Friday 1 February 2013

नहीं बंद होगा चीनी मिल : सीएमडी

बेलसंड
: घाटे के चलते चीनी मिल बंद करने के दिए गए बयान से एक कदम पीछे आते हुए मिल प्रबंधन ने एक बार फिर साफ किया है कि कम से कम इस साल रीगा चीनी मिल प्रबंधन अपने किसानों के साथ रहेगी। और गन्ना किसानों को ससमय भुगतान किया जाएगा। वहीं मिल को किसी भी हालत में बंद नहीं होने दिया जायेगा। किसानों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने वाली रीगा चीनी मिल प्रबंधन आज भी है। किसी भी कीमत पर मिल बंद नहीं होगी। उक्त बाते मिल के प्रबंध निदेशक ओपी धानुका ने मिल परिसर में किसानों से खुलकर बात करते हुए कही। किसानों की समस्याओं से रूबरू होते कहा कि साफ-सुथरा ताजा जड़-पत्ती रहित व रोग बीमार रहित गन्ने की आपूर्ति करें, जिससे रिकवरी ठीक हो सके और गन्ना मूल्य के भुगतान में व्यवधान न हो। गन्ना व चीनी मूल्य में सामंजस्य नहीं होने से गन्ना मूल्य भुगतान में परेशानी हो रही है। फिर भी किसानों के सहयोग से अपने पूर्व क्षमता की बदौलत प्रबंधन मिल चलाता रहेगा। उन्होंने कहा कि गन्ना विकास, मार्केटिंग व भुगतान में कोई परेशानी नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। मौके पर सीएमडी के पुत्र श्रीव्रत धानुका, अध्यक्ष आर शंकरण व उपाध्यक्ष केन निर्मल कुमार सिंह के अलावा किसान गुणानंद चौधरी, बच्चा सिंह, रत्नेश सिंह, बेचन सिंह, अरुण कुमार शर्मा, संजीव सिंह, शंभू शंकर भोला व संजय सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment