Thursday 10 January 2013

बेलसंड। देश की बेटी 'दामिनी' को इंसाफ दिलाने व बिहार की बेटी 'दामिनी' को इंसाफ के साथ जिंदगी बचाने के लिए गुरूवार को महिला संगठनों ने एक बार फिर हुंकार भरी। महिला समाख्या सोसाएटी के तत्वावधान में मौन जुलूस निकाल कर महिलाओं ने देश में तेजी से बढ़ रहीं बलात्कार व छेड़खानी जैसे मामले के विरोध में पोस्टर - बैनर के माध्यम से आवाज उठायी। अनुमंडल मुख्यालय से निकली महिलाओं की जुलूस नगर के मुख्य पथों से गुजरते हुए इंसाफ की आवाज बुलंद करती गई। 'बलात्कारी बाप, बेटा भाई या पति हो कानून सजा दे या नहीं दे हम महिलाएं अवश्य देंगी, दामिनी को इंसाफ दो। होगा भारत का गुणगान, जब होगा मां बहन व बेटी का सम्मान आदि नारे लिखे पोस्टर - बैनर के साथ निकली यह जुलूस नगर पंचायत के कोठी चौक, कदम चौक, रजिस्ट्री चौक, थाना चौक होते हुए प्रखंड कार्यालय तक पहुंची। इस दौरान महिलाओं ने दिल्ली व राजस्थान गैंगरेप के आरोपियों को फांसी देने की मांग की। जुलूस का नेतृत्व महिला समाख्या की सहयोगी चंदा कुमारी, वीणा कुमारी, रंजू कुमारी व संगीता कुमारी ने किया।

No comments:

Post a Comment