Thursday, 5 December 2013

प्रोजेक्ट को लेकर जनता ने जताई खुशी

बेलसंड के लोगों के लिए वह रूत आ ही गई। आखिरकार जवाहरलाल शहरी मलीन बस्ती योजना के तहत बनने वाले मकान को हरी झंडी मिल गई है। इस योजना के तहत बेलसंड नगर पंचायत में 1487 मकान बनाने की योजना है। इन मकानों का क्षेत्रफल 300 से 320 स्कावयर फूट होगा। इस मकान में दो बेडरूम सहित गैलरी, सीढ़ी होगा। बालकनी बनाने वाले इसमें थोड़ा बहुत अपने जगह के हिसाब से बनवा सकते हैं। काफी समय पहले केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखा दिया था लेकिन राज्य सरकार के ढीले रवैये के कारण इसमें देरी हो रही थी। लेकिन आखिरकार वह समय आ ही गया। बेलसंड के चेयरमैन ने पांच साल पहले इस योजना के लिए एड़ी चोटी का पसीना एक करके इस योजना को स्वीकृत कराने के लिए जोर लगाया था। उनके इस अथक प्रयास से इस योजना धरातल पर उतरा। चेयरमैन चुनाव के समय उन्होंने लोगों से वादा किया था कि चेयरमैन बनते ही काम प्रारंभ करने के लिए पूरी ताकत लगा दूंगा।
 इस संबंध में बेलसंड डाट कॉम के संवाददाता ने जब उनसे पूछा तो वे भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मैंने चुनाव के समय ही बेलसंड नगर पंचायत के लोगों से वादा किया था कि चेयरमैन बनते ही बेलसंड को स्वर्ग बना दूंगा। आज वह घड़ी आ गई। इस प्रोजेक्ट के बारे में बेलसंड डाट कॉम के संवाददाता ने जब वार्ड नं. 3 के निवासी रामबाबू प्रसाद से की तो उन्होंने कहा कि नागेंद्र बाबा से यहीं उम्मीद थी। रामबाबू प्रसाद ने कहा कि आज बेलसंड इस प्रोजेक्ट पर नजरें गड़ाए बैठा था। लोगों का सपना पूरा होने को है। बेलसंड नगर पंचायत वार्ड नं. 7 के मो. सलीम का कहना है कि आपके माध्यम से हमे इसके बारे में पता चला। यह तो होना ही था। बेलसंड का चेयरमैन ईमानदार छवि के हैं। उनमें जाति-पाती का थोड़ा भी असर नहीं है। वे विचारों से ब्राम्ö है। वहीं वार्ड नं. 9 व चेयरमैन के क्षेत्र के निवासी गोरख पासवान ने कहा कि पंडिजी को सब हल्का में ले रहलई ह। बाबा कमाल कर दिलई। जुग-जुग जीयू ये बेलसंड के बाबू। बेलसंड नगर पंचायत वार्ड न. 13 के लालबाबू कुशवाहा ने कहा कि बाबा में असीम ऊर्जा है। हमलोग जवान होकर भी ऐसी ऊर्जा नहंी दिखा सकते है। लेकिन नाग्रेंद्र बाबा में असीम ऊर्जा है। उन्होंने विपक्षियों को चारो खाने चित कर दिया है। वार्ड न. 1 के निवासी महेश झा ने कहा कि यह बेलसंड का सौभाग्य है कि उन्होंने नागेंद्र झा जैसा चेयरमैन पाया। कुछ लोग कहते थे कि यह सिर्फ चुनावी शिगूफा है। लेकिन मेरा मन कहता था कि नागेंद्र झा साधारण व्यक्तित्व का मालिक नहीं है। वह जो कहते हैं उसे पूरा करने के लिए अपना सर्वस्व न्यौच्छावर कर देते हैं। वहीं ऊर्जा काम आई और आज यह प्रोजेक्ट का धरातल पर उतरने को तैयार है। वार्ड नं. 2 के निवासी रमई पासवान ने कहा कि बबा ने सब कुछ पूरा देहली। अब घर बने के इंतजार हये। बबा के बच्चा सब के मन से आशिर्वाद।

मकान बनाने को हरी झंडी

आइएचएसडीपी योजना अन्तर्गत नगर पंचायत बेलसंड के निर्धन 1487 परिवार के गृह निर्माण की शुरुआत 11 दिसम्बर को मुख्यमंत्री पटना से ही रिमोट से करेंगे। मुशहर टोली में क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान और नगर पंचायत के मुख्य पार्षद नागेंद्र झा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2010-11 की योजना इस वर्ष के अंत में धरातल पर दिखेगी।

 इसके तहत दो लाख तिरपन हजार की लागत से भवन का निर्माण कराया जाना है। बस्ती में आधारभूत संरचना के तहत पक्की सड़क, नाला व आठ सामुदायिक भवन का भी निर्माण कराया जाएगा। योजना के कार्यान्वयन के लिए चयनित लाभुकों का बैंक में खाता खुलवाना है। इसके बाद कैम्प लगाकर प्रत्येक लाभुकों को प्रथम किस्त के रुप में पांच प्रतिशत, द्वितीय किस्त साढे बारह प्रतिशत, तृतीय किस्त में पच्चीस प्रतिशत, चौथी किस्त में चालीस प्रतिशत व शेष राशि भवन कार्य कराने के बाद रंग रोगन व लकड़ी कार्यो के लिए दिया जाना है। इस योजना के तहत निर्मित भवनों के विद्युतीकरण का कार्य नगर पंचायत, पेयजल की व्यवस्था पीएचईडी व शौचालय निर्माण एनजीओ के माध्यम से कराया जाएगा। समय पर भवन निर्माण पुरा करने वाले लाभुक को नगर पंचायत पुरस्कार स्वरुप अधिक राशि भवन निर्माण के लिए उपलब्ध कराएंगी। मुख्य पार्षद नागेन्द्र झा ने बताया कि इस योजना के तहत नगर पंचायत में महावीर स्थान के निकट, बेलसंड क्लब, पुस्तकालय, पूर्वी मठ के अलावा वार्ड 3, 4, 12 व 13 में 38-38 लाख की लागत से आठ सामुदायिक भवन भी बनाया जाएगा। मुशहर टोला में आयोजित बैठक में विधायक प्रतिनिधि राणा रंधीर सिंह चौहान ने कहा कि इस योजना को स्वीकृत कराने से लेकर धरातल पर लाने में नागेंद्र झा का योगदान है। इस पर नागेंद्र झा ने कहा कि मैंने चेयरमैन का चुनाव ही इसी योजना को लेकर लड़ा था,जो आज पूरा हो गया। श्री झा ने कहा कि इस योजना की बलि के रुप में रामचंद्र सहनी शहीद हो गए। आज वे कापुी खुश होंगे। आखिर उनका सपना पूरा हो गया। श्री झा ने बताया कि बेलसंड की जनता ने मुझे शक्ति दी जिसके बदौलत आज यह योजना धरातल पर आ गई। मौके पर जदयू अध्यक्ष रामप्रवेश भगत, विनोद पासवान, श्याम सहनी, अशोक कुमार सिंह, महेश माझी, सुजीत कुमार सिंह, गुडडू सहनी, ललन कुमार, संजीव कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह व गौरी शंकर झा आदि मौजूद थे।

Thursday, 5 September 2013

सीएम से कावर नाले की मांग

बेलसंड। सीतामढी नगर परिषद व नगर निकाय के प्रतिनिधियों की बैठक बुधवार को हुई, जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर नगर परिषद व नगर पंचायतों की समस्याओं के निदान के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। पारित प्रस्ताव के आलोक में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें नगर परिषद द्वारा लक्ष्मणा नदी की उड़ाही को आवंटन देने, नासी नाला के पुननिर्माण कराने, गुदरी बाजार को आधुनिक मार्केट बनाना आदि शामिल है।

बेलसंड नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र झा ने  कावर नाला निर्माण के लिए आवंटन की मांग की गयी। श्री झा ने मांग के बारे में कहा कि कावर नाला बनने से नगर पंचायत में सफाई व्यवस्था सुदृढ होगी। लोगों को पानी की निकासी में कोई भी दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि छोटे निकायों में सफाईकर्मियों की कमी से सफाई व्यवस्था ठीक रखने में दिक्कत होती है क्योंकि उतनी कर्मचरियों की संख्या नहीं होती है। कावर नाला बन जाने से पानी की निकासी बेहतर ढंग से हो सकेगी। नगर पंचायत बैरगनिया द्वारा वाटर सिवरेज प्लांट व अल्प लागत शौचालय निर्माण के लिए आवंटन की मांग की।  नगर पंचायत डुमरा द्वारा कैलाशपुरी में जलमीनार व शवदाह गृह निर्माण के लिए आवंटन उपलब्ध कराने की मांग की गयी। नगर पंचायत जनकपुररोड में मुक्तिधाम शवगृह, कावर नाला निर्माण, पीसीसी सड़क निर्माण के लिए आवंटन उपलब्ध कराने की मांग की गयी। इस अवसर पर सुवंश राय, बेलसंड अध्यक्ष नागेंद्र झा के अलावा शिवकुमार प्रसाद, मो. वशीर अंसारी, धनंजय कुमार, रामनंदन मंडल, मनोज कुमार यादव मौजूद थे।

Wednesday, 12 June 2013

4 सफाईकर्मचारियों के भरोसे नगर

बेलसंड। कस्बे में सफाई कर्मियों की कमी के चलते बारिश के दिनों में सफाई व्यवस्था का सुदृढ रखने में दिक्कत होती है लेकिन राज्य सरकार के टालमटोल रवैये के कारण आबादी के हिसाब से सफाईकर्मियों की नियुक्ति नहीं हो पा रही है। मात्र चार सफाईकर्मचारियों के भरोसे नगर की सफाई व्यवस्था है। शहर की आबादी के हिसाब से कम-से-कम १५ कर्मचारियों की अतिआवश्यकता है। बेलसंड नगर पंचायत में १३ वार्ड हैं। इस संबंध में नगर पंचायत के मुख्य पार्षद ने बताया कि शहर में सफाई व्यवस्था को बेतहर रखने के लिए आबादी के अनुपात में सफाईकर्मचारियों की आवश्यकता है। मात्र ४ कर्मचारियों को किसी तरह शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ रखने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन ऐसा कब तक चलेगा? उन्होंने कहा कि नगर पंचायत एक छोटी निकाय होती है जिसमें आय का कोई ज्यादा साधन नही होता है। कम बजट में काम चलाना पड़ता है। मुख्य पार्षद ने बताया कि एक-एक दिन वार्डों को बांट दिया गया है। सफाईकर्मी शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए ईमानदारी से काम कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि पूरे बिहार में बेलसंड से अच्छा कोई निकाय हो तो हमें भी बतायें। उन्होंने कहा कि शासन को इस कमी से अवगत करा दिया गया है। हम पार्षदगण भी इस संबंध में कोई उपाय सोच रहे हैं।

मुख्य पार्षद ने बांटा चेक

 बेलसंड। प्रखंड कार्यालय परिसर में पारिवारिक लाभ योजना के तहत नगर क्षेत्र के लाभार्थियों के बीच चेक का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत के मुख्य पार्षद नागेंद्र झा ने किया। चेक वितरण में क्षेत्र के २८ लाभार्थियों को चेक देते हुए सांत्वना दी गई। पारिवारिक योजना के तहत सभी लाभार्थियों को दस हजार की राशि का चेक प्रदान किया गया। इस चेक वितरण शिविर में लाभुको के बीच कुल ३ लाख २० हजार रुपया का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर नागेंद्र झा ने लाभुको से कहा कि इस राशि से परिवार को सबल बनाने का कार्य करें।

फिर से निकला जेनर्म का टेंडर


बेलसंड। बेलसंड के लोगों के लिए वह रूत आ ही गई। आखिरकार जवाहरलाल शहरी मलीन बस्ती योजना के तहत बनने वाले मकान का टेंडर आज बिडको कंपनी ने दुबारा निकाल ही दिया।
इस योजना के तहत बेलसंड नगर पंचायत में 1487 मकान बनाने की योजना है। इन मकानों का क्षेत्रफल 300 से 320 स्कावयर फूट होगा।  इस मकान में दो बेडरूम,बाथरुम,किचेन,बरामदा होगा। बालकनी बनाने वाले इसमें थोड़ा बहुत अपने जगह के हिसाब से बनवा सकते हैं। काफी समय पहले केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखा दिया था लेकिन राज्य सरकार के ढीले रवैये के कारण इसमें देरी हो रही थी। लगातार यह तीसरे बार इस योजना का टेंडर निकाला गया है। बेलसंड डाट काम के लगातार प्रयास करने से मजबूरन बुडको मैनेजमेंट ने इसका टेंडर नए रुप में निकाला।

बेलसंड के चेयरमैन ने पांच साल पहले इस योजना के लिए एड़ी चोटी का पसीना एक करके इस योजना को स्वीकृत कराने के लिए जोर लगाया था। उनके इस अथक प्रयास से इस योजना का टेंडर निकल गया। चेयरमैन चुनाव के समय उन्होंने लोगों से वादा किया था कि चेयरमैन बनते ही काम प्रारंभ करने के लिए पूरी ताकत लगा दूंगा। इस संबंध में बेलसंड डाट काम और बेलसंड ब्लॉग के संवाददाता ने जब उनसे पूछा तो वे भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मैंने चुनाव के समय ही बेलसंड नगर पंचायत के लोगों से वादा किया था कि चेयरमैन बनते ही बेलसंड को स्वर्ग बना दूंगा। आज वह घड़ी आ गई। आज सुबह हिन्दुस्तान पढ़ रहा तो टेंडर देखकर मन खुश हो गया। उन्होंने कहा कि मैं जब वोट मांगने लोगों के पास जाता था तो लोग मुझे अन्य नेताओं जैसा मान रहे थे लेकिन ज्यादातर लोगों को मेरी बात में सच्चाई लगी और 13 सीटों में से 11 सीटों पर मेरे प्रत्याशियों की जीत हुई। इस जीत के मायने मेरे चेयरमैन पद पर निर्विरोध चुनाव जीतना था। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद मैंने घोषण की थी कि बेलसंड को स्वर्ग बना कर ही दम लूंगा। इसी चरण में मैंने बेलसंड के सफाई व्यवस्था को ठीक करने के लिए पूरी ताकत लगा दी। आज पूरा बेलसंड स्वर्ग सा चमक रहा है। कहीं भी आपको गंदगी नहीं दिखाई पड़ेगी। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद सब कुछ स्वर्ग जैसा ही होगा। इस टेंडर के निकलने के बाद हर तरफ चेयरमैन की जयजयकार हो रही है। वहीं कुछ विरोधी इसे अपनी हार के रूप में देख रहे है। विपक्षियों में प्रदेश के कई धाकड़ नेता भी है। लेकिन नगर पंचायत के चेयरमैन को इस सब से क्या लेना देना। लोगों ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने लोगों को धन्यवाद दिया। समर्थकों में जीत की खुशी का आलम है।
इस प्रोजेक्ट के बारे में बेलसंड ब्लॉग के संवाददाता ने जब वार्ड नं. 3 के निवासी रामबाबू प्रसाद से की तो उन्होंने कहा कि नागेंद्र बाबा से यहीं उम्मीद थी। रामबाबू प्रसाद ने कहा कि आज बेलसंड इस प्रोजेक्ट पर नजरें गड़ाए बैठा था।
बेलसंड नगर पंचायत वार्ड नं. 7 के मो. कासिम का कहना है कि आपके माध्यम से हमे इसके बारे में पता चला। यह तो होना ही था। बेलसंड का चेयरमैन प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी अधिक ईमानदार है। उनमें जाति-पाती का थोड़ा भी असर नहीं है। वे विचारों से ब्राम्ö है। धन्यवाद चेयरमैन साहब।
वहीं वार्ड  नं. 9 व चेयरमैन के क्षेत्र के निवासी सोभित पासवान ने कहा कि पंडिजी को सब हल्का में ले रहलई ह। बाबा कमाल कर दिलई। जुग-जुग जीयू ये बेलसंड के बाबू।
 बेलसंड नगर पंचायत वार्ड न. 13 के लालबाबू कुशवाहा ने कहा कि बाबा में असीम ऊर्जा है। हमलोग जवान होकर भी ऐसी ऊर्जा नहंी दिखा सकते है। लेकिन नाग्रेंद्र बाबा में असीम ऊर्जा है। उन्होंने विपक्षियों को चारो खाने चित कर दिया है। अब आसमां हमारा है।
वार्ड नण् 1 के निवासी महेश झा ने कहा कि यह बेलसंड का सौभाग्य है कि उन्होंने नागेंद्र झा जैसा चेयरमैन पाया। कुछ लोग कहते थे कि यह सिर्फ चुनावी शिगूफा है। लेकिन मेरा मन कहता था कि नागेंद्र झा साधारण व्यक्तित्व का मालिक नहीं है। वह जो कहते हैं उसे पूरा करने के लिए अपना सर्वस्व न्यौच्छावर कर देते हैं। वहीं ऊर्जा काम आई और आज यह प्रोजेक्ट का टेंडर निकल आया।

Friday, 3 May 2013

बेलसंडवासियों के लिए खुशखबरी



बेलसंडवासियों के लिए खुशखबरी है। बेलसंड के नाम से न्यूज पोर्टल की शुरूआत हो गई है। बस इंतजार कीजिए कुछ ही दिनों में आपके पास नए न्यूज पोर्टल पर समाचारों का आदान-प्रदान करने की मुहिम शुरू हो जाएगी। बेलसंड के समस्त वासियों को होली के सुअवसर पर http://www.belsand.com/ बेलसंड डाट कॉम पर न्यूज का प्रशासन शुरू हो जाएगा। समस्त बेलसंड वासी इस मुहिम से जुड़े समाचारों का आदान प्रदान करें। आप भी रिपोर्टर है। घर बैठे रिपोर्टिंग करिए।
Email ID  : jhaledar@gmail.com

सीएम के स्वागत को सजा नगर



बेलसंड : जगतजननी सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी जिले का बेलसंड अनुमंडल सीएम की अगुवानी को उत्साहित है। आज अनुमंडलवासियों को मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन कर सौगात देंगे। मुख्यमंत्री सभा स्थल यानि जगन्नाथ महाविद्यालय के कैंपस में मंच निर्माण के साथ सुरक्षा की दृष्टिकोण से बांस बल्ला लगाकर बैरिकेंटिंग की गई है। मैदान के चारों ओर विधायिका समेत पार्टी के वरीय नेताओं की होर्डिंग भी लगाई गई है। मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए १५५ तोरण द्वार बनाए गए है। मुख्यमंत्री पमरा चौक से बेलसंड तक चारों तरफ से तोरण द्वार से होकर अनुमंडल पहुंचेंगे। सभा स्थल के मंच को फूलों से सजाया गया है। स्थानीय विधायक सुनीता सिंह व जदयू नेता राणा रणधीर सिंह चौहान तैयारी की मानिटरिंग कर रहे है। बुधवार को डीएम प्रतिमा एस वर्मा ने भी स्थल का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली। उप विकास आयुक्त व अपर समाहर्ता भी प्रतिदिन स्थल का दौरा कर निर्माण कार्य का जायजा ले रहे है। बेलसंड चेयरमैन नागेंद्र झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेलसंड आगमन की खबर से अनुमंडलवासी काफी उत्साहित और खुशी से झूम रहे हैं। इसके पीछे और कुछ नहीं मुख्यमंत्री से लोगों की काफी अपेक्षाएं भी है। मुख्यमंत्री के कार्यकाल में क्षेत्र में कई ऐतिहासिक कार्य हुए है। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान माडऱ घाट के निकट ध्वस्त पुल का निर्माण कराया गया है। उन्होंने बताया कि दयानगर,रामनगर को विभाजित करने वाली मनुषमारा नदी में स्क्रू पाइल पुल, बेलसंड में पावर सब स्टेशन, अनुमंडल कार्यालय का भवन, पशुपालन विभाग का कार्यालय सह अस्पताल, किसान भवन, अत्याधुनिक थाना भवन समेत दर्जनों पुल-पुलियों का निर्माण कराया गया है। इन कार्यों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छवि विकास पुरुष की बनी है। इस कारण यहां के लोगों की उम्मीदें परवान पर चढ़ी है। चेयरमैन ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने इसमें काफी मदद की। सभी को मुख्यमंत्री से प्यार है। लोग विकास पुरुष की झलक पाना चाहते हैं। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिये गए हैं। हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक भारी संख्या में पुलिस बल के पदाधिकारियों व जवानों के अलावा लाठी बल की भी तैनाती की गई है। इसको देखते हुए सुरक्षा की तैयारियों को शुक्रवार को अंतिम रूप दे दिया गया। जिलाधिकारी ने अपने स्तर से पूरी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।

Tuesday, 23 April 2013

बैठक में योजना की समीक्षा



20-Apr-2013 बेलसंड : बेलसंड प्रखंड कार्यालय परिसर में मनरेगा योजना की समीक्षात्मक बैठक बीडीओ सुरेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कार्यगति तीव्र करने, रोजगार सृजन दिवस में वृद्धि करने, प्रत्येक पंचायतों में दस-दस नये पोखर की खुदाई कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही स्वीकृत योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराने को कहा गया। मौके पर प्रभारी कार्यक्रम पदाधिकारी सतीश कुमार, सभी रोजगार सेवक व मुखिया मौजूद थे।

शिक्षकों ने बनाया विधान पार्षद को बंधक

बेलसंड : सीतामढ़ी के एमपी हाईस्कूल मूल्यांकन केंद्र पर पहुंचे विधान पार्षद नरेंद्र प्रसाद सिंह और देवेश चंद्र ठाकुर को शिक्षकों ने बंधक बनाकर बवाल काटा। शिक्षक विधान पार्षद के विरुद्ध नारेबाजी कर मूल्यांकन केंद्र से वापस लौटने की जिद पर अड़े रहें। स्थिति अनियंत्रित होते देखकर केंद्रा धीक्षक ने पुलिस को सूचना दी। वरीय शिक्षकों के आग्रह पर आक्रोशित लोग कुछ देर शांत हुए और मौका मिलते ही विधान पार्षद मूल्यांकन केंद्र से खिसकना ही मुनासिब समझा। शिक्षकों का कहना था कि जब विधान पार्षद शिक्षकों की आवाज नहीं बन सकते, तो इन्हें क्या अधिकार है अपने पद पर बने रहने का। बताया गया है कि विधान पार्षद नरेंद प्रसाद सिंह मूल्यांकन केंद्र पर इस उदे्श्य से पहुंचे थे कि उनके द्वारा शिक्षकों के हित में विधान परिषद में उठाए गए सवाल से उन्हें रूबरू कराएंगे। लेकिन यहां सब कुछ उल्टा हो गया। जैसे ही विधान पार्षद मूल्यांकन केंद्र पर पहुंचे, शिक्षक संघ के कुछ पदाधिकारी व नियोजित शिक्षकों का आक्रोश बढ़ गय। शिक्षकों का कहना था कि आंदोलन के दौरान के दौरान उनपर लाठियां बरसायी गयी, मैट्रिक परीक्षा का बहिष्कार कार्यक्रम को रुकवा गया, लेकिन सरकार से वार्ता को कोई पहल नहीं की गई, जब चुनाव का समय नजदीक है, तो विधान परिषद में उठाए गए सवाल को मोहर बनाकर झूठी वाहवाही बटोरने पहुंचे गए।

नगराध्यक्ष ने खोली डूडा की पोल



बेलसंड : बेलसंड में डूडा के तहत बन रहे एक सड़क निर्माण से नगर पंचायत अध्यक्ष ने पर्दा उठाया तो पूरे नगर पंचायत में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। सुशासन में विकास की रफ्तार बेलगाम हो गई। अधिकारियों में झूठी वाहवाही लूटने की होड़ लगी है। बेलसंड नगर पंचायत क्षेत्र में बन रही तीन सड़कों के निर्माण की कहानी विकास की रफ्तार की पोल खोल रही है। पंचायत क्षेत्र में तीन सड़कें निर्माणाधीन है। काम के नाम पर अब तक केवल खानापूर्ति की गई है, लेकिन निर्माण एजेंसी ने करीब छह माह पहले की तिथि में नगर विकास एवं आवास मंत्री डॉ. प्रेम कुमार से निर्माणाधीन सड़कों का उद्घाटन भी करा दिया है। उद्घाटन पट्टï पर प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा, क्षेत्रीय विधायक सुनीता सिंह चौहान, नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र झा, वार्ड सदस्य शैल देवी की उपस्थिति दर्ज करा दी गई है। उद्घाटन तिथि ५ नवंबर २०१२ पट्ट पर अंकित है। गत १८ अप्रैल को जैसे ही निर्माण स्थल पर उद्घाटन का शिलापट्ट लगा पूरे क्षेत्र में विकास की इस बेलगाम रफ्तार की ïïचर्चा का बाजार गर्म हो गया। शिलापट्ट पर सड़क निर्माण में मिट्टïी भराई, सोलिंग, पीसीसी के साथ ही नाला निर्माण को भी पूर्ण दर्शाया गया है, जबकि जमीनी हकीकत में केवल मिट्टी भराई व सोलिंग कार्य ही हुआ हैïï। शिलापट्टï के लगने के बाद नागेंद्र झा ने डूडा के अभियंता से बात की गई तो वे झेंप गए। डूडा अभियंता ने अपनी गलती नगर पंचायत अध्यक्ष के सामने स्वीकारी और आगे से ऐसी गलती नहीं करने की दुहाई दी। गौरतलब है कि बेलसंड नगर पंचायत के वार्ड २ में केना मिस्त्री के घर से विश्वनाथ राय के घर तक, जगदीश राय के घर से रामाशंकर राय के घर तक तथा चैत साह के घर से जफरूल शाफी के घर तक होना है। इस संबंध में बेलसंड डॉट कॉम से नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि डूडा के तहत जो भी कार्य हो रहे हैं, उसमें अनियमितता ज्यादा है। स्थानीय एजेंसी से कार्य करवाना सही रहेगा।

१०० बेड का होगा बेलसंड अस्पताल



बेलसंड : बेलसंड अस्पताल में 100 शय्या के नए अस्पताल का निर्माण होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। सूत्रों की मानें तो ४ मई को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस १०० बेडों वाले अस्पताल का उद्घाटन करने आ रहे हैं। पूरे बेलसंड नगर पंचायत की आबादी २५००० है लेकिन स्वास्थ्य के नाम पर सिर्फ एक छोटा सा अस्पताल। लोगों को मजबूरन प्राइवेट अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता था। अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य उपकरण भी मरीजों के ईलाज के लिए कम हैं। काफी दिनों से बेलसंड के विधायक सुनीता सिंह एवं बेलसंड नगर पंचायत के चेयरमैन नागेंद्र झा इसके लिए प्रयासरत थे। गौरतलब है कि जब से राज्य में नीतीश कुमार की सरकार बनी है तब से पूरे बिहार की तरह बेलसंड के अस्पताल में भी २४ घंटे बिजली की व्यवस्था है। एंबुलेंस की भी बेहतर सुविधा है। लेकिन आबादी के हिसाब से बेलसंड अस्पताल बहुत छोटा है। डाक्टरों से लेकर नर्सिंग, पैथोलॉजी विभाग, एक्सरे विभाग की कमी से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अस्पताल में संसाधनों के अभाव में लोग जिले के प्राइवेट अस्पतालों का सहारा लेते हैं। इस संबंध में बेलसंड चेयरमैन का कहना है कि बेलसंड अस्पताल का विस्तारीकरण बहुत जरूरी है। विधायक सुनीता सिंह के प्रयास से बेलसंड अस्पताल के दिन बहुरेंगे। उन्होंने बताया कि बेलसंड में एक बड़े अस्पताल की आवश्यकता काफी दिनों से महसूस की जा रही है। विधायक के प्रयास से बेलसंड में १०० बेडों का अस्पताल मरीजों के मुख्यमंत्री का सबसे बड़ा सौगात है। बेलसंड नगर पंचायत के चेयरमैन होने के नाते विधायक के प्रयास से हो रहे इस विस्तारीकरण का मैं स्वागत करता हूं। हमारी बेलसंड की जनता भी मुख्यमंत्री के इस कदम का स्वागत करेगी। वहीं इस संबंध में विधायक के प्रतिनिधि एवं जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता राणा रंधीर सिंह चौहान का कहना है कि मेरा सपना पूरा होने वाला है। बेलसंड की गरीब जनता को मैंने मजबूरन प्राइवेट अस्पताल में जाते देख और लुटते देख मेरा मन हर समय कचोटता था लेकिन विधायक के प्रयास से अब बेलसंड में १०० बेड का अस्पताल होगा। लोगों को सीतामढ़ी,पटना दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा।

