Wednesday 20 June 2012

जीने की आस में गंवाई जान


  विधायक एवं चेयरमैन नागेंद्र झा ने दी सांत्वना
बेलसंड। पंजाब के मोगा गांव में मजदूरी करने के दौरान मारे गए व घायल हुए मजदूरों को सरकारी सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री से बात कर जदयू नेता राणा रंधीर सिंह चौहान एवं बेलसंड के चेयरमैन सह जदयू नेता ने यह आश्वासन बेलसंड जयनगर गांव के पीडि़त परिवारों को दिया। श्री चौहान सोमवार को जयनगर गांव पहुंच कर मृतक शिव शंकर दास व अन्य घायलों के परिजनों से मिल कर जहां दर्द बांटाए वहीं आश्वासन भी दिया। जदयू नेता ने सीएम से पंजाब के सीएम से बात कर सहायता उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि पीडि़तों को सरकारी लाभ मिलेगा, लेकिन चूकी मामला दूसरे प्रदेश का है, लिहाजा थोड़ा वक्त लगेगा। गांव पहुंचते ही श्री चौहान की आंखे नम हो गई। महिलाओं के क्रंदन व उनकी पीड़ा ने उन्हें दुखी कर दिया। श्री चौहान ने शिवशंकर व उनके भाई उमाशंकर दास के पिता वृजनंदन दास, मां व पत्नी से मिलकर वस्तु स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने दूरभाष पर घायल उमाशंकर, राम बाबू व जय प्रकाश के बारे में जानकारी ली। साथ ही घायलों की देख भाल कर रहे अन्य मजदूरों से बात कर वहां की घटना से अवगत हुए। उन्होंने मजदूरों से मजदूरी के लिए प्रदेश से बाहर न जाने की अपील की, वहीं उन्हें यहीं मजदूरी दिलाने का आश्वासन भी दिया। बेलसंड के चेयरमैन ने कहा कि विधायकजी की बातों पर आपलोग भरोसा करें। आपको सहायता जरूर मिलेगी। नगर पंचायत के चेयरमैन ने मारे गए लोगों के परिजनों से बात की और उन्हें भरोसा दिलाया। इस दौरान उनके साथ कौशल किशोर सिंह, मो. गुबैर आलम, प्यारे, उपेन्द्र सिंह, विनोद पासवान समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। मालूम हो कि बेलसंड प्रखंड के पचनौर पंचायत अंतर्गत जयनगर गांव के सात ग्रामीणों के साथ मजदूरी करने पंजाब गया था। पंजाब के मोगा जिले में मेहर सिंह के खेत पर काम करने के दौरान शुक्रवार की सुबह तड़के चार बजे किसी मानसिक विक्षिप्त ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं इसी गांव के उमा शंकर दास, राम बाबू दास व जय प्रकाश दास तीन अन्य मजदूर बुरी तरह घायल हो गए थे। जिनका इलाज पंजाब में ही जारी है।
साभार दैनिक जागरण

   

No comments:

Post a Comment