर्यवेक्षक मोहन राया ने किया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित बेलसंड नगर पंचायत के अध्यक्ष नागेंद्र झा ने इस अवसर पर कहा कि नगर प्रशासन दुग्ध उत्पादकों के सहयोग के सदैव आगे बढ़कर योगदान करेगा। जहां तक होगा उन्हें जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि पशु पालकों को चारा एवं दवा के उत्तम व्यवस्था बनाने के लिए नगर प्रशासन विचार कर रहा है। उन्होंने अपने जीवन के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि एक समय मैं भी हनुमान डेयरी का प्रोजेक्ट लेकर नगर में दूध की गंगा बहाने आया था लेकिन बाढ की समस्या ने उस प्रोजेक्ट को ध्वस्त कर दिया। इसलिए मैं किसानों के दर्द को भलिभांति समझते हैं। इस अवसर पर रामनरेश यादव एवं कपिल देव राय मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment