Monday 31 December 2012

सड़क अतिक्रमण से जाम की समस्या

बेलसंड। बेलसंड नगर पंचायत के मुख्य पथ में निबंधन कार्यालय के समीप जाम की समस्या स्थायी रूप ले चुकी है। प्रतिदिन इस स्थान पर चौबीसों घंटे जाम लगा रहता है। निबंधन कार्यालय के निकट सड़क के दोनों किनारे ठेला लगाकर नाश्ते की दुकान चलाने वालों एवं सड़क के किनारे फलों एवं सब्जी बेंचने वालों की दुकान सुबह से ही सज जाती है। इन दुकानदारों द्वारा सड़क का अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण सड़के काफी संकीर्ण हो जाती है। इसके बाद नगर पंचायत में बस पड़ाव एवं टेम्पो पड़ाव नहीं होने के कारण शेष सड़कों पर टेम्पो चालकों द्वारा सड़क पर टेम्पो लगाकर यात्रियों का इंतजार करने एवं बसों के भी सड़कों पर लगाकर खुलने के समय तक सड़कों पर रखने के कारण सड़क जाम हो जाती है। इस कारण आम लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। खासकर विद्यालय के छोटे-छोटे छात्रों को जाम के कारण छुट्टी के बाद घर जाने के लिए परेशानी उठानी पड़ती है। जाम की समस्या पर चेयरमैन का कहना है कि भगवान का लाख-लाख शुक्रिया है। आज बेलसंड शहर की रौनक लौटने लगी है। लोग बेलसंड में मार्केटिंग के लिए आ रहे हैं। स्वाभाविक है कि जाम की समस्या आएगी। इससे निपटने के लिए कार्य किए जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment