Thursday 28 June 2012

अधर में लटका रीगा थाना भवन

बेलसंड रीगा थाना का भवन निर्माण अधर में लटका हुआ है। भवन निर्माण की गुणवत्ता में गिरावट पर उच्चाधिकारियों ने कार्य पर रोक लगा दी है। मुख्य प्रशासनिक भवन के निर्माण संवेदक छोड़ फरार हो गया है। मालूम हो कि नक्सल प्रभावित रीगा थाना भवन व पदाधिकारियों के आवासीय भवन का निर्माण कार्य वर्ष 2011 में शुरू हुआ था। अलग-अलग भवनों के निर्माण के लिए अलग-अलग संवेदक भी नियुक्त किये गए थे। मुख्य प्रशासनिक भवन के निर्माण का कार्य तकरीबन 72 लाख की राशि तथा दो अधिकारियों के आवास निर्माण के लिए करीब 20 लाख आवंटित थी। संयुक्त रूप से छह अधिकारियों के आवास निर्माण हेतु 30 लाख रुपये प्राक्कलित राशि निर्धारित की गई है। लेकिन निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के प्रयोग से भवन की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है। एक भवन जो पूर्ण भी दिखाया गया है उसके गुणवत्तापूर्ण नहीं होने के कारण थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद ने उसे हस्तगत करने से इंकार कर दिया है। मालूम हो कि बिहार राज्य पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा जिस संवेदकों को कार्य दिया गया है, उसमें मेसर्स संजय कुमार सिंह, बीएस कंस्ट्रकशन इंटर प्राइजेज तथा मगध कंपनी शामिल है। इस संबंध में बीस सूत्री अध्यक्ष लखनदेव ठाकुर ने सरकार से निर्माण कार्य की जांच कराने के साथ गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment