Tuesday 11 December 2012

मौत के विरोध में सड़क जाम

बेलसंड (सीतामढ़ी) । नगर पंचायत वार्ड दो में पार्षद के घर में अनियंत्रित बोलेरो घूस जाने से कुचल कर पार्षद शैल देवी की मौत एवं परिजनों के बुरी तरह घायल होने से आक्रोशित लोगों ने सोमवार की सुबह नगर पंचायत में बैरियर लगाकर सड़क जाम कर दिया। सभी दूकानें स्वत: बंद रखी गई थी। आक्रोशित लोगों द्वारा जगह जगह टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। लोगों द्वारा बोलेरों चालक की गिऱफ्तारी समेत मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी देने, पीड़ित परिवार को 5 लाख मुआबजा देने एवं घायल परिजनों की समुचित चिकित्सा उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे। एसडीओ विद्यानंद सिंह के नेतृत्व में डीएसपी संतोष कुमार राय, कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार सिन्हा, बीडीओ सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष संतोष शर्मा अनि नितेश कुमार सशस्त्र बल के साथ लोगों को समझा कर शांत कराया। दोपहर बाद स्थिति नियंत्रित होने पर शैली देवी के घर के निकट सड़क पर मुख्य पार्षद नागेन्द्र झा द्वारा शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें मुख्य पार्षद नागेन्द्र झा, वार्ड पार्षद श्याम सहनी, शकुंतला देवी, गोपाल भगत, मो. इब्राहिम, सुजीत कुमार कुमार सिंह प्यारे, रंजीत कुमार राय, मोनू झा आदि शामिल थे। अधिकारियों ने तत्काल कबीर अंत्योष्टि योजना की राशि मृतक के पति लालबाबू चौधरी को उपलब्ध कराया तथा यथा संभव अन्य सरकारी अनुदान दिलाने का आश्वासन दिया।

No comments:

Post a Comment