Friday 22 June 2012

कालाबाजारी से उपभोक्ता परेशान

बेलसंड। एलपीजी गैस की कालाबाजारी जारी है, इस वजह से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालत इतनी बदतर हो चुकी है कि उपभोक्ताओं को 100 रुपये किलो की दर से भी गैस का अवैध धंधा करनेवालों की चांदी कट रही है। उपभोक्ताओं ने बताया कि नम्बर लगाने के बाद भी कई दिनों तक उन्हें गैस की आपूर्ति नहीं की जाती है। समय-समय पर गैस नहीं मिल पाने के कारण उन लोगों को खुले बाजार में अच्छी दरों पर लकड़ी खरीदकर या केरोसिन 40 से 50 रुपये लीटर खरीदकर रसोई का काम करना पड़ रहा है। जबकि ऐसे लोग जिनके पास वैद्य कनेक्शन तक नहीं है वे मजे से कुछ अधिक रकम देकर गैस का लाभ ले रहे हैं। सूत्रों की माने तो मौजूदा समय में कालाबाजारी के तहत 700 से 800 रुपये तक रसोई गैस का सिलेंडर मिल रहा है। इस कारण से एक ओर जहां आम उपभोक्ताओं को काफी परेशानी ङोलनी पड़ रही है।
      

No comments:

Post a Comment