Saturday 29 December 2012

इंसाफ मांग रहे है लोग

सीतामढ़ी  दिल्ली गैंगरेप की शिकार दामिनी ने आखिरकार दम तोड़ दिया। दामिनी नहीं रहीं, लेकिन जाते - जाते देश को जगा व्यवस्था को हिला गई। वषरे पूर्व एक फिल्म आई थी दामिनी, इसमें दामिनी ने एक बलात्कार पीड़ित एक लड़की को न्याय दिलाने की लंबी जंग लड़ी, लेकिन दिल्ली की दामिनी खुद बलात्कार की शिकार बन गई। हालांकि इस फिल्म के माध्यम से निर्देशक राज कुमार संतोषी ने इंसाफ के लिए आवाज उठाई थी और कोर्ट से तारीख नहीं, इंसाफ मांगा था। दिल्ली की दामिनी की मौत के बाद भी लोग इंसाफ मांग रहे है तारीख नहीं। यही वजह है कि पूरे देश में लोग सड़क पर उतर इंसाफ मांग रहे है। इसका असर सीतामढ़ी में भी दिख रहा है। लोग सड़क पर है, घटना पर रोष जता रहे है, सरकार की निंदा कर रहे है, दोषियों को फांसी देने की मांग कर रहे है। बेलसंड के चेयरमैन नागेंद्र झा ने  गांव से लेकर देश की राजधानी तक लगातार बढ़ रहे नारी उत्पीड़न, बलात्कार, सामूहिक दुष्कर्म व छेड़खानी की घटना की निंदा की। कहा कि इस देश में नारी सुरक्षित नहीं है।  राजद महिला के तत्वावधान में जहां कैंडल मार्च निकाला गया। वहीं विभिन्न समाजिक संगठनों व व्यवसायियों ने मौन जुलूस निकाल व्यवस्था के प्रति प्रतिकार और इस दर्दनाक वारदात पर आक्रोश जताया। युवा समाजसेवी अभिषेक उमंग के नेतृत्व में जिले के समाजिक कार्यकर्ताओं व व्यवसायियों ने शहर के गांधी चौक पर कैंडल मार्च निकाल मृतका के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वक्ताओं ने इस घटना की निंदा की। वक्ताओं ने कहा कि इस तरह के वारदात दरिंदे करते है और ऐसे दरिंदों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। कहा कि लोग नारी के सम्मान के बदले उनका अपमान कर रहे हैं। मौके पर डा. प्रतिमा साह, डा. प्रतिमा आनंद, डा. बीएन बाजोरिया, डा. राजेश कुमार सुमन, डा. सुषमा सिंह, डा. एसके वर्मा, डा. बसंत मिश्र, डा. अजय कुमार, डा. अनंत सहाय, अजय कुमार मिश्र, निर्मला मिश्र, भानू प्रताप सिंह, विक्की पंडित अभिषेक यादव, मो. सरफराज व प्रकाश झा आदि मौजूद थे। प्रदेश महिला राजद के तत्वावधान में राजद नेत्री शाहीन परवीन के नेतृत्व में लोगों ने कैंडल मार्च निकाल आक्रोश जताया। कारगिल चौक से हाथ में कैंडल लेकर जुलूस मेहसौल चौक पहुंच कैंडल जला कर मृतक के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर शाहीन ने गांव से लेकर देश की राजधानी तक लगातार बढ़ रहे नारी उत्पीड़न, बलात्कार, सामूहिक दुष्कर्म व छेड़खानी की घटना की निंदा की। कहा कि इस देश में नारी सुरक्षित नहीं है। शाहीन ने सरकार से कड़े कानून बनाने व दोषियों को मृत्यूदंड की सजा देने की मांग की। मौके पर खुर्शिद अंसारी, सलाउद्दीन अंसारी, मो. आजाद, वसीम अकरम, मो. राजू, अशरफूल, मो. दानिश, माला देवी, संध्या देवी, कौशल्या देवी, राधा देवी, गुड़िया खातून, रजिया खातून व मो. जाबिर आदि मौजूद थे। उधर, रोटरी क्लब अध्यक्ष प्रो. डीके पाण्डेय की अध्यक्षता में शहर के किरण चौक पर कैंडल जलां प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। मौके पर क्लब सचिव प्रमोद बजाज, विपुल कुमार, बीरेंद्र कुमार, विकास कुमार व पीआर भारद्वाज आदि मौजूद थे। इधर, इंडियन एसोसिएशन आफ फिजियोथेरेपी सीतामढी इकाई के तत्वावधान में डा. विमल कुमार मिश्र की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन कर मृतक के प्रति संवेदना जताई गई। साथ ही सरकार से आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। मौके पर डा. गौरी शंकर प्रसाद, डा. स्मिता सिंह, डा. हिमांशु, डा. प्रकाश, डा. संतोष कुमार झा व डा. शशि भूषण प्रसाद आदि मौजूद थे। उधर, लायंस क्लब सीतामढ़ी यूथ के तत्वावधान में फिजियोकेयर में शोक सभा का आयोजन कर मृतका को श्रद्धांजलि दी गई। कहा है कि युवती दुनियां से तो गई, लेकिन देश को जगा कर। मौके पर डा. आलोक कुमार, डा. राजेश कुमार सुमन, विजय सर्राफ, अमित गोल्डी, प्रो. राज कुमार गुप्ता, मनीष कुमार, डा. पीके तिवारी, संजीव सिंह व डा. अविनाश तिवारी मौजूद थे। उधर, शहर स्थित गांधी मैदान में छात्र युवा संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में शनिवार को शोक सभा का आयोजन कर मृतका को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अध्यक्ष हरिओम शरण नारायण उर्फ संतोष की अध्यक्षता में आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि युवती ने आखिरकार दम तोड़ दिया। यह घटना समाज के लिए कलंक है। वक्ताओं ने आरोपियों के अलावा दोषी पुलिस पदाधिकारियों को भी कड़ी सजा दिए जाने व कानून में संशोधन की आवाज उठायी। मौके पर आफताब अंजूम बिहारी, अंजारुल हक तौहिद, रतन कुमार मणि, खुर्शिद आलम आजाद, श्रीनिवास मिश्र, अभिषेक रंजन पंकज, अहिराज शैलेंद्र भूषण, प्रवीण यादव, मुकेश कुमार, रितेश भारद्वाज, गौतम कुमार सिंह, रजनीश यादव, अजमत अंसारी व मुकेश कुमार यादव आदि मौजूद थे। उधर, राजद नेता मनोज कुमार ने घटना की निंदा करते शोक जताया है। श्री कुमार ने कहा है कि आदमी की शक्ल में कुछ लोग इस तरह के वारदात को अंजाम दे समाज को कलंकित कर रहे है। जबकि भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अख्तर हुसैन राजा ने घटना पर शोक जताते कहा है कि अब सरकार, समाजिक संस्थाओं व न्यायपालिका का कर्तव्य बनता है कि वह आरोपियों को कड़ी सजा दे, ताकि मृतक की आत्मा को शांति मिल सके। वहीं प्रदेश कांग्रेस मो. अफाक खान ने घटना को शर्मनाक करार देते हुए कहा है कि इस तरह के वारदात हमारे समाज में इंसान की शक्ल में भेड़िए करते है। इस कांड के आरोपियों को कड़ी सजा मिले।   पुपरी संवाददाता के अनुसार दिल्ली में गैंग रेप की शिकार युवती की मौत पर आम लोगों ने प्रतिक्रिया जाहिर की है। विनोद कुमार महतो, चंदन चौधरी, बबलू भगत, अरुण कुमार, राकेश झा, मदन चौधरी, मो. अहमद अंसारी, रामजी मुखिया, शिवजी मुखिया ने युवती की मौत पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि यह घटना देश को शर्मशार कर दिया। इसके लिए केन्द्र की सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि अगर पीड़िता को ससमय सिंगापुर इलाज के लिए भेजा जाता तो शायद वह बच जाती।

No comments:

Post a Comment