Friday 15 March 2013

हरी खाद योजना का कार्यक्रम का उद्घाटन


बेलसंड। प्रखंड कार्यालय परिसर में हरी खाद योजना के तहत कृषकों के प्रशिक्षण एवं उत्पादन वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख अनिल कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। विषय वस्तु विशेषज्ञ ज्ञान भूषण, मुकुंद कुमार व गोविन्द मिश्र ने खरीफ फसल के पूर्व खेतों मं मूंग एवं ढ़ैचा की बुआई करने की विधि एवं इससे होने वाले फायदों यथा खेतों की उर्वरा शक्ति में वृद्धि फसलों की सुरक्षा, कीट नियंत्रण एवं चूहा नियंत्रण में होने वाली सहायता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के पश्चात प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुधारक पांडेय ने कृषकों को मूंग एवं ढ़ैचा के बीच उपलब्ध न होने की जानकारी दी।

No comments:

Post a Comment