Thursday 7 March 2013

ध्वस्त हो रही पानी टंकी को चालू करने की कवायद

बेलसंड। अनुमंडल कार्यालय नजदीक स्थापित विशालकाय पानी टंकी ध्वस्त होने के कगार पर है। पीएचईडी की लापरवाही के कारण करीब एक दशक से निर्मित पानी टंकी से आज एक बूंद पानी नहीं टपक रहा। लाखों रुपये की लागत से इस टंकी का निर्माण कराया गया था, जो आज कई वर्षों से लोगों का मुंह चिढ़ा रहा है। एक समय पूरे शहर में इस पानी टंकी से पानी सप्लाई की जाती थी, लेकिन अब इस पानी टंकी से पानी सप्लाई नहीं होती है। राज्य में नई सरकार बनने के बाद भी इस पानी टंकी से पानी की सप्लाई शुरू नहीं हो पाई। इसके पीछे स्थानीय प्रशासन भी कम जिम्मेवार नहीं है। लेकिन बेलसंड नगर पंचायत में नई सरकार के गठन के बाद से नगर अध्यक्ष ने इस पानी टंकी को ठीक करा कर शहर में पेयजल आपूर्ति कराने का प्रयास शुरू कर दिया था। इ स बाबत नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र झा ने कहा कि हमारी सरकार की एक राय पानी टंकी को लेकर है। इसकी कवायद शुरू हो गई है। शहरी विकास मंत्री ने पानी टंकी को फिर से चालू करने की हरी झंडी दे दी है,इस पर कार्य चालू है। स्थानीय प्रशासन से भी भरपूर मदद मिल रहा है। अगर इस टंकी को चालू कर दिया जाता, तो शहर की आधी आबादी को पानी की समस्या से मुक्ति मिल जाती।

No comments:

Post a Comment