Thursday 28 June 2012

पोशाक राशि नहीं मिलने पर बवाल

बेलसंड।  राजकीय बुनियादी विद्यालय मांची भंडारी में विद्यालय तदर्थ शिक्षा समिति अध्यक्ष सुशीला देवी द्वारा पोशाक राशि के वितरण के दौरान अभिभावकों ने बुधवार को जमकर बवाल काटा। अभिभावकों का कहना था कि राशि उपलब्ध रहने के बावजूद 30-40 छात्रों को पैसा नहीं दिया गया है। अध्यक्ष ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम पुकार राय पर पोशाक राशि का हिसाब देने एवं शेष राशि को वितरित करने का दबाव बनाया जा रहा था। हंगामा के दौरान प्रधानाध्यापक चुपचाप बैठे रहे। आक्रोशित अभिभावक प्रधानाध्यापक की उदासीनता के कारण शिक्षकों के समय पर न आने, कक्षा का संचालन करने के बदले इधर-उधर बैठकर समय बिताने, मध्याह्न् भोजन योजना के बंद होने, विद्यालय की संपत्ति की सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरतने, विद्यालय के भवन निर्माण हेतु राशि उपलब्ध रहने के बावजूद एग्रीमेंट न करने इत्यादि कई आरोप लगा रहे थे। विद्यालय के छात्रों ने भी गर्मी की छुट्टी से पहले से ही मध्याह्न् भोजन बंद होने की शिकायत की। प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस विद्यालय में मध्याह्न् भोजन उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी प्रशासन द्वारा एनजीओ को दी गई है। उन्होंने एनजीओ द्वारा अनियमितता बरतने की बात स्वीकार भी की। वहीं विद्यालय भवन निर्माण के लिए पूर्व प्रधानाध्यापक द्वारा राशि की निकासी कर भवन निर्माण कार्य पूरा न कराने एवं उनके द्वारा अब तक वित्तिय प्रभार न देने के कारण कार्य में शिथिलता बरते जाने की बात बताई। उन्होंने बताया कि विद्यालय में 13 शिक्षकों के स्वीकृति पदों के विरुद्ध केवल चार शिक्षक ही कार्यरत है। जिन्हें कक्षा एक से आठ तक के छात्रों को पढ़ाना है। शिक्षक कम होने के कारण पठन-पाठन का कार्य बाधित हो रहा है।



    No comments:

    Post a Comment