Saturday 23 February 2013

मेगा ऋण शिविर का आयोजन

बेलसंड। नगर पंचायत के सभा कक्ष में मेगा किसान ऋण शिविर का आयोजन प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुधारक पांडेय द्वारा किया गया। ऋण शिविर में उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के प्रतिनिधि ने बिहार भू-जल सिंचाई योजना के लिए 14 व किसान क्रेडिट कार्ड के सात आवेदनों को डिफाल्टर होने के कारण लौटा दिया। ज्ञात हो कि 9 फरवरी को आयोजित प्रथम शिविर में इस बैंक को बिहार भू-जल सिंचाई योजना के 32 व केसीसी के 15 आवेदन ऋण हेतु दिए गए थे। वहीं भारतीय स्टेट बैंक को भू-जल सिंचाई योजना हेतु एक एवं केसीसी के 26 आवेदन दिए गए। भारतीय स्टेट बैंक के फील्ड आफिसर नागेन्द्र प्रसाद ने शिविर में बताया कि सभी आवेदकों के एलसीपी का सत्यापन के लिए अंचल अधिकारी के पास भेज दिया गया है। सत्यापन न होने के कारण ऋण स्वीकृति की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की जा सकी। इस अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र झा उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment