Saturday 2 March 2013

नगर को मिलेगी चकाचक बिजली

तार बदलने की तैयारी बेलसंड। नगर के विभिन्न क्षेत्रों में लगे जर्जर विद्युत तार से जल्द ही निजात मिलेगी। इस कार्य के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब बिजली के तारों की बदलने की तैयारी शुरू हो गई है। बेलसंड नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि शहर के ज्यादातर हिस्से में लगे तार कई साल से नहीं बदलने से बिजली फाल्ट की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ रहा था। इसी को लेकर स्थानीय विधायक से इसके बारे में बात की गई तो उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन से बात की। जिला प्रशासन ने नगर पंचायत के तारों को बदलने के डेटा तैयार करने की बात कहीं गई। नगर पंचायत ने इसके लिए बैठक होगी। जिला प्रशसन से तार की डिलेवरी हो गई है। अब स्थानीय स्तर पर तार बदलने की तैयारी शुरू हो जाएगी। सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि शहर के जर्जर तार बदले जायेंगे। साथ ही शहर के अन्य भागों में भी लगे जर्जर तार को चिन्हित कर प्राक्कलन जल्द ही तैयार किया जायेगा। गर्मी में होने वाली बिजली की संभावित किल्लत से निपटने के लिए लाइनों को अपडेट करेगा। इसके अलावा जर्जर हाल ट्रांसफार्मर को भी दुरुस्त कराया जाएगा। बिजली विभाग के एसडीओ ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गर्मी के दस्तक देने के साथ ही बिजली की किल्लत ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। तारों को बदलने का काम शीघ्र शुरू किया जाएगाए ताकि गर्मी में ओवर लोडिंग की वजह से तार टूटने और ट्रांसफॉर्मर के फुंकने का खतरा न हो। इसके साथ ही बिजली की सप्लाई भी पर्याप्त मात्रा में मिलेगी। नगर क्षेत्र की अधिकांश लोग कटिया डालकर बिजली चोरी करते हैं। इससे चिंगारी निकलती है और तार गलने लगती हैं। शहर में सबसे ज्यादा बिजली के तार खराब होने की घटनाएं नगर क्षेत्र में ही होती हैं। इसके अलावा नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि नगर में बेहतर रोशनी के लिए नगर पंचायत में कुछ चिह्ति जगहों पर वैपर लाइट लगाने का भी कार्य शुरू हो जाएगा। नगर में वैपर लाईट लगने के बाद शहर पूरी तरह रोशन हो जाएगा। कई इलाके ऐसे हैं जहां रात से रात में गुजरना लोगों के लिए मुश्किल होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार से शहर में वैपर लाईट लगाने की मांग की गई थी इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने नगर पंचायत में वैपर लाइट लगाने की स्वीकृति दे दी गई है। बेलसंड को ब्लाग को उन्होंने बताया कि कुछ ही दिनों में शहर रोशन मिलेगा। व्यवसायियों को व्यवसाय करने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। बुर्जुगों को भी रात में चलने-फिरने में दिक्कत नहीं होगी।

No comments:

Post a Comment