Sunday 23 December 2012

65 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण

बेलसंड। 21 दिसम्बर से 19 जनवरी तक चलने वाले टीकाकरण अभियान में अब तक लक्ष्य के विरुद्ध 65 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है। इस अभियान के तहत एक वर्ष से दस वर्ष के 31 हजार बच्चों को चिन्हित किया गया था। जिनमें बीस हजार बच्चों को लाभान्वित कराया जा चुका है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. केसी मिश्र एवं स्वास्थ्य प्रबंधक श्री निवास ने बताया कि 19 जनवरी से पूर्व लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा। उन्होंने बच्चों के 28 दिसम्बर से चार दिनों तक विटामीन ए की खुराक 9 माह से पांच वर्ष के सभी बच्चों को अभियान चलाकर देने की भी जानकारी दी। कहा कि पीएचसी के साथ सभी अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्रों, उप स्वास्थ्य केन्द्रों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर दवा उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर मुख्य पार्षद(अध्यक्ष) उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment