Sunday 9 December 2012

धान क्रय शुरू नहीं होने से कृषकों को परेशानी

बेलसंड।  अनुमंडल क्षेत्र में पैक्स व व्यापार मंडल द्वारा धन क्रय शुरू नहीं किए जाने से कृषकों की परेशानी बढ़ गई है। उनके समझ धान के भंडारण की समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं पैसे के अभाव में रबी की बुआई प्रभावित हो रही है। मजबूरी में कुछ कृषक बिचौलियों के हाथ नौ सवा नौ सौ प्रति क्विंटल की दर से धान बेचने को बाध्य है। इससे उन्हें तकरीबन 350 रुपये प्रति क्विंटल का नुकसान उठाना पड़ रहा है। कृषि उत्पादन में बढ़ते लागत व रासायनिक खाद की कीमतों में वृद्धि के कारण बुआई का खर्च काफी बढ़ गया है।

No comments:

Post a Comment