Tuesday 26 June 2012

महादलित बस्ती का लिया जायजा


 
परसौनी (सीतामढ़ी), निज संवाददाता : प्रखंड के परसौनी मैलवार के मुशहर टोल स्थित महादलित बस्ती में मंगलवार को विधायक प्रतिनिधि सह प्रदेश जदयू किसान प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष राणा रंधीर सिंह चौहान, बीडीओ अनवार अहमद, सीओ दिनेश कुमार सिन्हा ने जाकर सरकारी भूमि पर बन रहे इंदिरा आवास का निरीक्षण किया।
ज्ञात हो कि पिछले 26 जनवरी को राज्य सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश कुमार मिश्र ने 26 भूमिहीन महादलितों के बीच तीन-तीन डिसमिल जमीन का दस्तावेज वितरण किया था, साथ ही इंदिरा आवास निर्माण के लिए बीडीओ तत्काल राशि उपलब्ध कराने का आदेश दिया था। इसके आलोक में सभी लाभुकों को इंदिरा आवास की प्रथम किश्त उपलब्ध करा दी गई, बावजूद लाभुकों द्वारा निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा सका था। निरीक्षण के क्रम में सभी लाभुकों ने विधायक प्रतिनिधि से निर्माण कार्य में आ रही दिक्कतों की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि सरकारी राशि जो उपलब्ध करायी गई है। उसमें निर्माण कार्य संभव नहीं है। क्योंकि सरकारी दर से दोगुने दर पर ईट व गिट्टी आदि सामग्री मिल पा रही है। विधायक प्रतिनिधि ने मौके पर मौजूद बीडीओ को निर्देश दिया कि वे सभी ईट भव2122ा मालिकों को पत्र निर्गत करें कि 49 सौ रुपये की दर से इंदिरा आवास के लाभुकों को ईट उपलब्ध करावें।

No comments:

Post a Comment