Friday, 19 April 2013

नीतीश राजधर्म भूले



बेलसंड : समाहरणालय मैदान में गुरुवार को राजद की जन जागरण सभा में सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा 15 मई को प्रस्तावित परिवर्तन रैली नहीं रैला है, जो नीतीश सरकार की चूलें हिला देंगी। नीतीश राजधर्म भूल गए हैं। कहा कि नीतीश ने शिवहर होकर रेलमार्ग, जनकपुर से अयोध्या को जोडऩे के लिए राष्ट्रीय उच्च पथ को पूरा नहीं किया। बागमती की धारा को जीवन दायिनी करार दिया। उन्होंने जोर कहा कि मदिरालय नहीं पुस्तकालय चाहिए, शराब नहीं किताब चाहिए। 15 मई को नीतीश का तख्त एवं ताज दोनों ही हिल जाएगा। राज प्रदेश अध्यक्ष डा. रामचन्द्र पूर्व ने परिवर्तन रैली में सहभागिता के लिए 14 मई को ही पटना पहुंचने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गांधी सेतु को नीतीश ने खोदबा दिया है, इसलिए एक दिन पूर्व आना जरूरी है। राज्य में द्वेष फैलाकर राजनीति की जा रही है। कहा उठ जाग मुसाफिर भोर भई अब रैन कहां जो सोवत है। पूर्व मंत्री रघुनाथ झा ने कहा कि लालू प्रसाद का शिवहर जिला ऋणी है। 15 मई को पटना में शिवहर की सशक्त भागीदारी होगी। वहीं से नीतीश सरकार की उलटी गिनती शुरू होगी। पूर्व सांसद अनवारुल ने कहा कि रैली लालू प्रसाद की नहींए बिहार की जनता है। पूर्व मंत्री सीताराम सिंह ने कहा कि परिवर्तन रैली का न्योता देने आए हैं। है। भीड़ देखकर पता चलता है कि लोग परिवर्तन चाहते है। राजद नेता अंगेश कुमार सिंह अंगराज ने कहा कि रैली ऐतिहासिक होगी। रैली में शिवहर की खास भागीदारी होगी। सभा को शिव शंकर यादव, उमा शंकर जायसवाल, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव, सूर्यदेव राय, बबलू गुप्ता, राजेश कुमार सिंह, मनोज कुमार यादव, राजेश सिंह, नूर आलम, नवीन कुमार सिंह, बजरंगी ठाकुर, रवि रंजन यादव, जय नंदन यादव, खुश नंदन यादव आदि ने संबोधित किया। बीच-बीच में नाच गान ठुमके का भी दौर चला। भव्य तैयारियां दिखीं परिवर्तन रैली को लेकर आम जनता को जगाने के बहाने करीब दो साल के अंतराल पर लालू यादव (राष्ट्रीय अध्यक्ष राजद) के शिवहर आगमन को लेकर भव्य तैयारियां दिखी। वहीं नेताओं की संख्या भी अधिक थी जिन्हें मंच पर जगह देना मुश्किल प्रतीत हो रहा था। मंच पर बैठने को लेकर अफरा तफरी की स्थिति बनी रही। बैठने को लेकर नोक झोंक भी हुई जो राजद सुप्रीमो के आने पर ठीक हुई। विशाल माला पहनाकर किया स्वागत मंच पर पहुंचते ही राजद सुप्रीमो ने पहले मंच पर चहलकदमी की और एक कुशल प्रबंधक के रूप में आवश्यक दिशा निर्देश देकर कुर्सियां व्यवस्थित कराई जिसके बाद उनका विशाल माला पहनाकर स्वागत किया गया। नाच एवं गाने का भी लुत्फ उठाया ढाका से आये कलाकार इमाम भारती ने अपने अनोखे अंदाज में लालू-राबड़ी जल्दी से आजा तुझे शिवहर ने बुलाया है। गाकर समां बांध दिया और साथ में नाच के कलाकार के ठुमके ने और चार चांद लगा दिया जिसे देख दर्शक हंसते रहे और लालू प्रसाद भी मुस्कुराते रहे। लगी कतार, लगा जाम न्यायालय परिसर की बाउंड्री एवं छत पर भी लोग बैठे देखे गये। धूप के बावजूद संख्या अच्छी थी। उधर सड़क पर गाडिय़ों की कतार एवं बाइकों की ठेलमठेल ने यातायात को बाधित कर दिया। देर रात तक जाम की स्थिति बनी रही। राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को मंच पर पूर्व सांसद अनवारूल हक द्वारा हरे रंग का पाग एवं तलवार भेंट स्वरूप दिया गया। वहीं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। बीच बीच में समर्थकों का नारा गूंजता रहा। जिला प्रवेश द्वार पर हुई अगवानी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को राजद नेताओं के काफिले ने जिले के प्रवेश द्वारा शिवहर-मुजफ्फरपुर पथ पर नरवारा में अगवानी की। सैकड़ों बाइक सवार एवं चार चक्का सवार राजद नेता पहुंचे थे। वहीं प्रशासन की स्कॉर्ट गाड़ी भी थी। वहां से सुप्रीमो राजद नेता अंगेश कुमार सिंह अंगराज के घर जगदीशपुर कोठियां गये जहां भोजन का इंतजाम किया गया था। तत्पश्चात उनका काफिला शिवहर पहुंचा। लौटा लालू का चला जादू क्या? लालू प्रसाद यादव का पुराना जादू वापस आ रहा है। शिवहर समाहरणालय परिसर गुरुवार को खचाखच भड़ा हुआ था। उपस्थित जनसमूह कड़ी धूप के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री के भाषण को पूरे जोश के साथ सुना। दोपहर दो बजे से ही भारी भीड़ समाहरणालय परिसर में उमडऩी शुरू हो गई थी। जो चार बजे तक पूरा भड़ गई। कहीं भी तिल रखने की जगह नहीं बची थी। पूर्व मुख्यमंत्री जैसे ही सभास्थल पर पहुंचे तालियों की गडग़ड़ाहट व जयकारों से पूरा परिसर गूंज गया। लालू प्रसाद यादव पहुंचे तो वहीं अंदाज, वहीं शैली। बोले-पहले माइक ठीक करो जी। ऐतना काहे माइल लगा दिया है कुछ कम कर फिर साथ लाये गायक के खजरी पर गीत शुरू करने का निर्देश दिया। पास ही बांस पर नृत्य कर रहे कलाकार को मंच पर बुला नाचने का निर्देश दिया। कलाकार ने 15 मई को पटना आने संबंधी गाने गा कर उपस्थित जन समूह को पटना आने का न्योता दिया।

Tuesday, 16 April 2013

बेलसंडवासियों के लिए खुशखबरी


बेलसंडवासियों के लिए खुशखबरी

बेलसंडवासियों के लिए खुशखबरी है। बेलसंड के नाम से न्यूज पोर्टल की शुरूआत हो गई है। बस इंतजार कीजिए कुछ ही दिनों में आपके पास नए न्यूज पोर्टल पर समाचारों का आदान-प्रदान करने की मुहिम शुरू हो जाएगी। बेलसंड के समस्त वासियों को होली के सुअवसर पर http://www.belsand.com/ बेलसंड डाट कॉम पर न्यूज का प्रशासन शुरू हो जाएगा। समस्त बेलसंड वासी इस मुहिम से जुड़े समाचारों का आदान प्रदान करें। आप भी रिपोर्टर है। घर बैठे रिपोर्टिंग करिए।
Email ID  : jhaledar@gmail.com

Thursday, 4 April 2013

हाइटेक बेलसंड नगर पंचायत


बेलसंड। बेलसंड नगर पंचायत के दिन फिरने लगे हैं। विगत एक साल में नगर पंचायत की तस्वीर पूरी तरह बदल गई है। पूरे नगर में सिमेंटिड सड़कों का जाल बिछ चुका है। गलियों की सड़कें नगर की मुख्य सड़कों से जुड़ गई है। स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए बेहतर व्यवस्था हो चुकी है। एक तरफ जहां तत्काल पूरे नगर पंचायत में चापाकल गाड़े गए हैं,वहीं दूसरी तरफ पेयजल आपूर्ति को और बेहतर बनाने के लिए नगर पंचायत चेयरमैन ने काफी दिनों से सिर्फ शहरी लोगों को मुंह चिढ़ा रहे पानी टंकी से पानी आपूर्ति के लिए कई कदम उठाएं जा चुके हैं। सफाई व्यवस्था भी बेहतर हो गई है। यात्रियों के लिए हाइटेक बस स्टैंड बनाने पर भी काम चल रहा है।

सफाई व्यवस्था हो गई बेहतर
नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था को देखकर आजकल अधिकारी से लेकर जनता तक चेयरमैन नागेंद्र झा को बधाई दे रहे हंै। लोगों को नगर सफाई-व्यवस्था अच्छी लग रही है। वहां का सफाई सिस्टम कुछ हद तक अपने शहर के सिस्टम जैसा ही है पर उससे काफी अलग है और काम की क्वालिटी तो बहुत बेहतर है। कुछ दिनों पहले पटना से आई एक टीम को सफाई का यह सिस्टम अच्छा लगा है। नगर पंचायत में सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए कुछ दिनों पहले हाइटेक कूड़ेदान की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा नगर पंचायत में  उपयोग की जाने वाली गाडिय़ों से बेहतर है।

नगर में हाईटेक बस स्टैंड को मिली हरी झंडी
बेलसंड नगर पंचायत के लोगों व यहां सड़क पर खड़े होकर बसों का इंतजार करने वाले मुसाफिरों को आधुनिक सुविधाओं से लैस बस स्टैंड उपल्बध होगी जिसके लिए नगर पंचायत की बैठक में निर्णय हो चुका है। नगर में नई सरकार के गठन के बाद से लोगों में एक उम्मीद की किरण दिखने लगी है, नए बस स्टैंड के लिए खुद बेलसंड चेयरमैन ने कमान संभाल रखी है। कुछ दिनों पहले इसके लिए जमीन देखने का काम शुरू हो गया था। बस स्टैंड बनाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। अब इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी। बस स्टैंड बनने से शहर में लोगों को सभी प्रकार की सुविधाएं मिलनी शुरू हो जायेंगी। यहां यह गौरतलब है कि बेलसंड में बस स्टैंड की सुविधा न होने के कारण अब तक जहां कदम चौक, मनहा चौक, रजिस्ट्री चौक, कोठी चौक मार्गों पर ही सवारियां खड़ी होकर बसों के आने.जाने का इंतजार करती थी जिसमें मार्गों पर अव्यवस्था का आलम भी रहता था।  नगर पंचायत के रेवेन्यू में होगी बढ़ोत्तरी नगर पंचायत में बस स्टैंड बनना नगर पंचायत प्रशासन के लिए फायदे का सौदा होगा। बसों के स्टैंड में खड़े होने से एक जगह रेवेन्यू वसूली में मदद मिलेगीएक्योंकि बस स्टैंड में बसों का आना अनिवार्य होगा। इससे दो तरह के टैक्सों का फायदा होगा। एक बैरियर के माध्यम से नगर प्रवेश शुल्क और दूसरी तरफ बस स्टैंड में बसेां के खड़े करने से होगा फायदा। मार्केट का भी है विकल्प नगर प्रशासन अगर चाहे तो इस बस स्टैंड को मार्केट से जोड़कर देखें तो इसके और फायदे हैं। नगर प्रशासन गोलाकार बस स्टैंड का निर्माण कराके इसके चारों तरफ मार्केट का निर्माण करें तो मार्केट से भी आय होगी और नगर पंचायत मालामाल हो जाएगा। जाम की समस्या से मिलेगी निजात शहर में एक अदद बस स्टैंड की तलाश में बस ऑनर भी है क्योंकि बस स्टैंड के अभाव में वे अपने बसों को सड़कों के किनारे पार्क कर देते हैं, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रजिस्ट्री चौक, महावीर स्थान, कोठी चौक के पास बसें शाम को जमघट के रूप में खड़े हो जाते हैं। यह सुरक्षा के दृष्टि से भी ठीक नहीं है। थाना होने के बाद भी वाहनों को जहां-तहां और बेतरतीब खड़े रखने में किसी को खौफ  नहीं है। वहां न तो बसों को व्यवस्थित खड़ा किया जाता है और न ही दोपहिया व ऑटो चालक अपने वाहन ठीक से खड़े करते हैं। इस अव्यवस्था से यात्रियों को निकलने में भारी फजीहत का सामना करना पड़ता है। शहर में बस स्टैंड बन जाने से यात्रियों एवं वाहन मालिकों को इससे छुटकारा मिल जाएगा। ऑटो चालकों की कटेगी चांदी डुमरिया में बस स्टैंड बनने से ऑटो चालकों की चांदी कटेगी। सवारियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए ऑटों ही सवोत्तम विकल्प रहेगा। इससे शहर में ऑटों बढ़ेंगे और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। कुछ भी कहिए जनता-प्रशासन दोनों के लिए यह बस स्टैंड एक अच्छा सौगात लेकर आने वाला है। क्या कहते हैं चेयरमैन बेलसंड के लोगों को आजादी के बाद से ही एक बस स्टैंड के तलाश थी जिसको लेकर नगर पंचायत प्रशासन गंभीर है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो वह दिन दूर नहीं जब बेलसंड में बस स्टैंड होगा। इससे कई फायदे होंगे लोगों को बसों के लिए अलग-अलग जगहों पर भटकना नहीं पड़ेगा। एक जगह खड़ेे होकर वह बस में चढ़ सकते हैं। बस चालक भी मनमानी नहीं कर पाएंगे।
ध्वस्त हो रही पानी टंकी को चालू करने की कवायद
बेलसंड। अनुमंडल कार्यालय नजदीक स्थापित विशालकाय पानी टंकी ध्वस्त होने के कगार पर है। पीएचईडी की लापरवाही के कारण करीब एक दशक से निर्मित पानी टंकी से आज एक बूंद पानी नहीं टपक रहा। लाखों रुपये की लागत से इस टंकी का निर्माण कराया गया थाए जो आज कई वर्षों से लोगों का मुंह चिढ़ा रहा है। एक समय पूरे शहर में इस पानी टंकी से पानी सप्लाई की जाती थी, लेकिन अब इस पानी टंकी से पानी सप्लाई नहीं होती है। राज्य में नई सरकार बनने के बाद भी इस पानी टंकी से पानी की सप्लाई शुरू नहीं हो पाई। इसके पीछे स्थानीय प्रशासन भी कम जिम्मेवार नहीं है। लेकिन बेलसंड नगर पंचायत में नई सरकार के गठन के बाद से नगर अध्यक्ष ने इस पानी टंकी को ठीक करा कर शहर में पेयजल आपूर्ति कराने का प्रयास शुरू कर दिया था। इ स बाबत नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र झा ने कहा कि हमारी सरकार की एक राय पानी टंकी को लेकर है। इसकी कवायद शुरू हो गई है। शहरी विकास मंत्री ने पानी टंकी को फिर से चालू करने की हरी झंडी दे दी है। इस पर कार्य चालू है। स्थानीय प्रशासन से भी भरपूर मदद मिल रहा है। अगर इस टंकी को चालू कर दिया जाताए तो शहर की आधी आबादी को पानी की समस्या से मुक्ति मिल जाती।

