Sunday 24 February 2013

आनंद मोहन बन भ्रष्ट सत्ता को उखाड़ फेंके

बेलसंड। रीगा में कांग्रेस नेत्री लवली आनंद ने कहा कि सूबे में भूख भय और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। ऐसे में भ्रष्ट सत्ता को आनंद मोहन बन कर उखाड़ फेंके। लवली शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रीगा चीनी मिल मैदान में फ्रेंडस आफ आनंद मोहन व कांग्रेस पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक महती सभा को संबोधित कर रहीं थी। इस दौरान पूर्व सांसद लवली आनंद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आधुनिक जरासंध की संज्ञा दी। वहीं कहा कि जहां मां से बेटा को, पत्नी से पति को, बेटा को बाप से तथा अपने प्रिय समर्थकों से प्रिय नेता को छीना जाता है। वैसे अत्याचारी सरकार को आनेवाले दिनों में जनता सबक सिखाएगी। लवली ने कहा कि किसान द्वारा उत्पादित वस्तुओं का उचित मूल्य नही मिल पा रहा है। गन्ना किसान दर दर की ठोकरें खाने के लिए विवश है। परन्तु सरकार मूकदर्शक बन किसानों की दुर्दशा को देख रही है। बिहार में जो भी विकास हो रहा है वह सभी केंद्र सरकार के पैसे से हो रहा है। चाहे राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना हो या प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना। कांग्रेस पार्टी की सरकार ने किसानों के 75 हजार करोड़ रुपये कृषि ऋण माफ किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद वीरचंद पासवान ने ठेके की सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की। फ्रेंडस आफ आनंद के प्रदेश युवा अध्यक्ष अमिताभ गूंजन उर्फ चुन्नू ने गली - गली में शराब की दूकान खोलने वाली सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की। सभा को पूर्व पार्षद समीर महासेठ, हरिकिशोर सिंह, प्रो. अनिल, सत्येन्द्र ंिसह, जय प्रकाश ठाकुर, जगन्नाथ , विनोद सिंह, डा.अमरनाथ, संजय पासवान, अरविंद सिंह व मुकेश भूषण सिंह आदि ने संबोधित किया।

No comments:

Post a Comment