Monday 10 December 2012

लोक सभा चुनाव शिवहर से लड़ंगा रघुनाथ झा

बैरगनिया।  राजदपूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा ने कहा कि सामाजिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण अन्तर्राष्ट्रीय महत्ता के प्रखंड बैरगनिया को अनुमंडल का दर्जा मिलना चाहिए। प्रखंड के बेगाही गांव में प्रखंड राजद कार्यकर्ता की बैठक में श्री झा बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जब मैं कालेज में पढ़ता था उस वक्त बैरगनिया के विद्युत उत्पादन केन्द्र से संपूर्ण सीतामढ़ी जिले को बिजली मिलती थी। जो खुद आज मोहताज बना है। बैरगनिया के समुचित विकास के लिए जमुआ घाट तथा फुलवरिया घाट पर सड़क पुल बनना अत्यंत आवश्यक है। पूर्व मंत्री ने नंदवारा, परसौनी, चकवा, मसहा के विस्थापित परिवार को पुर्नवासित नहीं किए जाने व पुर्नवासित परिवार को दशकों बाद भी पर्चा नहीं मिलने पर सरकार की आलोचना की। कहा कि सूबे में कानून नाम की कोई चीज नहीं है। अधिकारी, कर्मचारी की पदस्थापना जाति व पैसा के आधार पर की जा रही है। मनरेगा में 24 हजार करोड़ रुपये का गोलमाल हुआ है, परन्तु सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इंदिरा आवास के नाम पर दस-दस हजार रिश्वत ली जा रही है। पार्टी आलाकमान ने टिकट दिया तो आगामी लोक सभा चुनाव शिवहर से लड़ंगा । अन्यथा पार्टी जिसे टिकट देगी उन्हें समर्थन करूंगा। मौके पर पूर्व विधायक अजीत कुमार झा, उमेशचन्द्र जायसवाल, करुणाकरण चौधरी, कमर खां, रामाकांत राय, विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता, लीलाधर मिश्र, परमेश्वर झा, हृदय नारायण चौधरी आदि ने भी विचार रखे।

No comments:

Post a Comment