मलीन बस्ती योजना के तहत बनेंगे १४८७ मकान
बेलसंड के लोगों के लिए वह रूत आ ही गई। आखिरकार जवाहरलाल शहरी मलीन बस्ती योजना के तहत बनने वाले मकान का टेंडर बिडको कंपनी ने निकाल ही दिया। इस योजना के तहत बेलसंड नगर पंचायत में 1487 मकान बनाने की योजना है। इन मकानों का क्षेत्रफल 300 से 320 स्कावयर फूट होगा।  इस मकान में दो बेडरूम सहित गैलरी, सीढ़ी होगा। बालकनी बनाने वाले इसमें थोड़ा बहुत अपने जगह के हिसाब से बनवा सकते हैं। काफी समय पहले केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखा दिया था लेकिन राज्य सरकार के ढीले रवैये के कारण इसमें देरी हो रही थी। लेकिन आखिरकार वह समय आ ही गया। कुछ ही दिन में इस योजना के तहत कार्य प्रारंभ हो जाएगा। बेलसंड के चेयरमैन ने पांच साल पहले इस योजना के लिए एड़ी चोटी का पसीना एक करके इस योजना को स्वीकृत कराने के लिए जोर लगाया था। उनके इस अथक प्रयास से इस योजना का टेंडर निकल गया। चेयरमैन चुनाव के समय उन्होंने लोगों से वादा किया था कि चेयरमैन बनते ही काम प्रारंभ करने के लिए पूरी ताकत लगा दूंगा। इस संबंध में बेलसंड ब्लॉग के संवाददाता ने जब उनसे पूछा तो वे भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मैंने चुनाव के समय ही बेलसंड नगर पंचायत के लोगों से वादा किया था कि चेयरमैन बनते ही बेलसंड को स्वर्ग बना दूंगा। आज वह घड़ी आ गई।
इस प्रोजेक्ट के बारे में बेलसंड ब्लॉग के संवाददाता ने जब वार्ड नं. 3 के निवासी रामबाबू प्रसाद से की तो उन्होंने कहा कि नागेंद्र बाबा से यहीं उम्मीद थी। रामबाबू प्रसाद ने कहा कि आज बेलसंड इस प्रोजेक्ट पर नजरें गड़ाए बैठा था। लोगों का सपना पूरा होने को है। बधाई हो नागेंद्र बाबा।
बेलसंड नगर पंचायत वार्ड नं. 7 के मो. सलीम का कहना है कि आपके माध्यम से हमे इसके बारे में पता चला। यह तो होना ही था। बेलसंड का चेयरमैन प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी अधिक ईमानदार है। उनमें जाति-पाती का थोड़ा भी असर नहीं है। वे विचारों से ब्राम्ö है। धन्यवाद चेयरमैन साहब।
वहीं वार्ड  नं. 9 व चेयरमैन के क्षेत्र के निवासी गोरख पासवान ने कहा कि पंडिजी को सब हल्का में ले रहलई ह। बाबा कमाल कर दिलई। जुग-जुग जीयू ये बेलसंड के बाबू।
 बेलसंड नगर पंचायत वार्ड न. 13 के लालबाबू कुशवाहा ने कहा कि बाबा में असीम ऊर्जा है। हमलोग जवान होकर भी ऐसी ऊर्जा नहंी दिखा सकते है। लेकिन नाग्रेंद्र बाबा में असीम ऊर्जा है। उन्होंने विपक्षियों को चारो खाने चित कर दिया है। अब आसमां हमारा है।
वार्ड न. 1 के निवासी महेश झा ने कहा कि यह बेलसंड का सौभाग्य है कि उन्होंने नागेंद्र झा जैसा चेयरमैन पाया। कुछ लोग कहते थे कि यह सिर्फ चुनावी शिगूफा है। लेकिन मेरा मन कहता था कि नागेंद्र झा साधारण व्यक्तित्व का मालिक नहीं है। वह जो कहते हैं उसे पूरा करने के लिए अपना सर्वस्व न्यौच्छावर कर देते हैं। वहीं ऊर्जा काम आई और आज यह प्रोजेक्ट का टेंडर निकल आया।
वार्ड नं. 2 के निवासी रमई पासवान ने कहा कि बबा ने सब कुछ पूरा देहली। अब घर बने के इंतजार हये। बबा के बच्चा सब के मन से आशिर्वाद।
चकाचौंध रोशनी की व्यवस्था
नगर के विभिन्न क्षेत्रों में लगे जर्जर विद्युत तार से जल्द ही निजात मिलेगी। इस कार्य के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब बिजली के तारों की बदलने की तैयारी शुरू हो गई है। बेलसंड नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि शहर के ज्यादातर हिस्से में लगे तार कई साल से नहीं बदलने से बिजली फाल्ट की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ रहा था। इसी को लेकर स्थानीय विधायक से इसके बारे में बात की गई तो उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन से बात की। जिला प्रशासन ने नगर पंचायत के तारों को बदलने के डेटा तैयार करने की बात कहीं गई। नगर पंचायत ने इसके लिए बैठक होगी। जिला प्रशासन से तार की डिलेवरी हो गई है। अब स्थानीय स्तर पर तार बदलने की तैयारी शुरू हो जाएगी। सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि शहर के जर्जर तार बदले जायेंगे। साथ ही शहर के अन्य भागों में भी लगे जर्जर तार को चिन्हित कर प्राक्कलन जल्द ही तैयार किया जायेगा।   गर्मी में होने वाली बिजली की संभावित किल्लत से निपटने के लिए लाइनों को अपडेट करेगा। इसके अलावा जर्जर हाल ट्रांसफार्मर को भी दुरुस्त कराया जाएगा। बिजली विभाग के एसडीओ ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गर्मी के दस्तक देने के साथ ही बिजली की किल्लत ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। तारों को बदलने का काम शीघ्र शुरू किया जाएगा, ताकि गर्मी में ओवर लोडिंग की वजह से तार टूटने और ट्रांसफॉर्मर के फूंकने का खतरा न हो। इसके साथ ही बिजली की सप्लाई भी पर्याप्त मात्रा में मिलेगी। नगर क्षेत्र की अधिकांश लोग कटिया डालकर बिजली चोरी करते हैं। इससे चिंगारी निकलती है और तार गलने लगती हैं। शहर में सबसे ज्यादा बिजली के तार खराब होने की घटनाएं नगर क्षेत्र में ही होती हैं। इसके अलावा नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि नगर में बेहतर रोशनी के लिए नगर पंचायत में कुछ चिह्ति जगहों पर वैपर लाइट लगाने का भी कार्य शुरू हो जाएगा। नगर में वैपर लाईट लगने के बाद शहर पूरी तरह रोशन हो जाएगा। कई इलाके ऐसे हैं जहां रात से रात में गुजरना लोगों के लिए मुश्किल होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार से शहर में वैपर लाईट लगाने की मांग की गई थी इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने नगर पंचायत में वैपर लाइट लगाने की स्वीकृति दे दी गई है। बेलसंड को ब्लाग को उन्होंने बताया कि कुछ ही दिनों में शहर रोशन मिलेगा। व्यवसायियों को व्यवसाय करने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। बुर्जुगों को भी रात में चलने-फिरने में दिक्कत नहीं होगी।
कन्या विवाह योजना के तहत मिल रही राशि
आखिरकार चेयरमैन (मुख्य पार्षद) की मेहनत रंग लाई। नगर पंचायत के सभाकक्ष में समारोह आयोजित कर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 250 लाभार्थियों के बीच 12.50 लाख रुपये का चेक वितरित किए गए। विदित हो कि नगर पंचायत में वर्षो से इस योजना के लाभान्वितों की संचिका पड़ी हुई थी। डीएम के बेलसंड दौड़े के क्रम में इसकी शिकायत मुख्य पार्षद द्वारा की गई थी। डीएम के निर्देश के आलोक में लंबित योजना का निपटारा कर राशि का वितरण किया गया। ज्ञात हो कि नगर पंचायत में गरीबी रेखा के नीचे जीवन बसर करने वाले परिवार इस योजना के लाभ से वंचित थे। ग्रामीण क्षेत्रों के निर्धन परिवारों की भांति शहरी क्षेत्र के लोगों ने आवेदन दिया था। जिस का निष्पादन नहीं हो सकने के बाद बेलसंड नगर पंचायत के मुख्य पार्षद नागेंद्र झा ने बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर शहरी क्षेत्र के लोगों को भी योजना के लाभ दिलाने का अनुरोध किया था। लेकिन जानकारी के अभाव में अधिकारीगण इस पर कोई ठोस कदम उठाने में कामयाब नहीं हो सकें थे। चेयरमैन के तरफ से लगातार हो रही मांगों को देखते हुए आखिरकार कार्यपालक पदाधिकारी ने जिला समाहर्ता को पत्र लिखकर मार्गदर्शन करने की मांग की थी। चेयरमैन की शिकायत रंग लाई और अधिकारियों के सहयोग से बेलसंड नगर पंचायत के लोगों को इस योजना का लाभ मिला।
सुरक्षा चाक-चौबंद
विगत एक वर्षों से बेलसंड नगर पंचातय में कोई भी घटना नहीं हुई। सुरक्षा तंत्र बेहद हाईटेक है। माओवादी इलाके के रूप में पूरे विश्व में बदनाम बेलसंड में विगत एक वर्षों में कोई भी अनहोनी नहीं हुई है,जो नगर प्रशासन के लिए बहुत बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है। राज्य सरकार की नीति के तहत यहां के प्रशासन बेलसंड में शांति-व्यवस्था को बनाएं रखा हे। बेलसंड नगर पंचायत के रूप में शपथ लेने के बाद ही बेलसंड नगर पंचातय चेयरमैन ने कहा था कि बेलसंड में चहूंओर शांति का आलम होगा,जो आज कायम है। इससे लोगों में नगर प्रशासन के लिए विश्वास गहरा हुआ है। शाम होते ही नगर के चारों इलाकों पर प्रशासन का कड़ा पहरा हो जाता है। एक समय इसी बेलसंड में शाम होते ही लोग अपने घरों में दुबक जाते थे,आज वहां रात के  १२ बजे तक आप घूम सकते हैं।


Monday, 1 April 2013

नगर निकायों का बन रहा प्रशासनिक भवन


बेलसंड: नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले नगर निकायों को जल्द ही अपना आशियाना मिलेगा। इनके प्रशासनिक भवन के लिए सरकार ने करीब पांच छह वर्ष पूर्व ही योजना आरंभ की थी। मगर मंथर गति के कारण काम अधूरा रहा और योजना लागत बढ़ गई। नतीजतन काम अधूरा पड़ा रहा। इसी माह सरकार ने योजना के आकार में परिवर्तन कर पुनरीक्षित योजना को मंजूरी दी है। साथ ही नए बनने वाले प्रशासनिक भवन की रूप रेखा भी तय की है। नगर विकास एवं आवास विभाग के अनुसार 2007-08 में निकायों के लिए प्रशासनिक भवन की योजना आरंभ की गई थी।
नगर विकास एवं आवास मंत्री डा. प्रेम कुमार के अनुसार 19 नगर परिषदों एवं 21 नगर पंचायतों के प्रशासनिक भवन के लिए पुनरींिक्षत योजना को मंजूरी दी गई है। जल्द ही निर्माण का काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है। प्रेम कुमार के अनुसार 42 नगर परिषदों में से 36 नगर परिषदों एवं 83 नगर पंचायतों में से 63 नगर पंचायतों में प्रशासनिक भवन निर्माण कराया जा रहा है। प्रथम चरण में 21 नगर पंचायतों एवं 19 नगर परिषदों की योजनाओं को पुनरीक्षित करते हुए इसी वित्तीय वर्ष में समाप्त करने का निर्देश दिया गया है।

पुनरीक्षित योजना

नगर परिषद का 52.72 लाख से बढ़कर 72.35 लाख तथा नगर पंचायत भवन का 38.50 लाख से बढ़कर 60.09 लाख कर दिया गया है

19 नगर परिषदों व 21 नगर पंचायतों की पुनरीक्षित योजना को मिली है मंजूरी

नए भवन का स्वरूप :भवन जी प्लस टू होंगे। ग्राउंड फ्लोर पर सिर्फ दुकान नहीं सेवा देने वाले कंप्यूटर सेंटर, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र देने वाला केंद्र, जन शिकायत निष्पादन केंद्र व बहुद्देशीय हाल होगा। तो पहली मंजिल पर जन प्रतिनिधियों, कार्यालय आदि के लिए कमरे होंगे। दूसरा फ्लोर कार्यालय के लिए होगा। 




ग्रामीण स्वच्छता पर बल


बेलसंड। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ग्रामीण स्वच्छता समिति के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. केके सिंह ने की। कार्यशाला में गांव की सफाई के साथ गर्भवती माता व नवजात शिशु के स्वास्थ्य जांच हेतु चिकित्सक रखने, जल जमाव की समस्या व जल निकासी की व्यवस्था, चापाकल का चबूतरा निर्माण व सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ादान रखने पर चर्चा की गई। इन कायरे के लिए प्रत्येक पंचायत को स्वास्थ्य विभाग की ओर से दस-दस हजार रुपये उपलब्ध कराये गए। मौके पर प्रखंड के सभी मुखिया, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका व पर्यवेक्षिका मौजूद थी।

Saturday, 30 March 2013

आखिर डीपीआर मकान का निकला टेंडर




चेयरमैन का सपना पूरा होने का एक और चरण बढ़ा
बेलसंड। बेलसंड के लोगों के लिए वह रूत आ ही गई। आखिरकार जवाहरलाल शहरी मलीन बस्ती योजना के तहत बनने वाले मकान का टेंडर आज बिडको कंपनी ने निकाल ही दिया।
इस योजना के तहत बेलसंड नगर पंचायत में १४८७ मकान बनाने की योजना है। इन मकानों का क्षेत्रफल ३०० से ३२० स्कावयर फूट होगा।  इस मकान में दो बेडरूम सहित गैलरी,सीढ़ी होगा। बालकनी बनाने वाले इसमें थोड़ा बहुत अपने जगह के हिसाब से बनवा सकते हैं। काफी समय पहले केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखा दिया था लेकिन राज्य सरकार के ढीले रवैये के कारण इसमें देरी हो रही थी। लेकिन आखिरकार वह समय आ ही गया। कुछ ही दिन में इस योजना के तहत कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
बेलसंड के चेयरमैन ने पांच साल पहले इस योजना के लिए एड़ी चोटी का पसीना एक करके इस योजना को स्वीकृत कराने के लिए जोर लगाया था। उनके इस अथक प्रयास से इस योजना का टेंडर निकल गया। चेयरमैन चुनाव के समय उन्होंने लोगों से वादा किया था कि चेयरमैन बनते ही काम प्रारंभ करने के लिए पूरी ताकत लगा दूंगा। इस संबंध में बेलसंड ब्लॉग के संवाददाता ने जब उनसे पूछा तो वे भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मैंने चुनाव के समय ही बेलसंड नगर पंचायत के लोगों से वादा किया था कि चेयरमैन बनते ही बेलसंड को स्वर्ग बना दूंगा। आज वह घड़ी आ गई। आज सुबह हिन्दुस्तान पढ़ रहा तो टेंडर देखकर मन खुश हो गया। उन्होंने कहा कि मैं जब वोट मांगने लोगों के पास जाता था तो लोग मुझे अन्य नेताओं जैसा मान रहे थे लेकिन ज्यादातर लोगों को मेरी बात में सच्चाई लगी और १३ सीटों में से ११ सीटों पर मेरे प्रत्याशियों की जीत हुई। इस जीत के मायने मेरे चेयरमैन पद पर निर्विरोध चुनाव जीतना था। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद मैंने घोषण की थी कि बेलसंड को स्वर्ग बना कर ही दम लूंगा। इसी चरण में मैंने बेलसंड के सफाई व्यवस्था को ठीक करने के लिए पूरी ताकत लगा दी। आज पूरा बेलसंड स्वर्ग सा चमक रहा है। कहीं भी आपको गंदगी नहीं दिखाई पड़ेगी। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद सब कुछ स्वर्ग जैसा ही होगा। इस टेंडर के निकलने के बाद हर तरफ चेयरमैन की जयजयकार हो रही है। वहीं कुछ विरोधी इसे अपनी हार के रूप में देख रहे है। विपक्षियों में प्रदेश के कई धाकड़ नेता भी है। लेकिन नगर पंचायत के चेयरमैन को इस सब से क्या लेना देना। लोगों ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने लोगों को धन्यवाद दिया। समर्थकों में जीत की खुशी का आलम है।
इस प्रोजेक्ट के बारे में बेलसंड ब्लॉग के संवाददाता ने जब वार्ड नं. ३ के निवासी रामबाबू प्रसाद से की तो उन्होंने कहा कि नागेंद्र बाबा से यहीं उम्मीद थी। रामबाबू प्रसाद ने कहा कि आज बेलसंड इस प्रोजेक्ट पर नजरें गड़ाए बैठा था। लोगों का सपना पूरा होने को है। बधाई हो नागेंद्र बाबा।
बेलसंड नगर पंचायत वार्ड नं.७ के मो. सलीम का कहना है कि आपके माध्यम से हमे इसके बारे में पता चला। यह तो होना ही था। बेलसंड का चेयरमैन प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी अधिक ईमानदार है। उनमें जाति-पाती का थोड़ा भी असर नहीं है। वे विचारों से ब्राम्ह्ण है। धन्यवाद चेयरमैन साहब।
वहीं वार्ड  नं. ९ व चेयरमैन के क्षेत्र के निवासी गोरख पासवान ने कहा कि पंडिजी को सब हल्का में ले रहलई ह। बाबा कमाल कर दिलई। जुग-जुग जीयू ये बेलसंड के बाबू।
 बेलसंड नगर पंचायत वार्ड न.१३ के लालबाबू कुशवाहा ने कहा कि बाबा में असीम ऊर्जा है। हमलोग जवान होकर भी ऐसी ऊर्जा नहंी दिखा सकते है। लेकिन नाग्रेंद्र बाबा में असीम ऊर्जा है। उन्होंने विपक्षियों को चारो खाने चित कर दिया है। अब आसमां हमारा है।
वार्ड न. १ के निवासी महेश झा ने कहा कि यह बेलसंड का सौभाग्य है कि उन्होंने नागेंद्र झा जैसा चेयरमैन पाया। कुछ लोग कहते थे कि यह सिर्फ चुनावी शिगूफा है। लेकिन मेरा मन कहता था कि नागेंद्र झा साधारण व्यक्तित्व का मालिक नहीं है। वह जो कहते हैं उसे पूरा करने के लिए अपना सर्वस्व न्यौच्छावर कर देते हैं। वहीं ऊर्जा काम आई और आज यह प्रोजेक्ट का टेंडर निकल आया।
वार्ड न. २ के निवासी रमई पासवान ने कहा कि बबा ने सब कुछ पूरा देहली। अब घर बने के इंतजार हये। बबा के बच्चा सब के मन से आशिर्वाद।

Thursday, 28 March 2013

राय के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज

बेलसंड राजकीय बुनियादी विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रतिमा कुमारी ने विद्यालय के सेवा निवृत प्रधानाध्यापक राम प्रवेश राय के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। श्री राय पर जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) व कोषागार पदाधिकारी के मिली भगत से सेवानिवृत होने के बाद कोषागार से दस लाख 34 हजार पचपन रुपये की निकासी करने का आरोप है ।श्री राय 31 अक्टूबर 2012 को सेवा निवृत हो गए। प्राथमिकी के अनुसार उन्होंने विपत्र संख्या 13/12-13 द्वारा 24 दिसम्बर को तीन लाख 96 हजार 9 सौ 60 रुपये, 8 जनवरी 13 को विपत्र संख्या 15/12-13 द्वारा 6 हजार चार सौ 52 रुपये एवं विपत्र संख्या 16/12-13 द्वारा 9 जनवरी 13 को चार लाख छह सौ 22 रुपये की निकासी कर ली। इसके बाद उन्होंने 8 मार्च 13 को आवेदक को अधूरा प्रभार सौंपा है।

Monday, 25 March 2013

महिला की जान को खतरा


 बेलसंड। थाना के भंडारी टोले जय नगर में घर में घुसकर महिला की बेरहहमी से की गई पिटाई व गल्ले में रस्सी बांध कर हत्या के प्रयास से बच निकली महिला के जान पर खतरा उत्पन्न हो गया है। हत्या करने में विफल रहे आरोपी सदर अस्पताल में इलाजरत महिला को जान से मारने का प्रयास किया। वार्ड में भर्ती मरीजों के चिलाने व सिक्योटी गार्ड की तत्परता से आरोपी को खदेड़कर भगाया गया।
जाते-जाते आरोपी ने किसी भी कीमत पर जिंदा नहीं रहने देने की चुनौती तक दे डाली। घायल महिला जनक कुमारी देवी ने बताया कि वह एक हत्या समेत कई संगीन मामलों के भी आरोपी है। वह किसी भी समय हमारी हत्या कर सकता है।

Sunday, 24 March 2013

वैष्णो देवी के यात्रा से लौटे बेलसंड चेयमैन



कहते हैं पहाड़ों वाली माता वैष्णो देवी सबकी मुरादें पूरी करती हैं। उसके दरबार में जो कोई सच्चे दिल से जाता है, उसकी हर मुराद पूरी होती है। ऐसा ही सच्चा दरबार है माता वैष्णो देवी का। माता का बुलावा आने पर भक्त किसी न किसी बहाने से उसके दरबार पहुँच जाता है। हसीन वादियों में त्रिकूट पर्वत पर गुफा में विराजित माता वैष्णो देवी का स्थान हिंदुओं का एक प्रमुख तीर्थ स्थल है, जहाँ दूर-दूर से लाखों श्रद्धालु माँ के दर्शन के लिए आते हैं। ये उक्त बातें माता वैष्णो देवी की यात्रा से आज बेलसंड लौटे नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र झा ने मीडिया से कही। उन्होंने कहा कि माता दरबार में वे बेलसंड के लिए शांति,सद्भाव, विकास का आशीर्वाद मांगने गया था। माता उनकी मुरादें जरूर पूरी करेंगी। उन्होंने कहा कि माता के दरबार में आजतक कोई खाली हाथ नहीं आया है। मेरी भी मुरादें माता रानी पूरा करेंगी। अपने यात्रा के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि माँ वैष्णो देवी की यात्रा का पहला पड़ाव जम्मू है। जम्मू तक आप बस से यात्रा के बाद हमलोग कटरा पहुंचे। वहां से
मां वैष्णो देवी यात्रा की शुरुआत होती है। अधिकांश यात्री यहां विश्राम करके अपनी यात्रा की शुरुआत करते हैं। माँ के दर्शन के लिए रातभर यात्रियों की चढ़ाई का सिलसिला चलता रहता है। कटरा से ही माता के दर्शन के लिए नि:शुल्क 'यात्रा पर्चीÓ मिलती है।
यह पर्ची लेने के बाद ही हमलोगों ने माँ वैष्णो के दरबार तक की चढ़ाई की शुरुआत की। यह पर्ची लेने के तीन घंटे बाद चढ़ाई के पहले 'बाण गंगाÓ चैक पॉइंट पर इंट्री करानी पड़ती है और वहां सामान की चैकिंग कराने के बाद ही आप चढ़ाई प्रारंभ कर सकते हैं। यदि आप यात्रा पर्ची लेने के 6 घंटे तक चैक पोस्ट पर इंट्री नहीं कराते हैं तो आपकी यात्रा पर्ची रद्द हो जाती है। अत: यात्रा प्रारंभ करते वक्त ही यात्रा पर्ची लेना सुविधाजनक होता है।
पूरी यात्रा में स्थान-स्थान पर जलपान व भोजन की व्यवस्था है। कटरा, भवन व भवन तक की चढ़ाई के अनेक स्थानों पर 'क्लॉक रूमÓ की सुविधा भी उपलब्ध है, जिनमें निर्धारित शुल्क पर अपना सामान रखकर यात्री आसानी से चढ़ाई कर सकते हैं। कटरा समुद्रतल से 2500 फुट की ऊँचाई पर स्थित है। दर्शन के बाद बेलसंड लौटने पर चेयरमैन काफी प्रसन्न दिख रहे थे। उनके साथ श्याम सहनी,प्यारे,श्याम सहनी,गुड्डू सहनी,दीपक,अभय,मोनू आदि थे। उनलोगों ने बताया कि यात्रा काफी रोमांचक था। मां के दर्शन के बाद सब कुछ अच्छा ही होगा।

Friday, 22 March 2013

हार्डकोर नक्सली राजमंगल धराया 35

रुन्नीसैदपुर: स्थानीय पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने रुन्नीसैदपुर थाने के बलुआ गांव में शुक्रवार को छापेमारी कर हार्डकोर नक्सली राज मंगल सहनी को धर दबोचा। उससे पूछताछ में कई महत्वपूर्ण सुराग मिलने की संभावना है। राजमंगल के खिलाफ कोआही ओपी पर हमला, होमगार्ड जवानों को बंधक बनाने व पुलिस जीप फूंकने समेत दर्जनभर मामले रुन्नीसैदपुर थाने में दर्ज हैं। पुलिस को पिछले ढाई साल से उसकी तलाश थी। छापेमारी में रुन्नीसैदपुर थानाध्यक्ष विशाल आनंद, अनि सुधीर कुमार, सुमन मिश्र व शिवेन्द्र पासवान के अलावा सीआरपीएफ जवान सक्रिय रहे। बता दें कि दो दिवसीय बंदी के अंतिम दिन 7 मई 2010 को नक्सलियों ने रुन्नीसैदपुर के कोआही पुलिस शिविर पर हमला किया था। इस दौरान होमगार्ड जवान को बंधक बनाकर शिविर के आगे खड़ी पुलिस जीप को फूंक दिया था। एनएच 77 पर भी सैकड़ों राउंड फायरिंग की थी और आने-जाने वाले ट्रकों व मोटरसाइकिलों को जला दिया था। 4 अक्टूबर 2012

Monday, 18 March 2013

बैठक में अभियान की सफलता पर चर्चा


बेलसंड: आगामी सात अप्रैल से आयोजित पांच दिवसीय पोलियो अभियान की सफलता के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभाकक्ष में टास्क फोर्स की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. केसी मिश्र ने की। बैठक में बीडीओ सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने दलकर्मी के रूप में आंगनबाड़ी सेविकाओं को रखने का निर्देश दिया।

Sunday, 17 March 2013

बेलसंडवासियों के लिए खुशखबरी

बेलसंडवासियों के लिए खुशखबरी है। बेलसंड के नाम से न्यूज पोर्टल की शुरूआत हो गई है। बस इंतजार कीजिए कुछ ही दिनों में आपके पास नए न्यूज पोर्टल पर समाचारों का आदान-प्रदान करने की मुहिम शुरू हो जाएगी। बेलसंड के समस्त वासियों को होली के सुअवसर पर http://www.belsand.com/ बेलसंड डाट कॉम पर न्यूज का प्रशासन शुरू हो जाएगा। समस्त बेलसंड वासी इस मुहिम से जुड़े समाचारों का आदान प्रदान करें। आप भी रिपोर्टर है। घर बैठे रिपोर्टिंग करिए।
Email ID  : jhaledar@gmail.com

Friday, 15 March 2013

हरी खाद योजना का कार्यक्रम का उद्घाटन


बेलसंड। प्रखंड कार्यालय परिसर में हरी खाद योजना के तहत कृषकों के प्रशिक्षण एवं उत्पादन वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख अनिल कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। विषय वस्तु विशेषज्ञ ज्ञान भूषण, मुकुंद कुमार व गोविन्द मिश्र ने खरीफ फसल के पूर्व खेतों मं मूंग एवं ढ़ैचा की बुआई करने की विधि एवं इससे होने वाले फायदों यथा खेतों की उर्वरा शक्ति में वृद्धि फसलों की सुरक्षा, कीट नियंत्रण एवं चूहा नियंत्रण में होने वाली सहायता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के पश्चात प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुधारक पांडेय ने कृषकों को मूंग एवं ढ़ैचा के बीच उपलब्ध न होने की जानकारी दी।

Thursday, 14 March 2013

नगर निकायों के लिए बनेगा कर्मचारियों का अलग कैडर


बेलसंड : बिहार सरकार ने आज कहा कि नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतों के कामकाज को
सुचारू करने के लिए इंजीनियर सहित अन्य पदाधिकारियों से लेकर सफाई कर्मी तक के लिए अलग से एक कैडर बनेगा और उसके लिए भर्तियां की जाएंगी।  नगर विकास एवं आवास मंत्री प्रेम कुमार ने विधानपरिषद में कहा कि नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत जैसे नगर निकायों में आबादी के अनुपात में पदाधिकारियों की उपलब्धता के लिए भर्तियां अगले वित्तीय वर्ष से शुरू होंगी। इसके लिए अलग से पदाधिकारियों का कैडर बनेगा। वर्तमान में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इन निकायों को कर्मचारी उपलब्ध कराए जाते हैं।  जद :यू: सदस्य बिनोद कुमार सिंह के तारांकित प्रश्न के जवाब में कुमार ने कहा कि वर्तमान में राज्य के 11 नगर निगम, 42 नगर परिषद और 88 नगर पंचायतों के लिए स्वीकृत पद
42 वर्ष पुराने हैं। आबादी के अनुपात में कर्मचारियों की जरूरत के लिए संयुक्त सचिव की अध्यक्षता में 11 सदस्ईय एक समिति गठित हुई है। यह समिति बताएगी की नगर निकायों के लिए इंजीनियर, पदाधिकारियों और सफाईकर्मियों की कितनी जरूरत होगी। अगले वित्तीय वर्ष से भर्तियां शुरू होंगी।  प्रेम कुमार ने बताया कि शहरी विकास की योजनाओं के लिए उपलब्ध राशि में से 60 प्रतिशत का व्यय हो चुका है। मार्च 2013 के अंत तक उपलब्ध राशि खर्च कर दी जाएगी।  एक अन्य प्रश्न के जवाब में कुमार ने कहा कि पटना
नगर निगम को ठोस कचरा प्रबंधन के लिए 23.09 करोड रुपए उपलब्ध कराए जा चुके हैं। तीन महीने के भीतर राशि का उपयोग कर ठोस कचरा प्रबंधन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

नगर पंचायत सभागार में कार्यशाला का आयोजन


बेलसंड। नगर पंचायत के सभागार में शिक्षा अधिकार अधिनियम-२००९ के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र झा, जिला पार्षद नीलम देवी,शिक्षाविद् अवधेश ठाकुर व छात्र प्रतिनिध कन्हैया कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया। कार्यक्रम समन्वयक कमल किशोर सिंह ने कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए शिक्षा अधिकार अधिनियम की परिभाषा बतायी। इस मौके पर प्रमुख अनिल कुमार गुप्ता,समाज सेवी केदार शर्मा,बसंती सिन्हा, प्रेम कुमार सिंह,भक्त नारायण चौधरी आदि उपस्थित थे।

कड़ी सुरक्षा के बीच मैट्रिक परीक्षा शुरू


बेलसंड। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को मैट्रिक की परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा के प्रथम दिन डीएम डा. प्रतिमा एसके वर्मा ने कई केंद्रों का निरीक्षण कर ड्यूटी पर तैनात दंडाधिकारियों व केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया।
26 परीक्षार्थी अनुपस्थित
अनुमंडल मुख्यालय स्थित तीन केन्द्रों पर बुधवार को मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम दिन कुल 1278 परीक्षार्थियों में 26 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। गुरु शरण सिंह उच्च विद्यालय में 451 में से 7, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में 390 में से 3 तथा मध्य विद्यालय बेलसंड में 437 में से 16 छात्रएं अनुपस्थित रही। परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए एसडीओ डा. विद्यानंद सिंह व डीएसपी सरयु शर्मा के नेतृत्व में दंडाधिकारी व पुलिस बल मुस्तैद थे।
बादाम व संतरा के सहारे कटा अभिभावकों का समय
मैटिक परीक्षा के दौरान केन्द्रों के बाहर अभिभावक सड़क पर पेड़ों की छाया में बैठे रहे। समय काटने के लिए कहीं पर चना-बादाम का दौर चल रहा था तो कहीं संतरा लोग खा रहे थे। परीक्षार्थी केन्द्र के अन्दर परीक्षा दे रहे थे तो कई अभिभावक राजनीतिक चर्चा में मशगुल रहे। परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्रों को लेकर अपने घर रवाना हुए।
आसान सवालों से छात्रों का बढ़ा मनोबल
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन बुधवार को पूछे गये आसान सवालों से परीक्षार्थियों का मनोबल बढ़ा है। परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकलने वाले छात्रों ने कहा कि अधिकांश सवाल  थे। परीक्षा में कुल २० प्रश्नों पूछे प्रश्न पूछे गए थे। प्रश्नों को लेकर परीक्षार्थियों से बातीचत की गई।
सभी प्रश्न उच्च स्तर के थे। अंतर्राष्टïीय आतंकवाद एवं अपने जीवन के लक्ष्य के बारे में पाराग्रााफ लिखना था। उम्मीद से कही आसान प्रश्न पूछे गये जिसका जबाव लिखने में परेशानी नहीं हुई। देव कुमार,छात्र
परीक्षा के  दौरान किसी तरह का तनाव नहीं रहा। प्रश्न पत्र पढऩे को अतिरिक्त समय मिलने से सवाल का जवाब देने में कोई जल्दबाजी नहीं की। किस सवाल को पहले और किसे बाद में लिखना है यह तय करने में आसानी हुई और अपने हिसाब से उत्तर लिखा। उम्मीद से ज्यादा बेहतर परीक्षा गई थी। तैयारी का लाभ मिला है। सभी प्रश्नों का स्तर ठीक था। गुड्डू कुमार
परीक्षा में आसान सवाल पूछे गये। इसके बावजूद विषय को विस्तार से पढऩे वाले छात्रों को सवालों का जवाब देने में कोई कठिनाई नहीं हुई। इसका परिणाम अंक पर दिखेगा। शार्टकर्ट के माध्यम से परीक्षा की तैयारी करने वालों को निश्चित तौर पर समस्या हुई होगी।
 रोहन


Tuesday, 12 March 2013

भंडारी में शिव लिंग की स्थापना


बेलसंड। भंडारी गांव में कालेश्वर महादेव की स्थापना वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई। इस पुनीत कार्य के लिए ग्रामीण रामदेव ठाकुर ने शिव मंदिर का निर्माण कराने के साथ कुंआ का भी जीर्णोद्धार कराया। मंदिर में शिव लिंग समेत बसहा व अन्य देवी देवताओं की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात शिव लिंग का रूद्राभिषेक किया गया। इस अवसर पर रात्रि में विशेष पूजन का भी आयोजन किया गया है।

त्रयम्बकं यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम...

महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब 

बेलसंड। महाशिवरात्रि के अवसर मंदिरों में मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस अवसर पर श्रद्धा और उल्लास के साथ श्रद्धालुओं ने उपवास रखा और भगवान शिव का जलाभिषेक किया। महाशिवरात्रि के दिन दमामी मठ,थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर एवं आसपास के शिवमंदिरों में श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेशंकर का जलाभिषेक किया।
अनुमंडल मुख्यालय से लगभग पांच किमी की दूरी पर लोहासी पंचायत में अवस्थित दमामी मठ स्थित बाबा ईशाननाथ पर जलाभिषेक के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। भगवान शिव के इस सिद्ध पीठ पर जलाभिषेक के लिए सुबह 3 बजे से ही श्रद्धालुओं का जमघट लग गया। मंदिर प्रशासन श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करने में दिन भर व्यस्त रहे। मंदिर के पास स्थित सरोवर में लोगों ने स्नान कर ईशाननाथ का जलाभिषेक कर मनोवांछित वर पाने के लिए प्रार्थना की। कई एकड़ में  फैले मंदिर परिसर में इस अवसर पर हर बार की तरह मेला लगा हुआ है।
 थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर में प्रत्येक वर्ष के भांति इस बार भी हजारों शिवभक्तों ने मंदिर में पूजा अर्जना की। इस अवसर पर मेले का आयोजन किया गया।
महाशिवरात्रि : ...और दूल्हा बन कर आए भोले दानी
निकली शिव जी की बरात, देवी-देवता, राक्षस, भूत-प्रेत व बेताल बने बराती, फूलों की वर्षा कर लोगों ने किया स्वागत, विवाह गीत से गूंज उठा थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर रविवार को भगवान शंकर व मां गौरी की विवाहोत्सव के रंग में रंग गयी। इस अवसर पर बैंड बाजा के साथ शिवजी की बारात निकली। भक्ति गीतों के साथ निकली शिवजी की बारात के मनोहारी छटा से इलाका भक्तिमय बना रहा। बाबा मनोकामना नाथ मंदिर से निकली यह बारात रजिस्ट्री चौक, कोठी चौक, महावीर स्थान, कदम चौक होते हुए शिव मंदिर लौट गई। जहां परंपरागत ढ़ंग से विधि विधान के साथ भगवान शिव व मां गौरी की शादी की रस्म शुरू हुई। इस दौरान मंदिर में मंगलाचरण व सोहर की गूंज रही। महाशिवरात्रि के अवसर पर बेलसंड शहर में आस्था व भक्ति का अलौकिक दृश्य दिखा। अहले सुबह से ही थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर से परंपरा का निर्वहन करते इस साल भी शिव जी की बारात निकली और विवाह देखने को मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। दोपहर बाद भूत-बेताल व देवताओं के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी। बाबा भोले शंकर की बारात की विशाल झांकी के स्वागत में शहर के लोग आस्था के साथ भक्ति के रंग में रंगे दिखे। बारात में सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रम्हा, सृष्टि पालक भगवान विष्णु, एरावत पर सवार देवराज इन्द्र, धर्मराज के साथ सबके कर्मो का हिसाब-किताब देखते भगवान चित्रगुप्त, वीणा बजाते महर्षि नारद, भूत-प्रेत के साथ भैंस पर सवार यमराज तथा नंदी पर सवार सृष्टि के संहारक महादेव के स्वरूपों से अभिभूत भक्तों ने हर-हर महादेव के जयघोष से अपनी आस्था प्रकट की। बारात जिस इलाके से गुजरी, थोड़ी देर के लिए लोगों को प्रभु के साक्षात दर्शन होने का अहसास करा गयी। ढोल बाजों व हर हर महादेव के जयघोष के साथ शहर भ्रमण को निकले बारात पर शहरवासियों ने पुष्प वर्षा कर भक्ति का मंजर दिखाया। अपने छत से श्रद्धालु शिव के बारात पर पुष्प वर्षा कर रहे थे। सड़क के दोनों ओर कतारबद्ध लोगों ने बारात का स्वागत व देवताओं की पूजा अर्चना की। देवी-देवताओं के रूप में सजी झांकी आकर्षण का केंद्र बना रहा। देर रात मंदिर में बाबा भोले शंकर व माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ। शिव विवाह देखने के लिए ग्रामीण क्षेत्र से आये श्रद्धालुओं की भीड़ से थाना परिसर छोटा पड़ गया है। शोभा यात्रा निकलने से पूर्व सभी बरातियों को खाना खिलाया गया।
प्रशासन पूरी तरह रहीं चौकस
माओवादियों का इलाका होने के कारण जगह-जगह पुलिस की चौकस व्यवस्था थी। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन ने पूरी व्यवस्था से आगे से कर रखीं थी। शिव शंकर के बारात के साथ काफी संख्या में पुलिसकर्मी  एवं शहर के गणमान्य लोग चल रहे थे।
सभी संप्रदायों का भरपूर सहयोग
महाशिवरात्रि के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग भी शिव शंकर के बाराती में दिखे।

