Monday 4 March 2013

462 में 9 छात्र ही मिले उपस्थित

बेलसंड। शिक्षा में सुधार की कवायद शिक्षकों की मनमानी से बदतर स्थिति में पहुंचती जा रही है। वहीं मध्याह्न् भोजन में लूट जारी है। मध्याह्न् भोजन बना नही, लेकिन रजिस्टर में मेनू के अनुसार बना दर्शाया गया है। इसका खुलासा शनिवार को बीडीओ के निरीक्षण में हुआ है। बीडीओ अनवार अहमद ने कन्हौली गजपति मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में काफी अनियमितता पायी गई। उन्होंने बताया कि उक्त विद्यालय के खिलाफ लगातार अनियमितता की शिकायत मिल रही थी,। जिसके आलोक में उन्होंने विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय में पदस्थापित छह शिक्षकों में मात्र तीन ही उपस्थित थे। तीन बिना कारण बताए अनुपस्थित पाए गए। विद्यालय में नामांकित 462 छात्र में दिन के एक बजे मात्र 9 छात्र उपस्थित थे। उपस्थिति पंजी का जांच करने के बाद कुल उपस्थित छात्रों की संख्या 290 पायी गई। मध्याह्न् भोजन पंजी का निरीक्षण किया गया, तो पंजी में भी 290 छात्रों की उपस्थिति दर्शाया गया था और साथ ही मेनू के अनुसार खाना भी बना हुआ दर्शाया गया था। जबकि मध्याह्न् भोजन बनाया ही नहीं गया था। इस अनियमितता के लिए विभाग को कार्रवाई हेतु लिखा गया है।

No comments:

Post a Comment