Saturday 8 December 2012

नपं की बैठक में कार्य योजना की स्वीकृति

बेलसंड।  नगर पंचायत की दूसरी बैठक मुख्य पार्षद नागेन्द्र झा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें स्वच्छता व अतिक्रमण मुद्दा छाया रहा। नगर पंचायत के सभागार में आहूत बैठक में जगह-जगह चार चक्का वाला कूड़ादान रखने के साथ पांच ट्राली, दो मशीन जल छिड़काव का यंत्र खरीदने के साथ प्रत्येक पंचायत के बिजली के पोलों पर वेपर लाइट लगाने की स्वीकृति दी गई। वार्ड तीन व पांच के मुहाने पर मस्जिद के निकट पांच सीटों वाले शौचालय का निर्माण, वाडरे में 13 पीसीसी सड़क निर्माण व जेनरेटर खरीदने की स्वीकृति दी गई। वार्ड तीन के पार्षद शकुंतला देवी ने अपने वार्ड में प्राथमिक विद्यालय में महीनों से बंद मध्याह्न् भोजन को चालू कराने की मांग की। बैठक में सड़कों के अतिक्रमण के समस्या पर भी चर्चा की गई। कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार सिन्हा ने सड़कों की नापी कराकर अतिक्रमण मुक्त कराने का आश्वासन दिया। मौके पर श्याम सहनी, विनोद पासवान, नथुनी आलम, मो. वजीर साह, रंधीर कुमार, शकुंतला देवी, सागरा खातून, शैल देवी आदि उपस्थित थीं।

No comments:

Post a Comment