Sunday, 10 March 2013

लापता चार नाबालिग परिजनों के हवाले

बेलसंड :सुखी गांव से लापता चार नाबालिग बच्चे की तलाश कर पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया है। सूचना के अनुसार सुधीर कुमार उम्र 9 वर्ष पिता शंकर बैठा, पप्पू (11 वर्ष) पिता सुरेश बैठा, बजरंग कुमार (10 वर्ष) पिता सत्य नारायण बैठा, अरुण कुमार (11 वर्ष), राज कुमार बैठा, शुक्रवार को तटबंध पर जुआ खेल रहा था। उसकी हरकत को देख शंकर बैठा ने बच्चों को डाट कर काम करने चला गया। शाम तक बच्चों के घर नहीं पहुंचने पर चिंतित परिजन खोजबीन की। पता नहीं चलने पर सूचना थाना को दी। थाना अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने सअनि बच्चा नट को जांच की जिम्मेवारी सौंपी। बच्चा नट पुलिस के साथ संभावित स्थानों पर जांच की। इस क्रम में सोनपुरवा भाट्टाडील चौर में बच्चे बागमती तटबंध पर दिखे। बच्चों ने बताया कि शंकर द्वारा जुआ खेलते देख लेने से मारपीट के डर से चारो भाग निकला। बाद में घर का रास्ता भुल गया।

सहस्त्र चंडी महायज्ञ की तैयारी जोरों पर

बेलसंड : अनुमंडल क्षेत्र के ढ़ांगर-मदनपुर में 11 से 20 अप्रैल तक आयोजित होने वाले सहस्त्र चंडी महायज्ञ को लेकर तैयारी युद्धस्तर पर जारी है। इस यज्ञ के लिए औघड़ राम नारायण दास जी लगातार यज्ञस्थल पर कैंप किए हुए है। उनकी देखरेख में यज्ञ के सफल संचालन के लिए आयोजन समिति का गठन कर कार्यकर्ताओं के बीच कार्य की जिम्मेवारी सौंप दी गई है। इस यज्ञ को लेकर ग्रामवासियों में काफी उत्साह है। यज्ञ को सफल बनाने के लिए बनारस हिन्दी विश्वविद्यालय के वेद विभागाध्यक्ष पंडित दुर्गानंद झा ने आचार्य पद ग्रहण करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। प्रधान मंडप पर 51 वैदिक ब्राव0161ाणों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ भगवती के सहस्त्र आवृति का पाठ एवं जाप किया जाएगा। वेदपाठी ब्राव0161ाण चारों दिशाओं में स्थित मंडप में अहर्निश चारो वेदों का पाठ करेंगे।

शिविर आयोजित

बेलसंड: भूमि विवाद के निपटारे के लिए शनिवार को थाना परिसर में विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में अंचल अधिकारी दिनेश प्रसाद सिन्हा व थाना अध्यक्ष संतोष शर्मा की उपस्थिति में कंसार के मो. अलाउद्दीन ने जमीन संबंधी विवाद के निपटारे हेतु आवेदन दिया। आवेदन के आलोक में अंचल अधिकारी ने दोनों पक्षों के विरुद्ध सूचना निर्गत करते हुए अगले शनिवार को उपस्थित होने का आदेश दिया।

Friday, 8 March 2013

नगर में बनेगा हाईटेक बस स्टैंड !

बेलसंड। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो बेलसंड नगर पंचायत के लोगों व यहां सड़क पर खड़े होकर बसों का इंतजार करने वाले मुसाफिरों को आधुनिक सुविधाओं से लैस बस स्टैंड उपल्बध होने की उम्मीद दिख रही है। बेलसंड से निकलकर रघुवंश प्रसाद,वृषिण पटेल सरीखे कद्दावर नेता केंद्रीय एवं राज्य सरकार के मंत्री बने लेकिन आज भी बेलसंड नगर पंचायत में एक अदद बस स्टैंड की तलाश है। नगर में नई सरकार के गठन के बाद से लोगों में एक उम्मीद की किरण दिखने लगी है। नए बस स्टैंड के लिए खुद बेलसंड चेयरमैन ने कमान संभाल रखी है। कुछ दिनों पहले इसके लिए जमीन देखने का काम शुरू हो गया। नगर पंचायत सूत्रों की मानें तो इलाके के लोगों की मांग को देखते हुए बेलसंड चेयरमैन ने खुद मौके पर मुआयना करके डूमरिया के पास भूमि पर बस स्टैंड बनाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। अब इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी। बस स्टैंड बनने से शहर में लोगों को सभी प्रकार की सुविधाएं मिलनी शुरू हो जायेंगी। यहां यह गौरतलब है कि बेलसंड में बस स्टैंड की सुविधा न होने के कारण अब तक जहां कदम चौक, मनहा चौक, रजिस्ट्री चौक, कोठी चौक मार्गों पर ही सवारियां खड़ी होकर बसों के आने-जाने का इंतजार करती थी जिसमें मार्गों पर अव्यवस्था का आलम भी रहता था। नगर पंचायत के रेवेन्यू में होगी बढ़ोत्तरी नगर पंचायत में बस स्टैंड बनना नगर पंचायत प्रशासन के लिए फायदे का सौदा होगा। बसों के स्टैंड में खड़े होने से एक जगह रेवेन्यू वसूली में मदद मिलेगी,क्योंकि बस स्टैंड में बसों का आना अनिवार्य होगा। इससे दो तरह के टैक्सों का फायदा होगा। एक बैरियर के माध्यम से नगर प्रवेश शुल्क और दूसरी तरफ बस स्टैंड में बसेां के खड़े करने से होगा फायदा। मार्केट का भी है विकल्प नगर प्रशासन अगर चाहे तो इस बस स्टैंड को मार्केट से जोड़कर देखें तो इसके और फायदे हैं। नगर प्रशासन गोलाकार बस स्टैंड का निर्माण कराके इसके चारों तरफ मार्केट का निर्माण करें तो मार्केट से भी आय होगी और नगर पंचायत मालामाल हो जाएगा। जाम की समस्या से मिलेगी निजात शहर में एक अदद बस स्टैंड की तलाश में बस ऑनर भी है क्योंकि बस स्टैंड के अभाव में वे अपने बसों को सड़कों के किनारे पार्क कर देते हैं,जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रजिस्ट्री चौक, महावीर स्थान, कोठी चौक के पास बसें शाम को जमघट के रूप में खड़े हो जाते हैं। यह सुरक्षा के दृष्टिï से भी ठीक नहीं है। थाना होने के बाद भी वाहनों को जहां-तहां और बेतरतीब खड़े रखने में किसी को खौफ नहीं है। वहां न तो बसों को व्यवस्थित खड़ा किया जाता है और न ही दोपहिया व ऑटो चालक अपने वाहन ठीक से खड़े करते हैं। इस अव्यवस्था से यात्रियों को निकलने में भारी फजीहत का सामना करना पड़ता है। शहर में बस स्टैंड बन जाने से यात्रियों एवं वाहन मालिकों को इससे छुटकारा मिल जाएगा। ऑटो चालकों की कटेगी चांदी डुमरिया में बस स्टैंड बनने से ऑटों चालकों की चांदी कटेगी। सवारियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए ऑटों ही सवोत्तम विकल्प रहेगा। इससे शहर में ऑटों बढ़ेंगे और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। कुछ भी कहिए जनता-प्रशासन दोनों के लिए यह बस स्टैंड एक अच्छा सौगात लेकर आने वाला है। क्या कहते हैं चेयरमैन बेलसंड के लोगों को आजादी के बाद से ही एक बस स्टैंड के तलाश थी जिसको लेकर नगर पंचायत प्रशासन गंभीर है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो वह दिन दूर नहीं जब बेलसंड में बस स्टैंड होगा। इससे कई फायदे होंगे लोगों को बसों के लिए अलग-अलग जगहों पर भटकना नहीं पड़ेगा। एक जगह खड़ेे होकर वह बस में चढ़ सकते हैं। बस चालक भी मनमानी नहीं कर पाएंगे।

Thursday, 7 March 2013

महिलाओं ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया

बेलसंड। सीता की भूमि की अबलाएं अब न केवल सबला बन चुकी है, बल्कि अपने मजबूत इरादों की बदौलत पुरुषों से काफी आगे निकल चुकी है। सीतामढ़ी की महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का परचम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लहराया है। लेखिका आशा प्रभात : हिंदी उर्दू की प्रख्यात लेखिका आशा प्रभात ने अपनी लेखनी की बदौलत न केवल खुद को काव्य जगत में स्थापित किया हैए बल्कि अपनी रचनाओं के जरिए पाकिस्तान, बंगला देश समेत इंग्लैंड में धूम मचा दी है। रक्सौल में जन्मीं और सीतामढ़ी शहर के कोट बाजार मुहल्ले में वह गृहस्थी के साथ साहित्य साधना कर लगातार कामयाबी का कीर्तिमान रच मां जानकी की जन्मभूमि को गौरवान्वित कर रही है। आशा की पहली कृति दरीचे नामक काव्य संग्रह के रूप में वर्ष 1990 में प्रकाशित हुयी। उसके बाद धुंध में उगा पेड़ नामक उपन्यास प्रकाशित हुई। यह उपन्यास हिंदी व उर्दू दोनों भाषाओं में प्रकाशित हो कर कामयाबी की राह आसान कर दी। उनकी एक कहानी एक्वैरियम को साहित्य भाषा अकादमी ने 22 भाषाओं में अनुवाद के लिए अनुबंधित किया है। उन्हें बिहार राष्ट्रभाषा परिषद द्वारा साहित्य सेवा सम्मानए बिहार उर्दू अकादमी द्वारा खसूसी सम्मान, एबीआई द्वारा वर्ष 1999 में वुमेन आफ द इयर अवार्ड, प्रेमचंद्र सम्मान, दिनकर सम्मान व उर्दू दोस्त सम्मान से नवाजा जा चुका है। एनआरआई आशा खेमका : सीतामढ़ी की आशा खेमका ब्रिटेन में समाज सेवा का अलख जगा रही है। बहुत कम समय में आशा ने ब्रिटेन में अपने नाम का डंका बजवाया है। अभी हाल में ही ब्रिटिश सरकार ने उन्हें प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा है। यूनिसेफ बाला ललिता : महिला समाख्या सीतामढ़ी की खोज जिसे बाद में यूनिसेफ बाला के नाम से पूरे विश्व ने जाना। एक निरक्षर गांव में महादलित परिवार में जन्मी ललिता महिला समाख्या सीतामढ़ी के सान्निध्य में न केवल अपनी शिक्षा पूरी की बल्कि आज वह शिक्षक बन कर शिक्षा का अलख जगा रही है। साथ ही गांव की बालिकाओं को मार्शल आर्ट का हुनर सीखा कर नारी सशक्तीकरण का अलख जगाने के अभियान में लगी है। ललिता का जन्म जिले के सोनबरसा प्रखंड अंर्तगत खाप-खोपराहा पंचायत के महादलित टोले खाप गांव में एक बेहद गरीब परिवार में हुई थी। महिला समाख्या के संपर्क में आने के बाद ललिता पढऩे लगी। ललिता की साधना रंग लायी और वर्ष 2000 में वह इंटरनेशनल गर्ल बन कर उभरी। ललिता की तस्वीर व निरक्षर गांव की एक मात्र लड़की के शिक्षा प्राप्त करने की खबर को यूनिसेफ ने अपनी पुस्तक विश्व में बच्चों की स्थिति में जगह दी। ललिता की तस्वीर पुस्तक के आवरण पृष्ठ पर छपी। विकलांगों की दीदी प्रभावती : विकलांगों की दीदी के नाम से जाने जानी वाली प्रभावती ने अपना जीवन ही विकलांग बच्चों के प्रति समर्पित कर दिया है। दो दशक पूर्व डुमरा में सवरेदय विकलांग विद्यालय की स्थापना कर प्रभावती विकलांग बच्चों का भविष्य संवारने में लगी हुई है। प्रभावती ने विकलांग स्कूल की स्थापना के लिए न केवल अपने जेवर बेच डाले बल्कि अपनी गृहस्थी को भी त्याग दिया। वह आज अपना घर परिवार छोड़ कर विकलांगों का जीवन संवारने में लगी हुई है। रून्नीसैदपुर विधायक गुड्डी चौधरी : विधानसभा में प्रश्नों की बौछार कर अपनी ही सरकार को कटघरे में कर हक की बात करना कोई श्रीमति चौधरी से सीखें। बेलसंड विधायक सुनीता सिंह : अपने अच्छे कार्यों के लिए जनता के बीच लोकप्रिय श्रीमती चौहान ने विधानसभा में अपने क्षेत्र में कार्यों के बराबर आवाज उठाई। कन्या विद्याधान हो या अत्योदय योजना की बात हों। हर जगह जनता की बात कर जनता के दिलों में घर करने वाली विधायिका महिलाओं की आवाज बन कर उभरी है।

गरिमा को समझाना मानवाधिकार

बेलसंड/रीगा। अपर पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मानवीय गुणों को एक दूसरे के प्रति सोच रखना तथा संविधान व समाजिक गुणों का पालन ही मानावाधिकार है। सबसे ज्यादा मानवाधिकार का हनन पुलिस द्वारा ही होता है। पुलिस को संवेदनशील होना होगा। स्थानीय मिल क्लब में नागरिक मंच व गांव विकास मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने कही। उन्होंने कहा कि मानव के सम्मान व गरिमा को समझाना मानवाधिकार है। उन्होंने आजादी के पूर्व पुलिस को राजा का पुलिस तथा आजादी के बाद जनता की पुलिस की तरह नहीं रहने पर दुख प्रकट करते हुए इसे आजादी के 70 साल बाद भी पुलिसिया चरित्र को बदलने की जरूरत बतायी। अपर पुलिस महानिदेशक श्री पांडेय ने यूरोप के देशों में पुलिस व्यवस्था की तारीफ करते हुए भारत में अभी तक पुलिसिया संस्कृत नहीं बदलने में हो रही दिक्कतों को भी बारीकी से बताया। उन्होंने समाज में 90 प्रतिशत लोगों को इमनदार बताया। संगोष्ठी में मानवाधिकार व पुलिस विषय पर चर्चा की गई। बताया कि दुनिया की तरह अपने देश एवं प्रदेश में मानवाधिकार का कानून बना है। और इसके लिए आयोग है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नागेन्द्र प्रसाद सिंह करते मानवाधिकार व पुलिस विषय पर विस्तार से चर्चा की।

भाजपा कार्यसमिति के गठन में मनमानी पर रोष

बेलसंड। भाजपा के सक्रिय सदस्यों का जिला कार्यसमिति के गठन में मनमानी को लेकर आक्रोश जारी है। डा. जीके झा ने आवास पर बैठक में भाग्य नारायण शर्मा ने प्रदेश नेतृत्व से हस्तक्षेप कर मामले को सलटाने का अनुरोध किया है। साथ ही कार्य समिति के पुनर्गठन होने तक वर्तमान कार्यसमिति के बहिष्कार की भी घोषणा की है। बैठक में कार्य समिति के गठन में प्रदेश के निर्देश को दरकिनार करते हुए सांसद रमा देवी समेत पूर्व जिला अध्यक्षों से कोई सलाह नहीं ली गई। मनोनयन के बाद उमाशंकर पांडेय व भाग्य नारायण शर्मा को पदमुक्त करने, कार्यसमिति में बेलसंड विधान सभा क्षेत्र से एक भी कार्यकर्ता को पदाधिकारी न बनाने, कार्यसमिति में गैर सक्रिय सदस्यों को शामिल करने को लेकर नेताओं में रोष है। बैठक में पार्टी संगठन में सुधार होने तक कार्यक्रम के बहिष्कार का निर्णय लिया गया। मौके पर सुनील कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, जनार्दन प्रसाद गुप्ता, संदीप कुमार राय, धीरज कुमार, कामोद पटेल, मो. मेहबुब आलम, साकेत कुमार सिंह, राज किशोर मिश्र, घनश्याम साह, तेतरी देवी, उषा किरण, लाल चौधरी, सहदेव पासवान, विनोद राम आदि मौजूद थे।

ध्वस्त हो रही पानी टंकी को चालू करने की कवायद

बेलसंड। अनुमंडल कार्यालय नजदीक स्थापित विशालकाय पानी टंकी ध्वस्त होने के कगार पर है। पीएचईडी की लापरवाही के कारण करीब एक दशक से निर्मित पानी टंकी से आज एक बूंद पानी नहीं टपक रहा। लाखों रुपये की लागत से इस टंकी का निर्माण कराया गया था, जो आज कई वर्षों से लोगों का मुंह चिढ़ा रहा है। एक समय पूरे शहर में इस पानी टंकी से पानी सप्लाई की जाती थी, लेकिन अब इस पानी टंकी से पानी सप्लाई नहीं होती है। राज्य में नई सरकार बनने के बाद भी इस पानी टंकी से पानी की सप्लाई शुरू नहीं हो पाई। इसके पीछे स्थानीय प्रशासन भी कम जिम्मेवार नहीं है। लेकिन बेलसंड नगर पंचायत में नई सरकार के गठन के बाद से नगर अध्यक्ष ने इस पानी टंकी को ठीक करा कर शहर में पेयजल आपूर्ति कराने का प्रयास शुरू कर दिया था। इ स बाबत नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र झा ने कहा कि हमारी सरकार की एक राय पानी टंकी को लेकर है। इसकी कवायद शुरू हो गई है। शहरी विकास मंत्री ने पानी टंकी को फिर से चालू करने की हरी झंडी दे दी है,इस पर कार्य चालू है। स्थानीय प्रशासन से भी भरपूर मदद मिल रहा है। अगर इस टंकी को चालू कर दिया जाता, तो शहर की आधी आबादी को पानी की समस्या से मुक्ति मिल जाती।

लिच्छवी एक्सप्रेस का परिचालन 15 से

बेलसंड: सीतामढ़ी को देश की राजधानी दिल्ली से जोड़ने वाली एक मात्र सीतामढ़ी - नई दिल्ली लिच्छवी एक्सप्रेस का परिचालन आगामी 15 मार्च से शुरू होगा। इसके साथ ही यहां के लोगों की परेशानी कम होगी। लिच्छवी का परिचालन दिसंबर से ही बंद है। जनवरी में यह समस्तीपुर से खुल रही थी। बाद में कोहरों के चलते इस का परिचालन रद कर दिया गया। वहीं 17 फरवरी से परिचालन शुरू कराने की बात कहीं गई। लेकिन फरवरी में इसके परिचालन की मियाद बढ़ा कर 17 मार्च कर दी गई थी। इसी बीच आम जनता के बीच उठ रहे सवालों के बाद रेलवे ने दो दिन पूर्व 15 मार्च से सीतामढ़ी से लिच्छवी का परिचालन शुरू कराने की घोषणा की है। इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर अनिल कुमार राय ने दी है।

Wednesday, 6 March 2013

महिला दिवस पर जागरुकता शिविर

बेलसंड/रीगा: अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्थानीय पीएचसी में सेव द चिल्ड्रन के सहयोग से स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए 8 मार्च को कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में पोस्टर लगाकर व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया जायेगा। स्वास्थ्य प्रबंधक अरुण कुमार प्रशांत ने बताया कि उक्त कार्यक्रम सभी स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर भी आयोजित होंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम डा. प्रतिभा एसके वर्मा, सीएस डा. ओम प्रकाश पंजियार द्वारा हरि झंडी दिखाकर किया जायेगा।

शहरी इलाकों की नए सिरे से व्यवस्थित बिजली व्यवस्था

बेलसंड। 71 शहरी इलाकों की विद्युत व्यवस्था को नये सिरे से व्यवस्थित किया जाएगा। अभी तक बिजली की पुरानी संरचना पर ही काम चलाया जा रहा है। विधान परिषद में बुधवार को विभागीय अनुदान मांग पर पेश कटौती प्रस्ताव पर हुई बहस के बाद जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार मिशन 2015 तथा 2020 पर काम कर रही है। ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने करबिगहिया में पांच पांच मेगावाट की तीन यूनिट स्थापित थी। इनसे राजभवन, विधानसभा, रेलवे स्टेशन समेत तमाम स्थानों पर विद्युत आपूर्ति होती थी। शहरीकरण हुआ, आबादी बढ़ी लेकिन बिजली की अधिसंरचना में बदलाव नहीं हुआ। पुरानी संरचना पर ही काम चलाया जा रहा है। सरकार ने पूरी व्यवस्था की नये सिरे से नवीकरण की योजना तैयार की है। विपक्ष पर कटाक्ष करते हुये यादव ने कहा कि पिछली सरकार लालटेन की थी। बिजली और लालटेन परस्पर विरोधी है। जाहिर है कि पिछली सरकार में बिजली क्षेत्र में कोई काम ही नहीं हुआ। बिजली आवश्यकता लगातार बढ़ती गयी और हम वहीं के वहीं खड़े रहे। अब सरकार मिशन 2015 व मिशन 2020 पर काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने वादा किया है कि 2015 तक बिजली के मामले में हम आत्मनिर्भर हो जाएंगे। इस मिशन पर छह हजार करोड़ खर्च किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि 2020 तक हम अपनी आवश्यकता से ज्यादा बिजली उत्पादित करेंगे। इसके लिए सोलह हजार करोड़ की आवश्यकता होगी। वर्ष 2015 तक हमारा लक्ष्य 5300 मेगावाट बिजली उत्पादन का है। आज मांग 2000 मेगावाट की है। उस समय तक इसके 3500 मेगावाट तक पहुंच जाने की उम्मीद है। वर्ष 2020 में 17-18 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य है। इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं।

Monday, 4 March 2013

462 में 9 छात्र ही मिले उपस्थित

बेलसंड। शिक्षा में सुधार की कवायद शिक्षकों की मनमानी से बदतर स्थिति में पहुंचती जा रही है। वहीं मध्याह्न् भोजन में लूट जारी है। मध्याह्न् भोजन बना नही, लेकिन रजिस्टर में मेनू के अनुसार बना दर्शाया गया है। इसका खुलासा शनिवार को बीडीओ के निरीक्षण में हुआ है। बीडीओ अनवार अहमद ने कन्हौली गजपति मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में काफी अनियमितता पायी गई। उन्होंने बताया कि उक्त विद्यालय के खिलाफ लगातार अनियमितता की शिकायत मिल रही थी,। जिसके आलोक में उन्होंने विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय में पदस्थापित छह शिक्षकों में मात्र तीन ही उपस्थित थे। तीन बिना कारण बताए अनुपस्थित पाए गए। विद्यालय में नामांकित 462 छात्र में दिन के एक बजे मात्र 9 छात्र उपस्थित थे। उपस्थिति पंजी का जांच करने के बाद कुल उपस्थित छात्रों की संख्या 290 पायी गई। मध्याह्न् भोजन पंजी का निरीक्षण किया गया, तो पंजी में भी 290 छात्रों की उपस्थिति दर्शाया गया था और साथ ही मेनू के अनुसार खाना भी बना हुआ दर्शाया गया था। जबकि मध्याह्न् भोजन बनाया ही नहीं गया था। इस अनियमितता के लिए विभाग को कार्रवाई हेतु लिखा गया है।

जांच शिविर का आयोजन

बेलसंड: प्रखंड के मध्य विद्यालय सिरोपट्टी में लक्ष्मणा आई हास्पीटल मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन डुमरा-नुनौरा पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज कुमार सिंह ने किया। शिविर में गांवों से आए 282 मरीजों का नेत्र परिक्षण किया गया। जिसमें 73 मरीजों को मोतियाविन्द के आपरेशन के लिए लक्ष्मण आई हास्पीटल रेफर किया गया। अस्पताल के निदेशक ठाकुर धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि यह अस्पताल बेलसंड प्रखंड के पूर्व मुखिया स्व. लक्ष्मण प्रसाद सिंह की स्मृति में स्थापित किया गया है। जहां क्षेत्र के लोगों को प्रथम प्राथमिकता दी जाती है। सभी मरीजों को नि:शुल्क लेंस लगा कर आपेरशन किया जाएगा तथा दवा चश्मा, भोजन व यातायात व्यवस्था भी नि:शुल्क उपलब्ध करायी जाएगी। शिविर में समाजिक कार्यकर्ता नंद कुमार सिंह, गिरीश नंदन सिंह, बालेश्वर शर्मा, लाल बाबू सहनी, नन्दू महतो, कृष्ण नंदन सिंह, मुन्ना सिंह, राम बाबू सिंह, नागा सिंह, अमित कुमार सिंह, उमाशंकर साह मौजूद थे।

Saturday, 2 March 2013

नगर को मिलेगी चकाचक बिजली

तार बदलने की तैयारी बेलसंड। नगर के विभिन्न क्षेत्रों में लगे जर्जर विद्युत तार से जल्द ही निजात मिलेगी। इस कार्य के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब बिजली के तारों की बदलने की तैयारी शुरू हो गई है। बेलसंड नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि शहर के ज्यादातर हिस्से में लगे तार कई साल से नहीं बदलने से बिजली फाल्ट की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ रहा था। इसी को लेकर स्थानीय विधायक से इसके बारे में बात की गई तो उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन से बात की। जिला प्रशासन ने नगर पंचायत के तारों को बदलने के डेटा तैयार करने की बात कहीं गई। नगर पंचायत ने इसके लिए बैठक होगी। जिला प्रशसन से तार की डिलेवरी हो गई है। अब स्थानीय स्तर पर तार बदलने की तैयारी शुरू हो जाएगी। सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि शहर के जर्जर तार बदले जायेंगे। साथ ही शहर के अन्य भागों में भी लगे जर्जर तार को चिन्हित कर प्राक्कलन जल्द ही तैयार किया जायेगा। गर्मी में होने वाली बिजली की संभावित किल्लत से निपटने के लिए लाइनों को अपडेट करेगा। इसके अलावा जर्जर हाल ट्रांसफार्मर को भी दुरुस्त कराया जाएगा। बिजली विभाग के एसडीओ ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गर्मी के दस्तक देने के साथ ही बिजली की किल्लत ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। तारों को बदलने का काम शीघ्र शुरू किया जाएगाए ताकि गर्मी में ओवर लोडिंग की वजह से तार टूटने और ट्रांसफॉर्मर के फुंकने का खतरा न हो। इसके साथ ही बिजली की सप्लाई भी पर्याप्त मात्रा में मिलेगी। नगर क्षेत्र की अधिकांश लोग कटिया डालकर बिजली चोरी करते हैं। इससे चिंगारी निकलती है और तार गलने लगती हैं। शहर में सबसे ज्यादा बिजली के तार खराब होने की घटनाएं नगर क्षेत्र में ही होती हैं। इसके अलावा नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि नगर में बेहतर रोशनी के लिए नगर पंचायत में कुछ चिह्ति जगहों पर वैपर लाइट लगाने का भी कार्य शुरू हो जाएगा। नगर में वैपर लाईट लगने के बाद शहर पूरी तरह रोशन हो जाएगा। कई इलाके ऐसे हैं जहां रात से रात में गुजरना लोगों के लिए मुश्किल होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार से शहर में वैपर लाईट लगाने की मांग की गई थी इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने नगर पंचायत में वैपर लाइट लगाने की स्वीकृति दे दी गई है। बेलसंड को ब्लाग को उन्होंने बताया कि कुछ ही दिनों में शहर रोशन मिलेगा। व्यवसायियों को व्यवसाय करने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। बुर्जुगों को भी रात में चलने-फिरने में दिक्कत नहीं होगी।