Saturday 9 February 2013

रीगा चीनी मिल सीतामढ़ी - शिवहर जिलों के लिए वरदान

बेलसंड। रीगा चीनी मिल की खस्ताहाली व इससे किसानों में उत्पन्न उहापोह को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राज्य योजना पर्षद के उपाध्यक्ष हरि किशोर सिंह ने कहा कि रीगा चीनी मिल सीतामढ़ी - शिवहर जिलों के लिए वरदान है। यह मिल किसानों की आर्थिक उन्नति का आधार है। ऐसे में मिल बंद नहीं होगा। श्री सिंह शुक्रवार को बागमती निरीक्षण भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए किसानों से मिल के प्रति विश्वास बनाए रखने व मिल को गन्ना मुहैया कराए जाने की अपील की। उन्होंने जोर दे कर कहा कि गन्ना किसानों का पैसा किसी कीमत पर नहीं डूबेगा। अगर मिल प्रबंधन असफल रहा तो सरकार की ओर से सकारात्मक पहल की जाएगी। सूबे की सरकार कल कारखाने लगाने को तत्पर है। फिर जो कारखाना है उसे किसी भी कीमत पर बंद नहीं होने देगी। कहा कि बैंक इंवेस्टमेंट के लिए तैयार है। पटना में मिल प्रबंधन के शिवव्रत धानुका से बात हुई। शिवव्रत ने पढ़ाई विदेश में किए जाने की बात बतायी। उन्होंने प्रसन्नता जताते हुए शिवव्रत का हौसला बढ़ाया और कहा कि उन्होंने भी विदेश में शिक्षा ली है। श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान में दो पीढ़ी मिल कर मिल चला रहे है। ऐसे में मिल बंद नहीं होना चाहिए। बताया कि मिल प्रबंधन ने पिछले वर्ष का भुगतान लगभग पूरा होने की जानकारी दी है। मौके पर विजय विकास, अरुण कुमार सिंह, डा. अवधेश नारायण व अजय कुमार मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment