Monday 18 June 2012

चेयरमैन ने दिए डीलरों को कड़े निर्देश


बेलसंड। नगर पंचायत के चेयरमैन ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली को दुरुस्त करने के लिए राशन डीलरों की एक बैठक नगर पंचायत में बुलाई। बैठक में उन्होंने राशन डीलरों को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर की जनता को समय पर चीनी तेल राशन आदि की व्यवस्था की जाए। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बेलसंड की कोई भी जनता किसी भी राशन डीलर के खिलाफ शिकायत करता है तो उसपर तुरंत कार्रवाई होगी।  उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को चलाने वाले ही चोर हो जाएंगे तो इस नगर की जनता का क्या होगा। उन्होंने बैठक में शामिल सभी राशन डीलरों से कहा कि ईमानदारी से काम करोगों तो जहां मैं बैठा हूं वहां आप भी बैठ
सकते हैं। ईमानदारी से भी आपलोग राशन का वितरण करते हैं तो भी आपको आमदनी होगा। ईमानदारी में थोड़ा कष्टï तो होता है लेकिन सुकूनदायक होता है। उन्होंने कहा कि जितना लोगों का राशन बनता है उसे प्रदान करना आपका दायित्व है। इस दायित्व को निभाना आपका कर्तव्य है। इसी नगर पंचायत में आपको भी रहना है इसलिए सारे आपके भाई बंधु है। इन बंधुओं को नाराज नही करोगों नहीं तो आपलोग पछताओगे। चेयरमैन के इन बातों का असर नगर में पहले दिन से देखने को मिलेगा। नगर पंचायत के ही रहने वाले सुमित जब राशन डीलर के यहां मिट्ट्ी का तेेल लेने गया तो इस बार डीलर ने उसे पूरा राशन दिया।

No comments:

Post a Comment