Tuesday 26 February 2013

सड़क अतिक्रमण से आवागमन में परेशानी

बेलसंड। नगर पंचायत के मुख्य सड़क को अतिक्रमित कर यातायात को बाधित करना स्थानीय लोगों का शगल बन चुका है। स्थानीय लोगों के इस शगल को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की भी मौन सहमती प्राप्त होना स्पष्ट दिख रहा है। नगर पंचायत के नागरिकों की देखा देखी इस पंचायत में सड़क एवं नालों का निर्माण करने वाले संवेदक भी सड़क को अतिक्रमित करने में नहीं हिचक रहे है। संवेदक भी मुख्य पथ पर जगह-जगह गिट्टी गिराकर सड़क को अतिक्रमित कर देते है। इससे आने-जाने वाले को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। मुख्य पथ में लगातार जारी अतिक्रमण को देखकर रास्ते से गुजरने वाले पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी चुपचाप गुजर जाते है। इस संबंध में बेलसंड नगर पंचायत के चेयरमैन का कहना है कि अतिक्रमण की समस्या से पूरा देश जूझ रहा है। इसके पीछे आबादी है। जहां तक बेलसंड नगर पंचायत की बात है तो ग्रामीण सोच को शहरी सोच में बदलना एक बड़ा चैलेंज होता है। इस समस्या से नगर निगम भी ग्रसित है। नगर पंचायत शहरीकरण की प्रथम सीढ़ी है। इसलिए यहां पर अतिक्रमण पर लगाम लगाना मुश्किल है। लेकिन लोगों के सोच में बदलाव लाकर अतिक्रमण पर रोक लगाने के लिए मुहिम जारी है। आपको कुछ ही दिनों में असर दिखने लगेगा।

No comments:

Post a Comment