Friday 22 March 2013

हार्डकोर नक्सली राजमंगल धराया 35

रुन्नीसैदपुर: स्थानीय पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने रुन्नीसैदपुर थाने के बलुआ गांव में शुक्रवार को छापेमारी कर हार्डकोर नक्सली राज मंगल सहनी को धर दबोचा। उससे पूछताछ में कई महत्वपूर्ण सुराग मिलने की संभावना है। राजमंगल के खिलाफ कोआही ओपी पर हमला, होमगार्ड जवानों को बंधक बनाने व पुलिस जीप फूंकने समेत दर्जनभर मामले रुन्नीसैदपुर थाने में दर्ज हैं। पुलिस को पिछले ढाई साल से उसकी तलाश थी। छापेमारी में रुन्नीसैदपुर थानाध्यक्ष विशाल आनंद, अनि सुधीर कुमार, सुमन मिश्र व शिवेन्द्र पासवान के अलावा सीआरपीएफ जवान सक्रिय रहे। बता दें कि दो दिवसीय बंदी के अंतिम दिन 7 मई 2010 को नक्सलियों ने रुन्नीसैदपुर के कोआही पुलिस शिविर पर हमला किया था। इस दौरान होमगार्ड जवान को बंधक बनाकर शिविर के आगे खड़ी पुलिस जीप को फूंक दिया था। एनएच 77 पर भी सैकड़ों राउंड फायरिंग की थी और आने-जाने वाले ट्रकों व मोटरसाइकिलों को जला दिया था। 4 अक्टूबर 2012

No comments:

Post a Comment