Friday 22 June 2012

एप्रोच पथ का कार्य शुरू






बेलसंड।  राणा रणधीर सिंह चौहान की पहल पर कार्यपालक अभियंता विजय कुमार द्वारा माड़र घाट पर नवनिर्मित पुल के एप्रोच का काम शुरू कराने के साथ जारी जन आंदोलन गुरुवार को समाप्त हो गया। ज्ञात हो कि माड़र घाट पर बागमती नदी पर 35 करोड़ रुपये की लागत से बिहार राज्य पुल निगम के अधीन हरियाना की एसपी सिंगला एण्ड कंपनी द्वारा पुल का निर्माण कार्य 31 मई की समय सीमा के लगभग अंदर पूरा कर लिया गया। निर्माण कार्य संपन्न होने एवं पुल के एप्रोच का काम शुरू न होने से स्थानीय लोग इसके औचित्य को लेकर परेशान थे। अचानक एसपी सिंगल एण्ड कंपनी द्वारा बिना एप्रोच का निर्माण किए माड़र घाट से कूच करने की सूचना पाकर लोग भड़क गए एवं आंदोलन शुरू कर दिया। स्थानीय लोग एप्रोच को बनाए बिना संवेदक को सामान ले जाने से रोक दिया। घटना की सूचना मिलने पर जदयू किसान प्रकोष्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि राणा रंधीर सिंह चौहान ने बिहार राज्य पुल निगम के अधिकारियों से बात कर उन्हें घटना से अवगत कराया। उसके बाद निगम के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता समेत नगर पंचायत के अध्यक्ष नागेन्द्र झा प्रमुख अनिल कुमार गुप्ता, कौशल किशोर सिंह, सुजीत कुमार उर्फ प्यारे, गिरधारी साह, उपेन्द्र सिंह, दीपू इत्यादि लोगों के साथ माड़र घाट पर सुबह दस बजे पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराना चाहा। लेकिन आक्रोशित समूह एप्रोच के निर्माण पर अड़ा रहे। अंतत: कार्यपालक अभियंता को आंदोलनकारियों की बात माननी पड़ी। उन्होंने उपलब्ध संसाधनों से तत्काल एप्रोच के निर्माण का कार्य शुरू कराया। पुल के ऊपरी सतह पर ढ़लाई में उत्पन्न दरार एवं पुल की रैलिंग में उत्पन्न दीवार की मरम्मत कार्य को दिखाते हुए निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी प्रश्न उठाया। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि एप्रोच के निर्माण के 26 करोड़ रुपये की योजना तैयार कर ली गई है। उसे इसी वित्तीय वर्ष में पुरा करा लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment