Wednesday 12 December 2012

स्थापना दिवस पर समाहरणालय रोशनी से जगमग

बेलसंड/सीतामढ़ी। विकास के तेल, विश्वास की बाती और उम्मीद की रोशनी से निकली उत्साह मंगलवार को यादगार बना गया। मौका था जिले के 41 वें वर्षगांठ का। इस अवसर पर जहां विकास दौड़ का आयोजन हुआ, वहीं विभिन्न स्टालों के माध्यम से सरकार के विकास योजनाओं का प्रदर्शन किया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को समाहरणालय रोशनी से जगमग हो गया। वहीं स्टेडियम मैदान को भी कृत्रिम प्रकाश से सजाया गया।
जिले के लिए स्थापना दिवस महत्वपूर्ण : डीएम  जिले का 41 वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन रविवार को डीएम अश्विनी दत्तात्रेय ठकरे व विधायक राम नरेश यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि किसी भी जिले के लिए स्थापना दिवस महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि इस अवसर पर जिला अपने प्रगति का मूल्यांकन करता है। डीएम ने कहा कि सीतामढ़ी जिला विकास के क्षेत्र में नया आयाम बनायेगा। इसके लिए आप सबों का सहयोग जरूरी है। डीएम ने कहा कि मां जानकी की जन्मस्थली में पदस्थापित हो कर वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहीं है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी पंकज सिन्हा ने कहा कि सीतामढ़ी में शांति व सद्भाव के प्रति पुलिस प्रशासन संकल्पित है। बस आम जनता सहयोग करे। डीडीसी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि जिले में विकास के नए आयाम स्थापित हुए है। प्रतिवर्ष जिले के विकास में गुणात्मक वृद्धि हो रही है। डीडीसी ने कहा कि प्रशासन के सहयोग से योजनाओं को धरातल पर उतारने के प्रति वे संकल्पित है। वहीं एसडीओ सदर राजेश कुमार ने सीतामढ़ी जिले के रूप में बिहार के नक्शे पर आने की चर्चा की। कहा कि सीतामढ़ी की धरती पुण्य धरा है। विधायक राम नरेश यादव ने कहा कि नीतिश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की अंगराई ले रहा है। स्मारिका का विमोचन  जिला स्थापना दिवस समारोह के दौरान जिला प्रशासन की ओर से प्रकाशित स्मारिका ‘वैदेही’ का विमोचन किया गया। जिसमें सीतामढ़ी की एक झलक के साथ विभिन्न लेखकों की रचनाएं प्रकाशित की गई है। विकास दौड़ में शामिल हुईं छात्रएं सीतामढ़ी। स्थापना दिवस के अवसर पर स्कूली छात्रएं साइकिल रेस के माध्यम से जिले के विकास दौर में शामिल हुई। कारगिल चौक पर डीईओ कुमार सहजानंद, एसडीओ राजेश कुमार, एडीएम शिव दानी सिंह, सुनील कुमार व श्री सुरेश आदि ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। सैकड़ों बालिकाओं का कारवां साइकिल से मुख्यालय डुमरा के स्टेडियम मैदानं पहुंचा। हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम सीतामढ़ी। स्थापना दिवस समारोह के तहत स्टेडियम मैदान में मंगलवार को विभिन्न स्कूली बच्चों ने भव्य व मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। पुरस्कृत किए गए बच्चे डुमरा। स्थापना दिवस पर अपनी प्रस्तुति व प्रदर्शन के माध्यम से लोगों का दिल बाग बाग करने वाले व जिले में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मौके पर थे मौजूद : मौके पर विधायक गुडडी चौधरी, बेलसंड नगर पंचायत के चेयरमैन नाग्रेंद्र झा, मोती लाल प्रसाद व दिनकर राम के अलावा जिले के तमाम आला अधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment